रेनो काइगर का करें इंतजार या चुनें सेगमेंट की दूसरी कार?
प्रकाशित: फरवरी 11, 2021 01:31 pm । स्तुति । रेनॉल्ट काइगर 2021-2023
- 3.4K Views
- Write a कमेंट
सब-4 मीटर एसयूवी में रेनॉल्ट काइगर (renault kiger) की जल्द एंट्री होने वाली है। भारत में इस कार को 15 फरवरी को लॉन्च किया जाएगा। अनुमान है कि इसकी प्राइस 5 लाख रुपये के आसपास से शुरू हो सकती है। कंपनी इस गाड़ी की बुकिंग 15 फरवरी से लेना शुरू करेगी, वहीं इसकी डिलीवरी मार्च में होगी। रेनो काइगर में निसान मैग्नाइट वाले ही इंजन ऑप्शंस दिए जाएंगे, लेकिन इसकी एक्सटीरियर स्टाइलिंग इससे काफी अलग होगी। अब सवाल ये उठता है कि क्या भारतीय ग्राहकों को रेनो काइगर के लिए इंतजार करना चाहिए या फिर सेगमेंट में मौजूद दूसरी कारों में से कोई बेहतर विकल्प तलाशना चाहिए? इसके बारे में हम जानेंगे यहांः-
मॉडल |
प्राइस |
रेनॉल्ट काइगर |
5 लाख से 9.5 लाख रुपये (संभावित) |
निसान मैग्नाइट |
5.49 लाख से 9.59 लाख रुपये |
किया सोनेट |
6.79 लाख से 13.19 लाख रुपये |
हुंडई वेन्यू |
6.86 लाख से 11.66 लाख रुपये |
टाटा नेक्सन |
7.09 लाख से 12.79 लाख रुपये |
मारुति विटारा ब्रेज़ा |
7.39 लाख से 11.40 लाख रुपये |
महिंद्रा एक्सयूवी300 |
7.95 लाख से 12.45 लाख रुपये |
फोर्ड इकोस्पोर्ट |
7.99 लाख से 11.49 लाख रुपये |
सभी कीमतें एक्स-शोरूम दिल्ली के अनुसार हैं।
निसान मैग्नाइट : 360 डिग्री कैमरा और वैल्यू फॉर मनी प्राइसिंग के लिए खरीदें
निसान मैग्नाइट और रेनो काइगर काफी कुछ समानताएं हैं। इन दोनों कारों में एक जैसे इंजन दिए गए हैं और इनकी फीचर लिस्ट भी काफी हद तक मिलती-जुलती है। हालांकि, इसकी डिज़ाइन मैग्नाइट से काफी अलग है। इस गाड़ी में काइगर के मुकाबले क्रूज़ कंट्रोल और 360 डिग्री कैमरा जैसे प्रीमियम फीचर्स दिए गए हैं। इसमें बेसिक कम्फर्ट फीचर्स स्टैंडर्ड मिलते हैं। इस सब-4 मीटर एसयूवी की प्राइस प्रीमियम हैचबैक्स के लगभग बराबर है। एशियन एनकैप क्रैश टेस्ट में इस कार को सेफ्टी के मामले में 4-स्टार रेटिंग मिल हुई है।
किया सोनेट : टॉर्क कन्वर्टर डीजल ऑटोमेटिक गियरबॉक्स, प्रीमियम फीचर्स और बड़ी स्क्रीन के चलते चुनें ये कार
मैग्नाइट की लॉन्चिंग से पहले सोनेट का बेस वेरिएंट सबसे ज्यादा अफोर्डेबल ऑप्शन था, लेकिन अब मैग्नाइट के आ जाने से यह वेरिएंट महंगा हो गया है। इस कार में वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, बोस साउंड सिस्टम, इन बिल्ट एयर प्यूरीफायिंग सिस्टम और 10.25-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे प्रीमियम कम्फर्ट फीचर्स दिए गए हैं। यह सेगमेंट की एकमात्र कार है जिसमें डीजल इंजन के साथ टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया गया है। वहीं, सेगमेंट की बाकी कारों में कम रिफाइंड एएमटी गियरबॉक्स मिलता है। हालांकि, किया सोनेट केबिन स्पेस के मामले में दूसरी कारों से इतनी ज्यादा अच्छी नहीं है।
हुंडई वेन्यू : मॉडर्न फीचर्स, क्लचलैस मैनुअल ट्रांसमिशन और दमदार स्टाइलिंग के चलते चुनें ये कार
कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में हुंडई वेन्यू सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है। मासिक सेल्स आंकड़ों के मामले में वेन्यू का मारुति विटारा ब्रेज़ा से कड़ा मुकाबला है। वेन्यू की लोकप्रियता का श्रेय इसकी स्टाइलिंग, कई सारे पावरट्रेन ऑप्शंस और इसके प्रीमियम फीचर्स को दिया जा सकता है। इसमें कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, एयर प्यूरीफायर, सनरूफ और छह एयरबैग्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं। देश यह पहली कार है जिसमें 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ के साथ 6-स्पीड आईएमटी (क्लचलैस मैनुअल) गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलना शुरू हुआ था। अब आईएमटी गियरबॉक्स किया सोनेट कार के साथ भी मिलता है।
टाटा नेक्सन : स्पेशियस केबिन, 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग और फ्यूल व ईवी ऑप्शन को लेकर खरीदें यह कार
टाटा नेक्सन में कूपे कार की तरह रूफलाइन दी गई है। इसका केबिन काफी स्पेशियस है, इसमें पांच लोगों के बैठने की अच्छी खासी जगह मिलती है। इसमें कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। नेक्सन कार में ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स ही मिलते हैं, लेकिन फिर भी इस गाड़ी को 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिल चुकी है। टाटा की इस सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी कार में पेट्रोल और डीजल इंजन दिए गए हैं। इसके इंजन के साथ मिलने वाला एएमटी गियरबॉक्स ऑप्शंस सेगमेंट में सबसे ज्यादा अफोर्डेबल है। नेक्सन एकमात्र कार है जो ऑल-इलेक्ट्रिक वर्जन में भी उपलब्ध है। इसके इलेक्ट्रिक मॉडल की कीमत ज्यादा है लेकिन लंबी रेंज वाली यह देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार है।
