• English
  • Login / Register

महिंद्रा ने घटाए एक्सयूवी300 के दाम, 87,000 रुपये तक सस्ती हुई ये कार

प्रकाशित: अगस्त 11, 2020 05:27 pm । सोनूमहिंद्रा एक्सयूवी300

  • 3.8K Views
  • Write a कमेंट
  • महिंद्रा ने इसके पेट्रोल और डीजल दोनों मॉडल की कीमतें घटाई हैं।
  • पेट्रोल वेरिएंट की प्राइस 87,000 रुपये तक कम हुई है।
  • डीजल मॉडल की कीमत 39,000 रुपये तक कम हुई है। 
  • एक्सयूवी300 डीजल के शुरूआती तीन वेरिएंट 20,000 रुपये तक सस्ते हुए हैं।
  • इसमें नया डब्ल्यू8 (ओ) ड्यूल-टोन डीजल वेरिएंट भी शामिल किया गया है। 
  • इसकी नई कीमत 7.95 लाख से 12.30 लाख रुपये एक्स-शोरूम पुणे) के बीच है। 

महिंद्रा (Mahindra) ने एक्सयूवी300 (XUV300) की कीमतों में भारी कटौती की है, जिसके चलते यह कार पहले से काफी अफोर्डेबल हो गई है। कंपनी ने इसके पेट्रोल और डीजल दोनों मॉडल की प्राइस कम की है।

यहां देखिए महिंद्रा एक्सयूवी300 की नई वेरिएंट वाइज प्राइसः-

वेरिएंट

पुरानी प्राइस

नई प्राइस

अंतर

पेट्रोल

     

डब्ल्यू4

8.30 लाख रुपये

7.95 लाख रुपये

35,000 रुपये

 

डब्ल्यू6

9.15 लाख रुपये

8.98 लाख रुपये

17,000 रुपये

डब्ल्यू8

10.60 लाख रुपये

9.90 लाख रुपये

70,000 रुपये

डब्ल्यू8(ओ)

11.84 लाख रुपये

10.97 लाख रुपये

87,000 रुपये

 

डब्ल्यू8(ओ) ड्यूल-टोन

11.99 लाख रुपये

11.12 लाख रुपये

87,000 रुपये

डीजल

     

डब्ल्यू4

8.69 लाख रुपये

8.70 लाख रुपये

1,000 रुपये

डब्ल्यू6

9.50 लाख रुपये

9.70 लाख रुपये

20,000 रुपये

डब्ल्यू6 एएमटी

10 लाख रुपये

10.20 लाख रुपये

20,000 रुपये

डब्ल्यू8

10.95 लाख रुपये

10.75 लाख रुपये

20,000 रुपये

डब्ल्यू8 (ओ)

12.14 लाख रुपये

11.75 लाख रुपये

39,000 रुपये

डब्ल्यू8 एएमटी

11.50 लाख रुपये

11.30 लाख रुपये

20,000 रुपये

डब्ल्यू8 (ओ) ड्यूल-टोन

--

11.90 लाख रुपये

--

डब्ल्यू8 (ओ) एएमटी

12.69 लाख रुपये

12.30 लाख रुपये

39,000 रुपये

एक्सयूवी300 पेट्रोल पहले से 87,000 रुपये तक सस्ती हुई है, वहीं इसके कुछ डीजल वेरिएंट 39,000 रुपये तक सस्ते हुए हैं। एक्सयूवी300 डीजल के शुरूआती तीन वेरिएंट की कीमत 20,000 रुपये तक कम हुई है। इसी के साथ कंपनी ने इसमें नया डब्ल्यू8 (ओ) ड्यूल-टोन डीजल वेरिएंट भी शामिल किया है, जिसकी रेट 11.90 लाख रुपये है। 

महिंद्रा एक्सयूवी300 में सनरूफ, क्रूज कंट्रोल, 7.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम (एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ), रेन-सेंसिंग वाइपर, ऑटो एसी और रिवर्स पार्किंग कैमरा जैसे फीचर दिए गए हैं। लेकिन अभी भी इसमें कनेक्टेड कार टेक्नालॉजी का अभाव है, जो इसके मुकाबले में हुंडई वेन्यू और टाटा नेक्सन में उपलब्ध है। यह टेक्नोलॉजी इसके कंपेरिजन में जल्द आने वाली अपकमिंग किया सॉनेट और निसान मैग्नाइट में भी मिलेगी। हालांकि सेफ्टी के मामले में यह अभी तक अच्छी सब-4 मीटर एसयूवी कार है। पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इसमें फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, कॉर्नर ब्रेकिंग कंट्रोल और सात एयरबैग समेत कई काम के फीचर दिए गए हैं। 

यह भी पढ़ें : कार को चोरी होने से बचाना चाहते हैं तो फॉलो करें ये पांच टिप्स

महिंद्रा की यह छोटी एसयूवी कार पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शन में मिलती है। इसके पेट्रोल मॉडल में 1.2 लीटर टर्बो इंजन दिया गया है जो 110 पीएस की पावर और 200 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। पेट्रोल इंजन के साथ इसमें 6-स्पाीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। डीजल मॉडल में 1.5 लीटर इंजन दिया गया है जिसकी पावर 117 पीएस और टॉर्क 300 एनएम है। डीजल इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स का ऑप्शन रखा गया है। टाटा नेक्सन के बाद यह सेगमेंट की इकलौती कार है जिसमें डीजल इंजन के साथ ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन रखा गया है। जल्द लॉन्च होने वाली किया सॉनेट में भी डीजल-ऑटो का कोम्बिनेशन मिलेगा।

महिंद्रा एक्सयूवी300 (Mahindra XUV300) का मुकाबला मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा, हुंडई वेन्यू, टाटा नेक्सन और फोर्ड ईकोस्पोर्ट से है। जल्द ही इसके कंपेरिजन में किया सोनेट, टोयोटा अर्बन क्रूजर, रेनो काइगर और निसान मैग्नाइट की भी एंट्री होने वाली है।

यह भी पढ़ें : इस महीने लॉन्च या शोकेस की जाएंगी ये टॉप 5 कारें, जानिए इनके बारे में सबकुछ

was this article helpful ?

महिंद्रा एक्सयूवी300 पर अपना कमेंट लिखें

1 कमेंट
1
R
rakesh khanai
Aug 11, 2020, 6:37:20 PM

With the increase of w6 autoshift price, its going to be the final nail in the coffin for xuv300 as the price will fall above 10 lakh tax bracket :) Bye Bye Mahindra Hello Tata :)

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply

    और देखें on महिंद्रा एक्सयूवी300

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience