पिछले सप्ताह क्या कुछ रहा ऑटो सेक्टर में खास, पढ़िए टॉप-5 कार न्यूज
- 1.5K Views
- Write a कमेंट
मारुति एस-प्रेसो सीएनजी: पिछले सप्ताह मारुति ने एस-प्रेसो में फैक्ट्री फिटेड सीएनजी किट का ऑप्शन शामिल किया था। मारुति एस-प्रेसो सीएनजी को लेकर 30 किलोमीटर प्रति किलोग्राम से ज्यादा का माइलेज दावा किया गया है। सीएनजी एस-प्रेसो की कीमत और असल माइलेज की जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।
होंडा सिटी बुकिंग: होंडा ने सिटी 2020 की प्री-बुकिंग शुरू कर दी गई है। इस कार को ऑनलाइन और ऑफलाइन मोड में आप कितने रुपये में बुक करवा सकते हैं? और यह कार कब लॉन्च होगी? इस बारे में जानने के लिए यहां क्लिक करें।
फ्यूल प्राइस: पेट्रोल-डीजल के प्राइस पिछले कई दिनों से बढ़ते जा रहे हैं। पिछले सप्ताह भी इनकी प्राइस में भारी इजाफा हुआ। देश की राजधानी दिल्ली में तो डीजल पेट्रोल से भी महंगा हो गया है।
जीप कंपास फेसलिफ्ट: जीप ने कंपास एसयूवी को अभी तक कोई बड़ा अपडेट नहीं दिया है। यही वजह है कि अब कंपनी इसके फेसलिफ्ट वर्जन पर काम कर रही है। हाल ही में जीप कंपास फेसलिफ्ट को पहली बार भारत की सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। तो क्या खासियतें समाई हो सकती हैं नई जीप कंपास में, जानिए यहां।
एमजी हेक्टर प्लस: एमजी हेक्टर प्लस को जुलाई 2020 में लॉन्च किया जाना है। हाल ही में कंपनी ने इसके वेरिएंट से जुडी जानकारी साझा की है। तो हेक्टर प्लस कितने वेरिएंट और किन इंजन ऑप्शन में आएगी, ये यहां जानिए।