एमजी हेक्टर प्लस के वेरिएंट से जुड़ी जानकारी आई सामने, जल्द होगी लॉन्च
संशोधित: जुलाई 13, 2020 03:05 pm | सोनू | एमजी हेक्टर प्लस 2020-2023
- 2.1K Views
- Write a कमेंट
लेटेस्ट अपडेट: एमजी हेक्टर प्लस भारत में लॉन्च हो गई है। यह कार चार वेरिएंट स्टाइल, सुपर, स्मार्ट और शार्प में उपलब्ध है। भारत में एमजी हेक्टर प्लस की कीमत 13.49 लाख रुपये से 18.54 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच रखी गई है। इस बारे में ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।
- एमजी हेक्टर प्लस चार वेरिएंट स्टाइल, सुपर, स्मार्ट और शार्प में आएगी।
- हेक्टर प्लस के टॉप मॉडल शार्प में ही केवल पेट्रोल माइल्ड-हाइब्रिड का ऑप्शन मिलेगा।
- डीजल इंजन का ऑप्शन सभी वेरिएंट में मिलेगा।
- एमजी हेक्टर प्लस कार की प्राइस रेगुलर मॉडल से करीब एक लाख रुपये ज्यादा हो सकती है।
- हेक्टर प्लस 6-सीटर कार को जुलाई 2020 में लॉन्च किया जाएगा।
- इसका 7-सीटर मॉडल साल के आखिर तक पेश किया जाएगा।
एमजी मोटर्स (MG Motors) इन दिनों हेक्टर एसयूवी के 6-सीटर वर्जन हेक्टर प्लस (Hector Plus) पर काम कर रही है। कंपनी ने इस अपकमिंग कार को ऑटो एक्सपो 2020 में शोकेस किया था और भारत में यह जुलाई 2020 में लॉन्च होनी है। लेकिन लॉन्च से पहले ही कंपनी ने इसकी वेरिएंट लिस्ट की जानकारी साझा कर दी है। कंपनी के अनुसार यह कार चार वेरिएंट स्टाइल, सुपर, स्मार्ट और शार्प में आएगी।
एमजी हेक्टर प्लस में रेगुलर मॉडल वाले ही इंजन ऑप्शन मिलेंगे। इसके पेट्रोल वेरिएंट में 1.5 लीटर टर्बो इंजन मिलेगा, जिसकी पावर 143 पीएस और टॉर्क 250 एनएम होगा। इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया जाएगा। हेक्टर प्लस के टॉप मॉडल में टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ 48वॉट माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम भी मिलेगा, हालांकि इसके साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया जाएगा। डीजल वेरिएंट में 5-सीटर हेक्टर कार की तरह 2.0 लीटर इंजन मिलेगा, जो 170 पीएस की पावर और 350 एनएम का टॉर्क जनरेट करेगा। डीजल इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया जाएगा। एमजी हेक्टर प्लस में कंपनी पेट्रोल इंजन के साथ मैनुअल गियरबॉक्स नहीं देगी। इसके केवल टॉप वेरिएंट में माइल्ड-हाइब्रिड के साथ मैनुअल गियरबॉक्स मिलेगा।
2020 एमजी हेक्टर प्लस में सभी रो की सीटों पर लैदर अपहोल्स्ट्री का इस्तेमाल किया जाएगा। इसके अलावा इसमें पैनोरमिक सनरूफ, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी के साथ 10.4 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, क्रूज कंट्रोल, एम्बिएंट लाइटिंग और 360 डिग्री पार्किंग कैमरा जैसे फीचर भी मिलेंगे। हेक्टर प्लस की थर्ड में एसी वेंट और यूएसबी चार्ज पोर्ट की सुविधा भी दी जाएगी।
यह भी पढ़ें : ऐसा होगा एमजी हेक्टर प्लस का प्रोडक्शन मॉडल
एमजी हेक्टर प्लस 6-सीटर में कुछ कॉस्मैटिक अपडेट भी किए जाएंगे, जिससे यह रेगुलर हेक्टर एसयूवी से अलग नजर आएगी। इसके लिए कंपनी इसकी फ्रंट प्रोफाइल पर बड़े एलईडी डीआरएल और पीछे की तरफ नया बंपर देगी। एमजी हेक्टर प्लस की लंबाई 4720 मिलीमीटर होगी जो कि हेक्टर 5-सीटर से 65 मिलीमीटर ज्यादा बड़ी होगी। इस बड़ी कार की चौड़ाई, ऊंचाई और व्हीलबेस में कोई बदलाव नहीं होगा।
ये हो सकती है एमजी हेक्टर कार की प्राइस:-
वेरिएंट |
हेक्टर प्राइस |
हेक्टर प्लस की संभावित प्राइस |
स्टाइल (1.5 पेट्रोल एमटी) |
12.74 लाख रुपये |
- |
सुपर (1.5 पेट्रोल एमटी) |
13.53 लाख रुपये |
- |
स्मार्ट (1.5 पेट्रोल एटी) |
15.93 लाख रुपये |
16.93 लाख रुपये |
शार्प (1.5 पेट्रोल एटी) |
17.43 लाख रुपये |
18.43 लाख रुपये |
सुपर (1.5 पेट्रोल-हाइब्रिड एमटी) |
14.14 लाख रुपये |
- |
स्मार्ट (1.5 पेट्रोल-हाइब्रिड एमटी) |
15.24 लाख रुपये |
- |
शार्प (1.5पेट्रोल-हाइब्रिड एमटी) |
16.53 लाख रुपये |
17.53 लाख रुपये |
स्टाइल (2.0 डीजल एमटी) |
13.88 लाख रुपये |
- |
सुपर (2.0 डीजल एमटी) |
14.88 लाख रुपये |
15.88 लाख रुपये |
स्मार्ट (2.0 डीजल एमटी) |
16.32 लाख रुपये |
17.32 लाख रुपये |
शार्प (2.0 डीजल एमटी) |
17.72 लाख रुपये |
18.72 लाख रुपये |
कीमत को लेकर अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है। अनुमान लगाए जा रहे हैं कि यह मौजूदा मॉडल से करीब एक लाख रुपये तक महंगी हो सकती है। लॉन्च के बाद इसका मुकाबला टोयोटा इनोवा क्रिस्टा और अपकमिंग टाटा ग्रेविटास से होगा। इस साल के आखिर तक कंपनी हेक्टर प्लस का 7-सीटर वर्जन भी लॉन्च करेगी।
यह भी पढ़ें : एमजी हेक्टर प्लस में मिलेंगे नए कलर ऑप्शंस, टीज़र में दिखी झलक