मारुति विटारा ब्रेज़ा/टोयोटा अर्बन क्रूज़र : स्पेशियस केबिन, माइल्ड-हाइब्रिड पावरट्रेन और बड़ा सर्विस नेटवर्क
मारुति की यह सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में दूसरी कारों को हमेशा से कड़ी टक्कर देती नज़र आई है। हालांकि, यह गाड़ी अपनी डिज़ाइन को लेकर काफी पुरानी लगती है, लेकिन स्पेस, विश्वसनीयता और बड़े सर्विस नेटवर्क को लेकर यह काफी अच्छा पैकेज साबित होता है। इसमें पेट्रोल इंजन के साथ माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी का ऑप्शन दिया गया है। पावर ट्रांसमिशन के लिहाज से इसमें इंजन के साथ ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन मिलता है जिसके चलते यह गाड़ी अच्छा माइलेज दे पाती है।
अर्बन क्रूजर मारुति विटारा ब्रेज़ा का रिबैज्ड वर्जन है। इन दोनों कारों की प्राइस एकदम बराबर है। इनमें दिए गए फीचर्स भी एक जैसे ही हैं, लेकिन अर्बन क्रूज़र की फ्रंट प्रोफाइल ब्रेज़ा से अलग है। ग्राहकों को इस गाड़ी के साथ टोयोटा की बेहतरीन आफ्टर सेल्स सर्विस भी मिलती है।
महिंद्रा एक्सयूवी300 : पावरफुल इंजन व प्रीमियम सेफ्टी फीचर्स से लैस
महिंद्रा एक्सयूवी300 में सेगमेंट का सबसे पावरफुल डीजल इंजन (116.6 पीएस/300 एनएम) दिया गया है। इसमें इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स दिया गया है। इसके 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ एएमटी का ऑप्शन हाल ही में शामिल किया गया है। इसके दोनों ही इंजन काफी अच्छी परफॉर्मेंस देने में सक्षम है और यह लॉन्ग ड्राइव पर चलाने के हिसाब से भी काफी अच्छे हैं। एक्सयूवी300 एसयूवी में हीटेड ओआरवीएम, स्टीयरिंग मोड, ड्यूल ज़ोन ऑटो एसी और सात एयरबैग्स जैसे प्रीमियम फीचर्स दिए गए हैं। ग्लोबल एनकैप क्रैश टेस्ट में इस मेड-इन-इंडिया व्हीकल को सबसे ज्यादा हाई सेफ्टिंग रेटिंग भी मिल चुकी है। अनुमान है कि कंपनी 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन का पावरफुल वर्जन भी लॉन्च कर सकती है जो 130 पीएस की पावर जनरेट करने में सक्षम हो सकता है।
फोर्ड इकोस्पोर्ट : फन-टू ड्राइव एक्सपीरिएंस और अच्छे खासे फीचर्स से लैस टॉप वेरिएंट
फोर्ड की यह सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट की सबसे पुरानी कार है। इस कार को अपने फन-टू-ड्राइव व्हीकल डायनामिक और पावरफुल पेट्रोल इंजन के लिए जाना जाता है। फोर्ड इकोस्पोर्ट के टॉप वेरिएंट में क्रूज़ कंट्रोल, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और छह एयरबैग्स जैसे फीचर्स दिए हैं। हालांकि, सेगमेंट की दूसरी कारों के मुकाबले फोर्ड की गाड़ियों को स्पेशियस केबिन के लिए नहीं जाना जाता है।
रेनो काइगर : वैल्यू फॉर मनी प्राइस, स्पेशियस केबिन और बड़े बूट के लिए करें इंतज़ार
सब-4 मीटर एसयूवी सेगमेंट में रेनो काइगर की जल्द एंट्री होने वाली है। अनुमान है कि यह गाड़ी सेगमेंट की सबसे अफोर्डेबल कार होगी। इसमें निसान मैग्नाइट वाले ही इंजन ऑप्शंस दिए गए हैं। रेनो काइगर के वेरिएंट में मैग्नाइट के वेरिएंट की तरह ही फीचर्स मिल सकते हैं। इस गाड़ी के केबिन में पांच व्यस्क पैसेंजर्स आराम से बैठ सकेंगे। इसमें सेगमेंट का सबसे बड़ा 405 लीटर का बूट स्पेस मिलेगा। इस अपकमिंग कार में दो पेट्रोल इंजन ऑप्शंस नेचुरली एस्पिरेटेड 1.0-लीटर और 1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड दिए जाएंगे। पावर ट्रांसमिशन के लिहाज से इसमें दोनों ही इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड मिलेगा। इसके अलावा इसमें टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ सीवीटी और नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ एएमटी का ऑप्शन भी मिलेगा। अनुमान है कि यह सेगमेंट का सबसे अफोर्डेबल ऑटोमेटिक ऑप्शन हो सकता है।
यदि आप सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट की किसी कार को खरीदने का विचार कर रहे हैं और आपका बजट 10 लाख रुपये के आसपास ही है तो ऐसे में काइगर को चुनना आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है।
यह भी पढ़ें : रेनो ने बढ़ाया काइगर एसयूवी का प्रोडक्शन, मार्च में लॉन्च होने जा रही है ये कार