Login or Register for best CarDekho experience
Login

बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू ने खरीदी मर्सिडीज-मेबैक जीएलएस एसयूवी

प्रकाशित: सितंबर 18, 2023 05:54 pm । स्तुतिमर्सिडीज जीएलएस 2021-2024

तापसी पन्नू के पास मर्सिडीज-बेंज जीएलई के बाद यह दूसरी मर्सिडीज एसयूवी कार है

बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू ने मर्सिडीज-मेबैक जीएलएस खरीदी है। यह एसयूवी कार मोजावे सिल्वर सिंगल-टोन पेंट ऑप्शन में तैयार की गई लगती है। 'थप्पड़' जैसी पॉपुलर फिल्म में काम कर चुकी तापसी पन्नू मर्सिडीज बेंज फैमिली का पहले से ही हिस्सा रही है। तापसी पन्नू के गैरेज में मर्सिडीज-बेंज जीएलई जैसी कार पहले से मौजूद है।

मर्सिडीज बेंज की फ्लैगशिप लग्जरी एसयूवी कार मेबैक जीएलएस बॉलीवुड कलाकारों की पॉपुलर चॉइस रही है। हाल ही में रकुल प्रीत सिंह ने भी मर्सिडीज मेबैक जीएलएस कार खरीदी थी, जबकि रणवीर सिंह ने यह कार 2021 में खरीद ली थी।

मर्सिडीज-बेंज मेबैक जीएलएस एसयूवी डिटेल्स

जीएलएस मर्सिडीज-बेंज की सबसे बड़ी एसयूवी कार है जो काफी प्रीमियम भी है। कंपनी ने मेबैक जीएलएस एसयूवी को भारत में 2021 में उतारा था। यह गाड़ी एक फुल फीचर लोडेड वेरिएंट 600 4मैटिक+ में उपलब्ध है। इस लग्जरी एसयूवी की कीमत 2.96 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) है।

पावरट्रेन

मेबैक जीएलएस भारतीय वर्जन में 48 वोल्ट माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ 4-लीटर वी8 बाय-टर्बो पेट्रोल इंजन (557 पीएस/730 एनएम) दिया गया है। यह इंजन हार्ड एसेलेरेशन के दौरान 22 पीएस की अतिरिक्त पावर और 250 एनएम का अतिरिक्त टॉर्क देता है। इंजन के साथ इसमें 9-स्पीड एटी गियरबॉक्स और ऑल-व्हील ड्राइवट्रेन दी गई है।

यह भी पढ़ें: 2023 ऑडी क्यू5 लिमिटेड एडिशन लॉन्च, कीमत 69.72 लाख रुपये से शुरू

फीचर

मर्सिडीज मेबैक जीएलएस कार में दो 12.3-इंच कनेक्टेड स्क्रीन, 64-कलर एम्बिएंट लाइटिंग, आगे व पीछे की तरफ वायरलेस चार्जिंग, पैनोरमिक सनरूफ, कई सारे फंक्शन को कंट्रोल करने के लिए रियर आर्मरेस्ट पर 7-इंच एमबीयूएक्स टैबलेट और रियर इलेक्ट्रिक सनब्लाइंड्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इस लग्जरी एसयूवी कार में शैंपेन ग्लास के साथ इन-कार रेफ्रिजरेटर, 4-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, ऑप्शनल 11.6-इंच रियर एंटरटेनमेंट स्क्रीन और 13-स्पीकर बर्मेस्टर साउंड सिस्टम जैसे फीचर्स भी मिलते हैं।

मेबैक जीएलएस 600 में अडेप्टिव और एडजस्टेबल एयर सस्पेंशन दिए गए हैं जिसके साथ बाउंस मोड मिलता है।

यह भी पढ़ें: मर्सिडीज बेंज ईक्यूई भारत में हुई लॉन्च, कीमत 1.39 करोड़ रुपये से शुरू

कंपेरिजन

भारत में मर्सिडीज मेबैक जीएलएस का मुकाबला रोल्स रॉयस कलिनन और बेंटले बेंटायगा से है। यह बीएमडब्ल्यू एक्स7 और ऑडी क्यू7 के मुकाबले ज्यादा लग्जरी कार है।

द्वारा प्रकाशित

स्तुति

  • 1567 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

मर्सिडीज जीएलएस 2021-2024 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
फेसलिफ्ट
Rs.1.36 - 2 करोड़*
Rs.43.81 - 54.65 लाख*
Rs.9.98 - 17.90 लाख*
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत