बीएमडब्ल्यू एक्स4 हुई भारत में लॉन्च, कीमत 60.6 लाख रुपए

संशोधित: जनवरी 22, 2019 12:56 pm | jagdev

  • 23 Views
  • Write a कमेंट

BMW X4 Launched At Rs 60.6 Lakh

बीएमडब्ल्यू ने एक्स4 को भारत में लॉन्च कर दिया है। यह बीएमडब्ल्यू एक्स6 की तरह एक कूपे-एसयूवी है। इसे एक्स3 और एक्स5 एसयूवी के बीच पोजीशन किया गया है। कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत 60.6 लाख रुपए (एक्स-शोरूम इंडिया) तय की है। लॉन्च की गई बीएमडब्ल्यू एक्स4 इसका सेकेंड जनरेशन वर्ज़न है। इसे पिछले साल ग्लोबल मार्केट में लांच किया गया था। गौरतबल है कि कंपनी ने एक्स4 के फर्स्ट जनरेशन मॉडल को कभी भारत में लॉन्च नहीं किया। 

एक्स4 को बीएमडब्ल्यू के क्लस्टर प्लेटफार्म पर बनाया गया है। इसी प्लेटफार्म पर एक्स3 एसयूवी भी बेस्ड है। जिसके चलते इसे एक्स3 एसयूवी का कूपे वर्ज़न भी माना जा रहा है। कद-काठी के लिहाज़ से एक्स4, एक्स3 से 44 मिलीमीटर लम्बी और 27 मिलीमीटर चौड़ी हैं। हालांकि दोंनो कारों का व्हीलबेस बराबर है।

 

बीएमडब्ल्यू एक्स4 

बीएमडब्ल्यू एक्स3

लम्बाई x चौड़ाई xऊंचाई

4752 मिलीमीटर x 1918 मिलीमीटर x 1621 मिलीमीटर  

4708 मिलीमीटर x 1891 मिलीमीटर x 1676 मिलीमीटर 

व्हीलबेस

2864 मिलीमीटर  

2864 मिलीमीटर  

स्टैण्डर्ड सेफ्टी फीचर 

  • 6 एयर बैग 
  • एंटी-लॉक ब्रैकिंग सिस्टम (एबीएस)
  • कॉर्नरिंग ब्रेक कण्ट्रोल 
  • डायनामिक स्टेबिलिटी कण्ट्रोल 
  • ट्रैक्शन कण्ट्रोल 
  • आईएसओचाइल्ड सीट माउंट 
  • टायर प्रेशर मॉनिटर इंडिकेटर 
  • फ्रंट एंड रियर पार्किंग सेंसर
  • रियर व्यू कैमरा 

स्टैण्डर्ड कम्फर्ट फीचर 

  • अडेप्टिव सस्पेंशन 
  • अडेप्टिव एलईडी हैडलैंप 
  • रेन सेंसिंग वाइपर 
  • मल्टीप्ल ड्राइविंग मोड : ईकोप्रो, कम्फर्ट और स्पोर्ट 
  • ऑटो हैडलैंप
  • मूड लाइटिंग 
  • इलेक्ट्रिकली फोल्डेबल ओ.आर.वी.एम.
  • ऑटो-डिम होने वाले आई.आर.वी.एम.
  • ऑटो टेलगेट 
  • पैनोरामिक सनरूफ
  • थ्री-जोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कण्ट्रोल 
  • एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी 
  • वायरलेस चार्जिंग  

BMW X4 Launched At Rs 60.6 Lakh

बीएमडब्ल्यू एक्स4 वेरिएंट : - कंपनी ने बीएमडब्ल्यू एक्स4 को तीन वेरिएंट क्रमशः एक्सड्राइव20डी एम स्पोर्ट एक्स,  एक्सड्राइव30आई एम स्पोर्ट एक्स और एक्सड्राइव30डी एम स्पोर्ट एक्स में उतारा हैं। 

1. एक्सड्राइव 20डी एम स्पोर्ट एक्स 

कीमत : 60.6 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) 

एक्सड्राइव 20डी एम स्पोर्ट एक्स वेरिएंट बीएमडब्ल्यू एक्स4 का सबसे किफायती वेरिएंट है। स्टैण्डर्ड फीचर के अलावा एक्सड्राइव20डी एम स्पोर्ट एक्स में 12 स्पीकर वाला हरमन कर्डन का ऑडियो सिस्टम और 6.5 इंच की नेविगेशन डिस्प्ले भी मिलती हैं। इसमें कंपनी ने 2.0 लीटर का डीज़ल इंजन दिया है, जो 190 पीएस की पावर और 400 एनएम का टॉर्क देता हैं। इसे 8-स्पीड स्टेपट्रोनिक ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लेस किया गया है। यह इंजन केवल 8 सेकंड में शून्य से 100 किमी/घंटे की रफ़्तार पकड़ने में सक्षम हैं।

2. एक्सड्राइव30आई एम स्पोर्ट एक्स 

कीमत : 63.5 लाख रुपए 

एक्सड्राइव30आई एम स्पोर्ट एक्स में 2.0 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 252 पीएस की पावर और 350 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इसे भी 8-स्पीड स्टेपट्रोनिक ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लेस किया गया है। यह केवल 6.3 सेकण्ड में शून्य से 100 किमी/लीटर की स्पीड पर दौड़ने में सक्षम है। इसके अलावा एक्सड्राइव30आई वेरिएंट में स्पोर्ट+ ड्राइविंग मोड, लॉन्च कण्ट्रोल फंक्शन, 12.3 इंच की मल्टीइनफार्मेशन डिस्प्ले (एम.आई.डी.), एम लोगो वाले ब्रेक कैलिपर, हेड-अप-डिस्प्ले, 16 स्पीकर वाला हरमन कर्डन का ऑडियो सिस्टम, नेविगेशन सिस्टम प्रोफेशनल (10.25 इंच की डिस्प्ले, 3डी मैप, टच फंक्शन और हैंडराइटिंग रिकॉग्नाइजेशन के साथ) आदि फीचर भी मिलते हैं। साथ ही इसमें रेड-ब्लैक अपहोल्स्टरी का विकल्प भी मिलता है।

BMW X4 Launched At Rs 60.6 Lakh

3. एक्सड्राइव30डी एम स्पोर्ट एक्स

कीमत : 65.9 लाख रुपए 

एक्सड्राइव30डी एम स्पोर्ट एक्स वेरिएंट में 3.0 लीटर इन-लाइन 6-सिलिंडर डीज़ल इंजन दिया गया है। यह एक्सड्राइव30आई वेरिएंट से 0.3 सेकण्ड तेज़ है। यह एक्सड्राइव30आई से 13 पीएस की ज्यादा पावर और 270 एनएम का ज्यादा टॉर्क जनरेट करता है। साथ ही एक्सड्राइव30डी में मैटेलिक ब्लैक कलर का विकल्प भी मिलता है। 

क्या है एम स्पोर्ट एक्स? 

यहां हमने कई बार "एम स्पोर्ट एक्स" शब्द का प्रयोग लिया है। यदि आप भी सोच रहे है कि "एम स्पोर्ट एक्स" क्या है तो बता दें, यह बीएमडब्ल्यू का एक कॉस्मेटिक पैकेज है जो एक्स4 के सभी वेरिएंट के साथ आता है। इस पैकेज में मिलती है ये निम्न विशेषताएं : -

1. साइड स्कर्ट, व्हील आर्क ट्रिम और ग्रे कलर में रियर एप्रन (डिफ्यूजर के साथ)

2. बॉडी कलर का फ्रंट एप्रन 

3. कार की चाबी पर एम लोगो

4. एम लोगो वाली स्कफ प्लेट 

5. कार के साइड पर "एम" बेजिंग 

6. मिरर बेस, बी-पिलर और विंडो गाइड रेल पर ग्लॉसी ब्लैक फिनिश 

7. क्रोम टेलपाइप

8. साइड विंडो के चारों ओर एल्युमिनियम फिनिश और विंडो रिकेस

9. स्टेनलेस स्टील की लोडिंग सिल (लगेज कम्पार्टमेंट में)

10. बीएमडब्ल्यू हेडलाइनर एन्थ्रेसाइट

 BMW X4 Launched At Rs 60.6 Lakh

बीएमडब्ल्यू एक्स4 को भारत में ही असेम्ब्ल किया जाएगा। यह रेड, ब्लू और वाइट कलर में भी उपलब्ध होगी। कंपनी भविष्य में एक्स2 कूपे-एसयूवी को भी भारत में लॉन्च करेगी। इसकी कीमत एक्स4 से कम होगी। 

आइए एक नज़र डाले बीएमडब्ल्यू एक्स सीरीज की सभी कारों की कीमतों पर :-

कार 

कीमत 

बीएमडब्ल्यू एक्स1

35.2 लाख रुपए से 45.4 लाख रुपए 

बीएमडब्ल्यू एक्स2 (अपकमिंग मॉडल, अनुमानित कीमत)

47 लाख रुपए से 54 लाख रुपए 

बीएमडब्ल्यू एक्स3

56 लाख रुपए से 58.8 लाख रुपए 

बीएमडब्ल्यू एक्स4

60.6 लाख रुपए से  65.9 लाख रुपए 

बीएमडब्ल्यू एक्स5

69.4 लाख रुपए से 82.9 लाख रुपए 

बीएमडब्ल्यू एक्स6

92.2 लाख रुपए 

यह भी पढ़ें : इसी साल आएगी नई मर्सिडीज-बेंज जीएलई

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

BMW X4 DELTED पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंगकारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience