2021 एमजी जेडएस ईवी हुई लॉन्च, अब फुल चार्ज में 419 किलोमीटर चलेग ी ये इलेक्ट्रिक कार
प्रकाशित: फरवरी 08, 2021 02:23 pm । सोनू । एमजी जेडएस ईवी 2020-2022
- 3K Views
- Write a कमेंट
- अपडेट एमजी जेडएस ईवी की ड्राइविंग रेंज 419 किलोमीटर है जो पहले से करीब 80 किलोमीटर ज्यादा है।
- इसका ग्राउंड क्लीयरेंस बढ़कर 177 मिलीमीटर हो गया है।
- राइडिंग के लिए इसमें पहले से बड़े टायर दिए गए हैं।
- यह पहले से 60,000 रुपये तक महंगी हो गई है।
एमजी मोटर्स ने जेडएस इलेक्ट्रिक को भारत में जनवरी 2020 में लॉन्च किया था। अब एमजी ने इसका अपडेट मॉडल लॉन्च किया है, जिसे बेहतर बैटरी पैक, ज्यादा ग्राउंड क्लीयरेंस और कुछ नए फीचर्स के साथ पेश किया गया है। इन सब अपडेट के चलते यह पहले से 60,000 रुपये तक महंगी हो गई है।
यहां देखिए 2021 एमजी जेडएस ईवी की प्राइस लिस्टः-
वेरिएंट |
2020 मॉडल प्राइस |
2021 मॉडल प्राइस |
अंतर |
एक्साइट |
20.88 लाख रुपये |
20.99 लाख रुपये |
11,000 |
एक्सक्लूसिव |
23.58 लाख रुपये |
24.18 लाख रुपये |
60,000 |
एमजी जेडएस इलेक्ट्रिक एसयूवी को पहले की तरह दो वेरिएंट एक्साइट और एक्सक्लूसिव में पेश किया गया है, जिनकी कीमत क्रमशः 20.99 लाख रुपये और 24.18 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। इसका बेस मॉडल पहले से 11,000 रुपये जबकि एक्सक्लूसिव वेरिएंट पहले से 60,000 रुपये महंगा हो गया है। इन दोनों वेरिएंट के बीच अंतर 3.19 लाख रुपये का है।
इसमें अपडेट 44.5केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया गया है जिसकी फुल चार्ज में रेंज 419 किलोमीटर है। इसकी रेंज पहले से 79 किलोमीटर ज्यादा है। इसमें लगी इलेक्ट्रिक मोटर का पावर आउटपुट पहले की तरह 143पीएस और 353एनएम है। इसका ग्राउंड क्लीयरेंस भी अब बढ़कर 177 मिलीमीटर हो गया है और इसकी बैटरी को 205 मिलीमीटर की ऊंचाई पर पोजिशन किया गया है। इसमें लगे टायर का साइज 215/55 आर17 है जबकि इसके पुराने मॉडल में 215/50 आर17 साइज के टायर दिए गए हैं। इसमें ईको ट्ररी चेलेंज नाम का नया फीचर दिया गया है।
इस इलेक्ट्रिक कार में पहले की तरह ड्यूल पेन पैनोरमिक सनरूफ, 8.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, रेन सेंसिंग वाइपर, थ्री-लेवल ब्रेकिंग रिजनरेशन, क्रूज कंट्रोल, टीपीएमएस, पावर ड्राइवर सीट, इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक, हिल स्टार्ट/डिसेंट असिस्ट, छह एयरबैग, रियर पार्किंग कैमरा और वॉइस कमाउंट जैसे फीचर दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें : एमजी जेडएस इलेक्ट्रिक का 500 किलोमीटर रेंज वाला नया मॉडल 2022 में होगा लॉन्च
इसमें लगी बैटरी को डीसी फास्ट चार्जर से महज 50 मिनट में 80 प्रतिशत चार्ज किया जा सकता है। वहीं नॉर्मल एसी चार्जर से इसकी बैटरी को फुल चार्ज होने में 6 से 8 घंटा लगते हैं। जेडएस ईवी को नॉर्मल प्लग से भी चार्ज किया जा सकता है और इससे चार्ज होने में इसे 18 से 19 घंटा लगते हैं।
एमजी जेडएस ईवी भारत के 31 शहरों में बिक्री के लिए उपलब्ध है। इसका सीधा कंपेरिजन हुंडई कोना ईवी से है, जिसकी प्राइस 23.75 लाख से 23.95 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है। टाटा नेक्सन ईवी इस समय देश की लंबी रेंज वाली सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार है।
यह भी देखें: एमजी जेडएस ईवी ऑन रोड प्राइस