Login or Register for best CarDekho experience
Login

पिछले सप्ताह क्या रहा भारत के ऑटो सेक्टर में खास, पढ़िए टॉप कार न्यूज

प्रकाशित: अप्रैल 29, 2024 12:25 pm । सोनूमहिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ

नए अपडेट और लॉन्च के अलावा पिछले सप्ताह ग्लोबल एनकैप ने तीन मेड-इन-इंडिया कारों के क्रैश टेस्ट भी रिजल्ट जारी किए

महिन्द्रा एक्सयूवी 3एक्सओ की नई डीटेल्स से उठा पर्दा

पिछले सप्ताह महिन्द्रा ने एक्सयूवी 3एक्सओ के कई नए टीजर जारी किए, जिसमें ना केवल इंटीरियर, बल्कि माइलेज और परफॉर्मेंस की जानकारी भी सामने आई। एक्सयूवी 3एक्सओ से 29 अप्रैल 2024 को पर्दा उठेगा

नए ग्लोबल एनकैप क्रैश टेस्ट रिजल्ट जारी

पिछले सप्ताह ग्लोबल एनकैप ने तीन मेड-इन-इंडिया कार महिंद्रा बोलेरो नियो, होंडा अमेज और किया कैरेंस के क्रैश टेस्ट रिजल्ट जारी किए। बोलेरो नियो का पहली बार क्रैश टेस्ट किया गया, वहीं अमेज और कैरेंस का दूसरी बार क्रैश टेस्ट किया गया था। हमनें होंडा अमेज के नए और पुराने क्रैश टेस्ट नतीजों का कंपेरिजन भी किया है।

फोक्सवैगन टाइगन के नए जीटी वेरिएंट्स लॉन्च

फोक्सवैगन ने टाइगन एसयूवी के दो नए जीटी वेरिएंट्स: जीटी लाइन और जीटी प्लस स्पोर्ट लॉन्च किए हैं। नए जीटी वेरिएंट्स में स्मोक्ड हेडलाइटें, ब्लैक अलॉय व्हील और ऑल-ब्लैक इंटीरियर थीम दी गई है।

टोयोटा फॉर्च्यूनर लीडर एडिशन लॉन्च

टोयोटा ने फॉर्च्यूनर का नया लीडर एडिशन लॉन्च किया है, जिसमें कुछ कॉस्मेटिक अपडेट और नए सेफ्टी फीचर शामिल जोड़े गए हैं। कॉस्मेटिक अपडेट में ड्यूल-टोन इंटीरियर शेड, ब्लैक अलॉय व्हील और फ्रंट व रियर बंपर स्पॉइलर शामिल है। फॉर्च्यूनर लीडर एडिशन की कीमत का अभी खुलासा नहीं हुआ है, हालांकि यह स्टैंडर्ड वेरिएंट से महंगा हो सकता है।

हुंडई क्रेटा ईवी टाइमलाइन से उठा पर्दा

हुंडई ने भारत में अपने फ्यूचर रोडमैप की जानकारी साझा की है, इसी के साथ हुंडई ने कंफर्म किया है कि वह 2024 के आखिर तक चेन्नई प्लांट में मेड-इन-इंडिया इलेक्ट्रिक एसयूवी का प्रोडक्शन शुरू करेगी। कंपनी ने यह नहीं बताया है कि ये कौनसा मॉडल होगा, हालांकि हमारा मानना है कि ये हुंडई क्रेटा ईवी हो सकती है

जीप रैंगलर फेसलिफ्ट लॉन्च

पिछले सप्ताह जीप रैंगलर फेसलिफ्ट भारत में लॉन्च हुई। इसे कुछ डिजाइन अपडेट, ज्यादा प्रीमियम केबिन, नए फीचर और बेहतर सेफ्टी के साथ उतारा गया है। इसमें पहले की तरह 2-लीटर टर्बो-पट्रोल इंजन दिया गया है, हालांकि ऑफ-रोडिंग कैपेबिलिटी को इंप्रूव किया गया है।

बीएमडब्ल्यू आई5 लॉन्च

बीएमडब्ल्यू आई5 इलेक्ट्रिक सेडान भारत में लॉन्च हो गई है। इसे आई4 और आई7 के बीच पोजिशन किया गया है। आई5 इलेक्ट्रिक कार को भारत में इंपोर्ट करके बेचा जा रहा है और यह केवल एक टॉप मॉडल में उपलब्ध है। बीएमडब्ल्यू आई5 की फुल चार्ज में रेंज 500 किलोमीटर से ज्यादा है।

ऑडी कारों की प्राइस में होगा इजाफा

ऑडी कार की कीमत जून 2024 से बढ़ने जा रही है। कंपनी जनवरी के बाद 2024 में दूसरी बार अपनी कारों की कीमत बढ़ा रही है।

इलेक्ट्रिक जी-वैगन से उठा पर्दा

मर्सिडीज-बेंज ने इलेक्ट्रिक जी-वैगन के प्रोडक्शन-रेडी वर्जन से अंतरराष्ट्रीय मार्केट में पर्दा उठाया है। ईक्यूजी में ऑल-व्हील-ड्राइव स्टैंडर्ड दिया गया है, और इसकी डब्ल्यूएलटीपी सर्टिफाइड रेंज 473 किलोमीटर बताई गई है।

2024 एस्टन मार्टिन वेंटेज लॉन्च

एस्टन मार्टिन वेंटेज का फेसलिफ्ट वर्जन भारत में लॉन्च किया गया है। इसे अपडेट डिजाइन के साथ पेश किया गया है। 2024 वेंटेज में पहले की तरह 4-लीटर ट्विन-टर्बो वी8 पेट्रोल इंजन दिया गया है, जिसका पावर आउटपुट पहले से 100 पीएस बढ़ा है।

द्वारा प्रकाशित

सोनू

  • 134 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
Rs.38.80 - 43.87 लाख*
Rs.33.77 - 39.83 लाख*
फेसलिफ्ट
Rs.86.92 - 97.84 लाख*
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत