• English
  • Login / Register

पिछले सप्ताह क्या रहा भारत के ऑटो सेक्टर में खास, पढ़िए टॉप 5 कार न्यूज

प्रकाशित: फरवरी 15, 2021 11:29 am । सोनूएमजी हेक्टर 2021-2023

  • 2.2K Views
  • Write a कमेंट

एमजी हेक्टर सीवीटी लॉन्च: एमजी मोटर्स ने जनवरी में नई हेक्टर लॉन्च की थी। अब कंपनी ने नया अपडेट देते हुए हेक्टर का सीवीटी मॉडल लॉन्च किया है। कंपनी ने इसमें 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ सीवीटी गियरबॉक्स का ऑप्शन शामिल किया है जबकि इसमें डीसीटी ट्रांसमिशन पहले से ही मिलता है।

जल्द महिंद्रा लाएगी मराजो का डीजल एएमटी वेरिएंट: हाल ही में आरटीओ के दस्तावेज लीक हुए हैं जिनके अनुसार जल्द ही मराजो एमपीवी में डीजल इंजन के साथ एएमटी का ऑप्शन दिया जाएगा। वर्तमान में इस एमपीवी कार में 1.5 लीटर डीजल इंजन, 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ मिलता है।

2021 एमजी जेडएस ईवी लॉन्च: एमजी ने जेडएस ईवी का नया मॉडल लॉन्च कर दिया है। इसे कुछ मैकेनिकल अपडेट और बेहतर ड्राइविंग रेंज के साथ पेश किया गया है। इसका ग्राउंड क्लीयरेंस पहले से ज्यादा और टायर भी पहले से बड़े हैं।

Mahindra Thar

महिंद्रा थार भारत के बाहर टेस्टिंग करते आई नज़र: पिछले सप्ताह ऑस्ट्रेलिया में महिंद्रा थार को टेस्टिंग करते देखा गया था। कंपनी की योजना ऑस्ट्रेलिया में इस एसयूवी कार को इस साल लॉन्च करने की है। इसके ऑस्ट्रेलियन मॉडल में इंडियन वर्जन वाले ही इंजन दिए जाएंगे, हालांकि इनका पावर आउटपुट यहां के मॉडल से ज्यादा हो सकता है।

Mahindra Scorpio Front Left Side Image

महिंद्रा स्कॉर्पियो का नया बेस मॉडल लॉन्च: महिंद्रा ने स्कार्पियो का नया बेस वेरिएंट एस3 प्लस लॉन्च किया है। इसे पुराने बेस वेरिएंट एस5 के नीचे पोजिशन किया गया है। कीमत कम रखने के चलते इसमें कुछ फीचर्स की कटौती हुई है। यह 7 सीटर और 9 सीटर कॉन्फिग्रेशन में उपलब्ध है।

यह भी देखें: महिंद्रा थार ऑन रोड प्राइस

was this article helpful ?

एमजी हेक्टर 2021-2023 पर अपना कमेंट लिखें

1 कमेंट
1
j
jhbvygsdguyc
Feb 26, 2021, 10:22:55 PM

Testing dataa

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply

    explore similar कारें

    कार न्यूज़

    ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience