जनवरी 2021 सेल्स रिपोर्ट: हुंडई वेन्यू टॉप पर बरकरार, जानिए सेगमेंट की दूसरी कारों का रहा कैसा हाल

प्रकाशित: फरवरी 11, 2021 12:01 pm । भानुहुंडई वेन्यू 2019-2022

  • 3.3K Views
  • Write a कमेंट

सब-4 मीटर एसयूवी सेगमेंट में इस वक्त कई कारें मौजूद हैं और ग्राहकों के बीच ये सेगमेंट काफी पॉपुलर है। 2021 के पहले ही महीने में 50,000 से ज्यादा सब-4 मीटर एसयूवी कारें बिकी हैं। ऐसे में सवाल ये उठता है कि जनवरी के महीने में सबसे ज्यादा बिक्री के आंकड़े किस कार को मिले? नीचे हमने जनवरी 2021 का सेल्स चार्ट बनाया है जिसमें सेगमेंट मेंं मौजूद सभी कारों के आंकड़े दिए गए हैं। इनपर आप भी डालिए एक नजर:

 
 

जनवरी 2021

दिसंबर 2020

मासिक ग्रोथ

वर्तमान मार्केट शेयर (%)

पिछले साल का मार्केट शेयर (%)

सालाना मार्केट शेयर (%)

औसत बिक्री (6 माह)

हुंडई वेन्यू

11779

12313

-4.33

22.47

23.95

-1.48

8979

मारुति विटारा ब्रेजा

10623

12251

-13.28

20.27

36.05

-15.78

9340

किया सोनेट

8859

5959

48.66

16.9

0

16.9

6394

टाटा नेक्सन

8225

6835

20.33

15.69

12.03

3.66

5876

महिंद्रा एक्सयूवी300

4612

3974

16.05

8.8

11.95

-3.15

3754

निसान मैग्नाइट

3031

560

441.25

5.78

0

5.78

93

टोयोटा अर्बन क्रूजर

3005

1762

70.54

5.73

0

5.73

1267

फोर्ड इकोस्पोर्ट

2266

934

142.61

4.32

13.7

-9.38

2646

कुल

52400

44588

17.52

99.96

     

हाइलाइट्स

Hyundai Venue

  • जनवरी 2021 के सेल्स चार्ट में हुंडई वेन्यू 12,000 यूनिट्स के साथ सब 4 मीटर एसयूवी सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही। मारुति विटारा ब्रेजा के अलावा वेन्यू ऐसी कार है जिसे लगातार दो महीने में ​10,000 से ज्यादा यूनिट बिक्री का आंकड़ा प्राप्त हुआ है।
  • इस लिस्ट में मारुति विटारा ब्रेजा सेकंड पोजिशन पर है जिसका मार्केट शेयर 20 प्रतिशत हो गया है। इसका सालाना मार्केट शेयर 16 प्रतिशत तक गिरा है जो इस सेगमेंट में सबसे ज्यादा है। विटारा ब्रेजा को हुए इस नुकसान का कारण किया सोनेट और निसान मैग्नाट जैसी कारों के आने को भी माना जा सकता है। 
  • जनवरी 2021 की सेल्स रिपोर्ट में किया सोनेट तीसरे नंबर पर रही जिसकी पिछले महीने 29,00 यूनिट्स बिकी। हालांकि दिसंबर 2020 में इसे कम बिक्री के आंकड़े प्राप्त हुए थे। 
  • दिसंबर 2020 के मुकाबले टाटा नेक्सन को जनवरी 2021 में 1390 यूनिट्स बिक्री के आंकड़े मिले हैं जिससे इस लिस्ट में ये कार चौथी पोजिशन पर आने में कामयाब हुई है। 
  • महिंद्रा एक्सयूवी300 को पिछले महीने 4612 यूनिट्स बिक्री के आंकड़े मिले। नतीजतन इसका मार्केट शेयर अब 8.8 प्रतिशत हो गया है। पिछले 6 महीने एक्सयूवी300 की उतनी औसत बिक्री नहीं हुई जितनी कि ये कार जनवरी 2021 में बिकी।

Nissan Magnite

  • हाल ही में लॉन्च हुई निसान मैग्नाइट की मासिक ग्रोथ में 441 प्रतिशत का इजाफा हुआ है जहां जनवरी 2021 में इसकी 3000 यूनिट्स बिकी। 
  • सेल्स चार्ट में छठे नंबर पर आने में टोयोटा अर्बन क्रूजर, निसान मैग्नाइट से महज 26 यूनिट्स ही पीछे रह गई। हालांकि 5.73 प्रतिशत के साथ ये सबसे कम मार्केट शेयर वाली कारों में दूसरे नंबर पर है। 
  • भले ही फोर्ड इकोस्पोर्ट की मासिक बिक्री में 142 प्रतिशत का इजाफा हुआ हो मगर ये सेगमेंट की सबसे कम बिकने वाली एसयूवी कार है। जनवरी 2021 में इसे मिले बिक्री के आंकड़े इसकी पिछले 6 महीने की बिक्री के आंकड़ों को छू पाने में भी कामयाब नहीं हुए। 
  • कुल मिलाकर दिसंबर 2021 के मुकाबले जनवरी 2021 में सेगमेंट की मासिक ग्रोथ में 17 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। 

Renault Kiger

  • 15 फरवरी 2021 के दिन रेनो काइगर एसयूवी को लॉन्च किया जाएगा जिसकी प्राइस 5 लाख रुपये से लेकर 9 लाख रुपये तक रखी जा सकती है। ऐसे में माना जा रहा है कि इस सेगमेंट को सेल्स में और ज्यादा रफ्तार मिलेगी। 

यह भी देखें: हुंडई वेन्यू ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

हुंडई वेन्यू 2019-2022 पर अपना कमेंट लिखें

1 कमेंट
1
G
ganesan r
Feb 12, 2021, 1:10:50 PM

While this provides a clear picture, not sure where Honda WRV misses out. Lack of turbo petrol engine and scarce service outlets could be the reason for its consistent slippage.

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply
    Read Full News

    explore similar कारें

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience