बीएमडब्ल्यू 3जीटी में जुड़ा नया वेरिएंट, कीमत 46.6 लाख रूपए
प्रकाशित: जुलाई 12, 2018 05:45 pm । cardekho
- 21 Views
- Write a कमेंट
बीएमडब्ल्यू ने 3-सीरीज ग्रां टूरिस्मो (जीटी) का नया डीज़ल वेरिएंट लॉन्च किया है। इसे 3जीटी स्पोर्ट नाम से पेश किया गया है। इसकी कीमत 46.6 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) है। यह 3जीटी लग्ज़री लाइन डीज़ल से 2.6 लाख रूपए सस्ती है।
बीएमडब्ल्यू 3जीटी स्पोर्ट में 2.0 लीटर का डीज़ल इंजन लगा है, जो 190 पीएस की पावर और 400 एनएम का टॉर्क देता है। यह इंजन 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जुड़ा है।
डीज़ल रेंज में यह नया बेस वेरिएंट है, इस में कुछ फीचर का अभाव है। इस लिस्ट में एलईडी हैडलैंप्स और 10.25 इंच ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर शामिल है। इस में स्पोर्ट सीटें दी गई हैं, जो पहले एम-स्पोर्ट पेट्रोल वेरिएंट तक सीमित थी।
भारत में वैसे तो बीएमडब्ल्यू 3जीटी के मुकाबले में कोई कार मौजूद नहीं है, लेकिन कीमत के मोर्चे पर यह वोल्वो एस60 क्रॉस कंट्री, मर्सिडीज़-बेंज सी-क्लास और ऑडी ए4 को टक्कर देती है।
यह भी पढें : बीएमडब्ल्यू 6-सीरीज जीटी डीज़ल लॉन्च, कीमत 66.50 लाख रूपए