• English
  • Login / Register

बीएस6 महिंद्रा मराजो की कीमत की जानकारी आई सामने, पहले से एक लाख रुपये से ज्यादा महंगी होगी ये कार

संशोधित: अगस्त 11, 2020 07:30 pm | स्तुति | महिंद्रा मराज़ो

  • 6.2K Views
  • Write a कमेंट
  • मराज़ो के बेस वेरिएंट एम2 की प्राइस 1.01 लाख रुपये तक बढ़ गई है।
  • एम4 और एम6 वेरिएंट्स को एम4+ और एम6+ वेरिएंट्स से बदल दिया गया है।
  • इसका टॉप वेरिएंट एम8 अब बिक्री के लिए उपलब्ध नहीं होगा।
  • बीएस6 अपग्रेड के बाद भी मराज़ो एमपीवी का 1.5-लीटर डीजल इंजन 121 पीएस की पावर जनरेट करेगा।
  • इसका मुकाबला मारुति एक्सएल6 और टोयोटा इनोवा क्रिस्टा से होगा।

BS6 Mahindra Marazzo Will Be Pricer By More Than Rs 1 Lakh

महिंद्रा जल्द ही मराज़ो एमपीवी (Marazzo MPV) को बीएस6 नॉर्म्स के अनुरूप अपग्रेड करने वाली है। लेकिन कंपनी ने लॉन्च से पहले इस अपकमिंग कार की प्राइस का खुलासा कर दिया है। अनुमान है कि यह अपडेटेड एमपीवी शोरूम तक जल्द पहुंच सकती है। 

BS6 Mahindra Marazzo Will Be Pricer By More Than Rs 1 Lakh

मराज़ो के वेरिएंट लाइनअप में भी कई अहम बदलाव किए गए हैं। कंपनी इसके एम4 और एम6 वेरिएंट्स को एम4+ और एम6+ वेरिएंट्स से बदल चुकी है। इसका टॉप वेरिएंट एम8 अब बिक्री के लिए उपलब्ध नहीं होगा। वहीं, बेस वेरिएंट एम2 मराज़ो के लाइनअप का अभी भी हिस्सा है। बीएस6 मराज़ो की प्राइस कुछ इस प्रकार होगी:- 

 

  बीएस4 प्राइस

बीएस6 प्राइस

अंतर

एम2 7- / 8- सीटर

10 लाख रुपये

11.01 लाख रुपये

1.01 लाख रुपये

एम4 7- / 8- सीटर

11.56 लाख रुपये/ 11.64 लाख रुपये

--

-

एम4+ 7- / 8- सीटर

--

12.37 लाख रुपये / 12.45 लाख रुपये

-

एम6 7- / 8- सीटर

13.09 लाख रुपये / 13.17 लाख रुपये

--

-

एम6+ 7- / 8- सीटर

--

13.51 लाख रुपये / 13.59  लाख रुपये

-

एम8 7- / 8- सीटर 

14.68 लाख रुपये / 14.77 लाख रुपये

--

-

बीएस6 अपडेट के चलते मराज़ो के बेस वेरिएंट एम2 की प्राइस में 1.01 लाख रुपए की बढ़ोतरी हुई है। लेकिन, क्या नए फीचर्स के चलते इसकी कीमत में वृद्धि हुई है? इससे जुड़ी जानकारी फिलहाल सामने आनी बाकी है।

BS6 Mahindra Marazzo Will Be Pricer By More Than Rs 1 Lakh

हमारे डीलर पार्टनर ने खुलासा किया है कि इसके एम4+ वेरिएंट में ब्लूटूथ म्यूजिक सिस्टम और अलॉय व्हील्स जैसे फीचर्स दिए जाएंगे। बता दें कि पहले इन दोनों फीचर्स की कमी एम4 वेरिएंट में काफी खलती थी। 

यह भी पढ़ें : फिर से टेस्टिंग के दौरान दिखी नई महिंद्रा थार, इस बार फ्रंट फेसिंग रियर सीटें आईं नजर

कुछ समय पहले एक आरटीओ डॉक्युमेंट से सामने आई जानकारियों के अनुसार मराज़ो का 1.5-लीटर डीजल इंजन बीएस6 अपडेट के बावजूद भी पहले की तरह ही 121 पीएस की पावर जनरेट करने में सक्षम होगा। वहीं, यह इंजन पहले के मुकाबले ईको मोड पर 100 पीएस की पावर जनरेट करेगा।   

BS6 Mahindra Marazzo Will Be Pricer By More Than Rs 1 Lakh

इस एमपीवी में 1.5-लीटर बीएस6 टर्बो पेट्रोल इंजन का ऑप्शन भी मिलेगा। कंपनी ने पेट्रोल इंजन से लैस मराज़ो को 2020 ऑटो एक्सपो के दौरान शोकेस किया था। अनुमान है कि यह इंजन 160 पीएस की पावर जनरेट करने में सक्षम होगा।

BS6 Mahindra Marazzo Will Be Pricer By More Than Rs 1 Lakh

अनुमान है कि लुक्स के मामले में बीएस6 मराज़ो भी बीएस4 मॉडल की तरह ही नज़र आएगी। उम्मीद है कि इसमें केवल इंजन का ही बदलाव होगा। सेगमेंट में इसका मुकाबला मारुति सुजुकी एक्सएल6 और टोयोटा इनोवा क्रिस्टा से होगा।

यह भी पढ़ें : महिंद्रा ने घटाए एक्सयूवी300 के दाम, 87,000 रुपये तक सस्ती हुई ये कार

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

महिंद्रा मराज़ो पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

और देखें on महिंद्रा मराज़ो

ट्रेंडिंग एमयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience