• English
  • Login / Register

एमजी हेक्टर और हेक्टर प्लस सीवीटी गियरबॉक्स से हुई लैस

संशोधित: फरवरी 11, 2021 03:20 pm | स्तुति | एमजी हेक्टर 2021-2023

  • 4K Views
  • Write a कमेंट

MG Hector Facelift 2021

  • हेक्टर एसयूवी सीवीटी गियरबॉक्स से लैस हो गई है। इसमें 6-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स का ऑप्शन भी मिलता है।
  • इसमें 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 143 पीएस की पावर और 250 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है।
  • इसके सीवीटी वेरिएंट की प्राइस डीसीटी वेरिएंट के बराबर है।
  • भारत में हेक्टर की प्राइस 16.52 लाख से 18.10 लाख रुपये के बीच है। वहीं, हेक्टर प्लस की कीमत 17.22 लाख से शुरू होकर 18.90 लाख रुपये तक जाती है।

एमजी मोटर्स ने जनवरी में 2021 हेक्टर को कई कॉस्मेटिक बदलावों और नए फीचर्स के साथ लॉन्च किया गया था।  अब कंपनी ने हेक्टर और हेक्टर प्लस को सीवीटी ट्रांसमिशन से लैस कर दिया है। हेक्टर और हेक्टर प्लस (6-सीटर वर्जन) में नया सीवीटी गियरबॉक्स ऑप्शन केवल दो वेरिएंट स्मार्ट और शार्प में ही शामिल किया गया है। इन दोनों ही कारों के सीवीटी और डीसीटी वेरिएंट की कीमतें बराबर रखी गई हैं। यहां देखें हेक्टर और हेक्टर प्लस की वेरिएंट वाइज़ प्राइस लिस्ट:- 

हेक्टर 

सीवीटी 

डीसीटी

अंतर 

स्मार्ट 

16.52 लाख रुपये 

16.52 लाख रुपये 

-

शार्प 

18.10  लाख रुपये 

18.10 लाख रुपये 

-

हेक्टर प्लस

सीवीटी 

डीसीटी 

अंतर 

स्मार्ट 

17.22 लाख रुपये 

17.22 लाख रुपये 

-

शार्प 

18.90 लाख रुपये 

18.90 लाख रुपये 

-

हेक्टर एसयूवी में 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ 8-स्टेप सीवीटी गियरबॉक्स दिया गया है। इस इंजन गियरबॉक्स ऑप्शन के साथ इको और स्पोर्ट मोड भी मिलते हैं। यह इंजन 143 पीएस की पावर और 250 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इसके अलावा इस इंजन के साथ 6-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स भी मिलता है। यह इंजन माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ भी आता है। इसमें 2.0-लीटर डीजल इंजन भी दिया गया है जिसका पावर आउटपुट 170 पीएस और 350 एनएम है। इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया गया है।  

यह भी पढ़ें : रेनो काइगर का करें इंतजार या चुनें सेगमेंट की दूसरी कार?

All-new MG Hector 2021: Redefined Technology For Superior Comfort

इसके अलावा इस एसयूवी में कोई और बदलाव नहीं किए गए हैं क्योंकि इसमें केवल गियरबॉक्स का ही अपडेट किया गया है। नई हेक्टर में 18-इंच के अलॉय व्हील्स, क्रोम फ्रंट ग्रिल और ग्लोसी ब्लैक टेल गार्निश जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके केबिन में नया ड्यूल-टन शेम्पेन ब्लैक ट्रीटमेंट और कई नए फीचर्स भी मिलते हैं। 

नए फीचर्स के तौर पर इसमें वायरलैस चार्जिंग, वेंटिलेटेड सीटें, हिंगलिश वॉइस कमांड, ऑटो डिमिंग आईआरवीएम और स्मार्टवॉच के जरिये रिमोट कंट्रोल दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें पहले की तरह छह एयरबैग्स, 360 डिग्री कैमरा, पैनोरमिक सनरूफ, क्रूज़ कंट्रोल, 10.4-इंच वर्टिकल टचस्क्रीन यूनिट, एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और पावर्ड फ्रंट सीटें भी मिलते हैं। 

सेगमेंट में हेक्टर एसयूवी का मुकाबला महिंद्रा एक्सयूवी500, जीप कंपास और टाटा हैरियर से है। सीवीटी गियरबॉक्स से लैस कारों की बात करें तो सेगमेंट में हेक्टर का मुकाबला किया सेल्टोस और हुंडई क्रेटा से है।

यह भी पढ़ें : जनवरी 2021 सेल्स रिपोर्ट: हुंडई वेन्यू टॉप पर बरकरार, जानिए सेगमेंट की दूसरी कारों का रहा कैसा हाल

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

एमजी हेक्टर 2021-2023 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience