टाटा टियागो और टाटा टिगोर के सीएनजी ऑटोमेटिक वेरिएंट्स की बुकिंग हुई शुरू, जल्द होगी लॉन्च

प्रकाशित: जनवरी 24, 2024 07:41 pm । स्तुतिटाटा टियागो

  • 628 Views
  • Write a कमेंट

Tata Tigor iCNG AMT

  • टाटा भारत की पहली कार कंपनी होगी जिसके सीएनजी वेरिएंट के साथ ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन मिलेगा।

  • टियागो सीएनजी, टियागो एनआरजी सीएनजी और टिगोर सीएनजी के एएमटी वेरिएंट्स को 21,000 रुपये का टोकन अमाउंट देकर बुक किया जा सकता है।

  • टाटा टियागो सीएनजी एएमटी को तीन वेरिएंट और टिगोर को दो वेरिएंट में पेश करेगी।

  • सीएनजी मैनुअल वेरिएंट के मुकाबले टियागो और टिगोर सीएनजी एएमटी वेरिएंट की कीमत 60,000 रुपये ज्यादा रखी जा सकती है।

टाटा मोटर्स पिछले कुछ सालों से भारत के सीएनजी कार मार्केट में काफी बदलाव ला रही है और अब कंपनी अपनी सीएनजी कारों के साथ एक नया ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन भी पेश करने जा रही है। कुछ समय पहले कंपनी ने इसका एक टीजर जारी किया था और अब टाटा ने टियागो सीएनजी और टिगोर सीएनजी के एएमटी वेरिएंट की बुकिंग लेनी शुरू कर दी है। इच्छुक ग्राहक इन दोनों को ऑनलाइन और डीलरशिप पर 21,000 रुपये का टोकन अमाउंट देकर बुक करवा सकते हैं।

यहां देखें टियागो सीएनजी और टिगोर सीएनजी के एएमटी वेरिएंट की पूरी डिटेल:

टियागो आईसीएनजी 

टिगोर आईसीएनजी 

एक्सटीए सीएनजी 

एक्सजेडए सीएनजी 

एक्सजेडए+ सीएनजी 

एक्सजेडए+ सीएनजी 

एक्सजेडए एनआरजी सीएनजी 

 

टाटा सीएनजी एएमटी पावरट्रेन

टाटा टियागो आईसीएनजी और टिगोर आईसीएनजी में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है जिसका पावर आउटपुट 73 पीएस और 95 एनएम है। इन दोनों कारों के सीएनजी वेरिएंट में पेट्रोल-ऑटोमेटिक वेरिएंट की तरह ही अब इंजन के साथ 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स की चॉइस मिलेगी। टाटा ने अपने सीएनजी-ऑटोमेटिक मॉडल्स के लिए क्रीप फंक्शन भी जोड़ा है।

टाटा सीएनजी से जुड़े अन्य हाइलाइट

5 Reasons Why Tata Tiago iCNG With Twin-cylinder Technology Should Be Your Next CNG Car

टाटा टियागो आईसीएनजी और टिगोर आईसीएनजी में ड्यूल-सिलेंडर टेक्नोलॉजी पहले से मिलती है। ड्यूल सिलेंडर टेक्नोलॉजी शामिल होने के चलते इन दोनों कारों में दूसरे सीएनजी मॉडल्स के मुकाबले ज्यादा बूट स्पेस मिलता है। इन दोनों कारों के इंजन को सीधे सीएनजी मोड पर शुरू किया किया जा सकता है। इसमें एक सेफ्टी फीचर भी दिया गया है जो फ्यूल लिड ओपन होते ही इग्निशन को बंद कर देता है।

टियागो और टिगोर सीएनजी फीचर

टियागो और टिगोर के सीएनजी वर्जन में सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑटो एसी, 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और 8 स्पीकर जैसे फीचर्स दिए गए हैं। सुरक्षा के लिए इनमें ड्यूल फ्रंट एयरबैग, टायर प्रेशर मॉनिटर, सेंसर के साथ रियर पार्किंग कैमरा और रियर डिफॉगर जैसे सेफ्टीफीचर्स दिए गए हैं।

5 Reasons Why Tata Tiago iCNG With Twin-cylinder Technology Should Be Your Next CNG Car

संभावित कीमत

टियागो और टिगोर के पेट्रोल एएमटी वेरिएंट की कीमत मैनुअल वेरिएंट के मुकाबले 60,000 रुपये ज्यादा रखी गई है, ऐसे ही उम्मीद सीएनजी एएमटी वेरिएंट्स से भी की जा सकती है। वर्तमान में टाटा टियागो सीएनजी की कीमत 6.55 लाख रुपये से 8.20 लाख रुपये के बीच है, जबकि टिगोर सीएनजी की प्राइस 7.80 लाख रुपये से शुरू होकर 8.95 लाख रुपये (सभी कीमतें एक्स-शोरूम दिल्ली) तक जाती है।

टियागो सीएनजी का मुकाबला मारुति सेलेरियो और वैगन आर के सीएनजी वेरिएंट से है, जबकि टिगोर सीएनजी का कंपेरिजन मारुति डिज़ायर और हुंडई ऑरा से है।

यह भी देखेंः टाटा टियागो ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

टाटा टियागो पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंगहैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience