• English
  • Login / Register

फोक्सवैगन ने लॉन्च किया पोलो और वेंटो का बीएस6 वर्जन, अब केवल पेट्रोल इंजन के साथ होगी उपलब्ध

संशोधित: मार्च 05, 2020 11:05 am | स्तुति | फॉक्सवेगन पोलो

  • 2.1K Views
  • Write a कमेंट

देश में 1 अप्रैल से बीएस6 नॉर्म्स लागू होने जा रहे हैं। इसे मद्देनज़र रखते हुए फोक्सवैगन इंडिया (Volkswagen) ने अपनी पोलो (Polo) और वेंटो (Vento) का बीएस6 वर्जन भारत में लॉन्च कर दिया है। अब दोनों कारें केवल पेट्रोल इंजन के साथ ही उपलब्ध होगी। कंपनी ने बीएस6 मानकों के चलते अपनी डीजल कारों को बंद करनी की घोषणा पहली ही कर दी थी। जिसपर अमल करते हुए पोलो और वेंटो के 1.5-लीटर डीजल इंजन को बंद कर दिया गया है।

नई पोलो में पहले की तरह ही 1.0-लीटर एमपीआई पेट्रोल इंजन दिया गया है।  हालांकि, कंपनी ने इसे बीएस6 नॉर्म्स के अनुरूप अपग्रेड करके पेश किया है। यह इंजन 76 पीएस की पावर और 95 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। साथ ही, इस हैचबैक के हाईलाइन+ और जीटी वेरिएंट के साथ ज्यादा पावरफुल 1.0-लीटर टीएसआई पेट्रोल इंजन की भी पेशकश की गई।  इसके अलावा, दोनों कारों में मिलने वाले 1.2-लीटर टीएसआई इंजन को अब बंद कर दिया गया है।

गाड़ी में नए 1.0-लीटर एमपीआई इंजन के साथ केवल 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन (एमटी) का ऑप्शन रखा गया है।  वहीं, 1.0-लीटर टीएसआई इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन (एटी) का ऑप्शन दिया गया है। इससे पहले पोलो जीटी (पुराने मॉडल) में 7-स्पीड डीएसजी गियरबॉक्स मिलता था। ऐसे में इस अपडेट के साथ फोक्सवैगन ने पहली बार पोलो जीटी के साथ मैनुअल ट्रांसमिशन (एमटी) का विकल्प दिया है। वहीं, पोलो के स्टैंडर्ड मॉडल के साथ पहली बार ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन (एटी) का ऑप्शन भी रखा गया है।

वहीं, वेंटो में भी 1.0-लीटर टीएसआई इंजन दिया गया है। यह इंजन 110 पीएस और 175 एनएम की पावर ट्यूनिंग के साथ आता है। इसे वेंटो के रेगुलर मॉडल में दिए गए 1.6-लीटर एमपीआई (105पीएस/153 एनएम) और 1.2-लीटर टीएसआई (105पीएस/175 एनएम) की जगह दिया गया है। पोलो जीटी की तरह ही वेंटो के साथ भी 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन (एमटी) और 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन (एटी) का ऑप्शन रखा गया है।  इससे पहले वेंटो के 1.6-लीटर इंजन के साथ 5-स्पीड एमटी और 1.2-लीटर टर्बो इंजन के साथ 7-स्पीड डीएसजी गियरबॉक्स का विकल्प मिलता था। 

दोनों ही गाड़ियों की फीचर लिस्ट में ज्यादा कोई बदलाव नहीं किए गए हैं। इसमें केवल हीट इंस्युलेटिंग ग्लासेस को शामिल किया गया है। यह गाड़ी ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स, एबीएस के साथ ईबीडी, ऑटो ऐसी, रियर पार्किंग सेंसर्स, क्रूज़ कंट्रोल, रेन सेंसिंग वाइपर्स, ऑटो डिमिंग आईआरवीएम, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट और एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो के साथ टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे फीचर्स से लैस है। 

यहां देखें प्राइस -  

प्रोडक्ट

कीमत (एक्स-शोरूम)

ट्रिम

फोक्सवैगन पोलो 1.0-लीटर एमपीआई

6 एमटी

 5.82 – 7.80 लाख रुपए

ट्रेंडलाइन, कम्फर्टलाइन एन्ड हाईलाइन+

फोक्सवैगन पोलो 1.0- लीटर टीएसआई 

6 एमटी एन्ड 6 एटी

 8.02 – 9.59 लाख रुपए

हाईलाइन+ एन्ड जीटी 

फोक्सवैगन वेंटो 1.0- लीटर टीएसआई

6 एमटी

 8.86 – 11.99 लाख रुपए

ट्रेंडलाइन, कम्फर्टलाइन, हाईलाइन एन्ड हाईलाइन+

फोक्सवैगन वेंटो  1.0-लीटर टीएसआई

6 एटी

 12.09 – 13.29 लाख रुपए

 हाईलाइन एन्ड हाईलाइन+

आपको बता दें कि वर्तमान में बीएस4 पोलो की प्राइस 5.82 लाख रुपए से 9.59 लाख रुपए और बीएस4 वेंटो की कीमत 8.76 लाख रुपए से 14.49 लाख रुपए (एक्स-शोरूम इंडिया) के बीच थी।

 साथ ही पढ़ें: कुछ ऐसी हो सकती है 2021 फोक्सवैगन वेंटो

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

फॉक्सवेगन पोलो पर अपना कमेंट लिखें

3 कमेंट्स
1
M
mrinal dubey
Mar 30, 2020, 10:47:54 PM

What will be the price of Standard Polo AT?

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply
    1
    B
    balaji
    Mar 28, 2020, 1:06:20 AM

    Even polo also will be down because of gearbox. So, give dsg as a option in polo and vento for automatic

    और देखें...
      जवाब
      Write a Reply
      1
      B
      balaji
      Mar 28, 2020, 1:03:47 AM

      If vento is launched without dsg gearbox, definitely nobody will go for it.

      और देखें...
        जवाब
        Write a Reply
        Read Full News

        explore similar कारें

        कार न्यूज़

        • ट्रेंडिंग न्यूज़
        • ताजा खबरें

        ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

        • लेटेस्ट
        • अपकमिंग
        • पॉपुलर
        ×
        We need your सिटी to customize your experience