• English
  • Login / Register

किआ सिरोस ईवी भारत में 2026 में हो सकती है लॉन्च

प्रकाशित: दिसंबर 20, 2024 06:41 pm । सोनूकिया सिरोस

  • 171 Views
  • Write a कमेंट

किआ सिरोस ईवी की टक्कर टाटा नेक्सन ईवी और महिंद्रा एक्सयूवी400 ईवी से रहेगी, और इसकी फुल चार्ज में रेंज करीब 400 किलोमीटर हो सकती है

Kia Syros EV India Launch Could Happen In 2026

  • सिरोस ईवी को रेगुलर सिरोस वाले रेनफोर्स्ड के1 प्लेटफार्म पर तैयार किया जा सकता है।

  • इसमें कुछ ईवी स्पेसिफिक अपडेट जैसे नया बंपर और स्पेसिफिक बैजिंग दी जा सकती है।

  • केबिन में डैशबोर्ड लेआउट रेगुलर मॉडल जैसा होगा, हालांकि ईवी स्पेसिफिक अपडेट दिए जा सकते हैं।

  • इसमें ड्यूल 12.3-इंच स्क्रीन, पैनोरमिक सनरूफ, और लेवल 2 एडीएएस जैसे फीचर दिए जा सकते हैं।

  • इसकी कीमत 15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है।

हाल ही में किआ सिरोस आईसीई वर्जन से पर्दा उठा है। सिरोस एसयूवी को रेनफोर्स्ड के1 प्लेटफार्म पर तैयार किया गया है और इसे कंपनी के लाइनअप में किआ सोनेटकिआ सेल्टोस के बीच पोजिशन किया गया है। अब जानकारी मिली है कि कंपनी किआ सिरोस का इलेक्ट्रिक वर्जन भी उतार सकती है, जिसे 2026 में पेश किया जा सकता है।

किआ सिरोस ईवी डिजाइन

Kia Syros

सिरोस ईवी को आईसीई वर्जन की तरह रेनफोर्स्ड के1 प्लेटफार्म पर तैयार किया जा सकता है। इसका डिजाइन आईसीई वर्जन जैसा ही हो सकता है, हालांकि इसमें कुछ ईवी स्पेसिफिक अपडेट किए जा सकते हैं, जिनमें नया बंपर आदि शामिल होंगे। इसमें आईसीई पावर्ड सिरोस की तरह वर्टिकल स्टेक्ड 3-पोड एलईडी हेडलाइट, एलईडी डीआरएल, और पतले एल शेप्ड एलईडी टेल लाइट मिलना जारी रह सकते हैं।

सिरोस ईवी का केबिन और डैशबोर्ड लेआउट आईसीई वर्जन जैसा हो सकता है। हालांकि इसमें आईसीई वर्जन से अलग कलर की अपहोल्स्ट्री दी जा सकती है।

यह भी पढ़ें: किआ सिरोस के वेरिएंट वाइज इंजन-ट्रांसमिशन और कलर ऑप्शन की जानकारी आई सामने

किआ सिरोस ईवी फीचर और सेफ्टी

इलेक्ट्रिक सिरोस में आईसीई वर्जन वाले फीचर दिए जा सकते हैं, जिनमें ड्यूल 12.3-इंच स्क्रीन (एक इंफोटेनमेंट और एक ड्राइवर डिस्प्ले), क्लाइमेट कंट्रोल के लिए 5-इंच स्क्रीन, और 4 तरह से पावर एडजस्ट होने वाली ड्राइव सीट शामिल है।

इसमें 64 कलर एम्बिएंट लाइटिंग, वेंटिलेटेड फ्रंट और रियर सीटें, वायरलेस फोन चार्जर, पैनोरमिक सनरूफ, और 8-स्पीकर हरमन कार्डन साउंड सिस्टम जैसे फीचर भी मिल सकते हैं। चूंकि ये एक इलेक्ट्रिक कार है, ऐसे में सिरोस ईवी में वी2एल (व्हीकल-टू-लोड) फंक्शनेलिटी भी मिल सकती है, जिससे आप कार की बैटरी से दूसरे एक्सटर्नल डिवाइस को पावर सप्लाई कर सकेंगे।

पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इसमें 6 एयरबैग, 360 डिग्री कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), और लेवल 2 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) जैसे सेफ्टी फीचर मिलेंगे।

किआ सिरोस ईवी बैटरी पैक और रेंज

किआ मोटर्स ने सिरोस ईवी के बैटरी पैक और इलेक्ट्रिक मोटर स्पेसिफिकेशन की जानकारी अभी साझा नहीं की है। हमारा मानना है कि इसकी फुल चार्ज में रेंज करीब 400 किलोमीटर हो सकती है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अंतरराष्ट्रीय मार्केट में उपलब्ध हुंडई इंस्टर ईवी भी सिरोस वाले प्लेटफार्म पर बनी है। हुंडई ईवी में 42 केडब्यूएच और 49 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक का ऑप्शन दिया गया है, और इसकी डब्ल्यूएलटीपी सर्टिफाइड रेंज 355 किलोमीटर तक है।

किआ सिरोस ईवी प्राइस और कंपेरिजन

किआ सिरोस ईवी की कीमत 15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। इसका मुकाबला टाटा नेक्सन ईवी और महिंद्रा एक्सयूवी400 ईवी से रहेगा।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

किया सिरोस पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

और देखें on किया सिरोस

space Image

ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

  • पॉपुलर
  • अपकमिंग
×
We need your सिटी to customize your experience