• English
  • Login / Register

बीएमडब्ल्यू 6-सीरीज जीटी डीज़ल लॉन्च, कीमत 66.50 लाख रूपए

प्रकाशित: जून 21, 2018 07:08 pm । cardekhoबीएमडब्ल्यू 6 सीरीज

  • 24 Views
  • Write a कमेंट

BMW 6 Series GT Diesel Launched In India

बीएमडब्ल्यू ने 6-सीरीज जीटी को डीज़ल इंजन से लैस कर दिया है। डीज़ल इंजन वाली 6-सीरीज जीटी को 630डी बैजिंग के साथ पेश किया गया है। यह दो वेरिएंट लग्ज़री लाइन और एम स्पोर्ट में उपलब्ध है। इनकी कीमत क्रमशः 66.50 लाख रूपए और 73.70 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) रखी गई है।

630डी में 3.0 लीटर का 6-सिलेंडर डीज़ल इंजन लगा है, जो 265 पीएस की पावर और 620 एनएम का टॉर्क देता है। यह इंजन 8-स्पीड स्टेपट्रॉनिक स्पोर्ट गियरबॉक्स से जुड़ा है। 0 से 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पाने में इसे 6.1 सेकंड का समय लगता है।

डीज़ल इंजन को लॉन्च करने के साथ ही बीएमडब्ल्यू ने 630आई बैजिंग वाले लग्ज़री लाइन पेट्रोल वेरिएंट की कीमत में भी संशोधन किया है। इसकी नई कीमत 61.80 लाख रूपए है। पेट्रोल वेरिएंट में 2.0 लीटर का 4-सिलेंडर इंजन लगा है, जो 190 पीएस की पावर और 400 एनएम का टॉर्क देता है।

630डी और 630आई लग्ज़री लाइन में एक जैसे फीचर दिए गए हैं। इस लिस्ट में एपल कारप्ले और नेविगेशन सपोर्ट करने वाला 10.25 इंच टचस्क्रीन इंफोटेमेंट सिस्टम, रियर सीट एंटरटेनमेंट सिस्टम, 10.2 इंच की दो स्क्रीन, हार्मन कार्डन सराउंड साउंड सिस्टम, वायरलैस स्मार्टफोन चार्जर, 4-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 360 डिग्री कैमरा शामिल है। एम स्पोर्ट वेरिएंट में हैड्स-अप डिस्प्ले, फुल कलर प्रोजेक्शन के साथ, सॉफ्ट-क्लोज डोर फंक्शन और नप्पा लैदर अपहोल्स्ट्री भी दी गई है।

पैसेंजर सुरक्षा के लिए 630डी में छह एयरबैग, एबीएस, ब्रेक असिस्ट स्टेबिलिटी, ट्रेक्शन कंट्रोल, कॉर्नरिंग ब्रेक, हिल डिसेंट कंट्रोल और आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर जैसे काम के फीचर दिए गए हैं।

यह भी पढें : बीएमडब्ल्यू एक्स3 पेट्रोल लॉन्च, कीमत 56.9 लाख रूपए

was this article helpful ?

बीएमडब्ल्यू 6 सीरीज पर अपना कमेंट लिखें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

ट्रेंडिंग सेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience