Login or Register for best CarDekho experience
Login

भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 की तारीखों का हुआ ऐलान

प्रकाशित: मार्च 13, 2024 08:16 pm । सोनू

भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो दिल्ली एनसीआर की तीन जगह पर आयोजित होगा

भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2024 का पहला एडिशन फरवरी में आयोजित हुआ था। इस एक्सपो के समापन के दौरान वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के मंत्री पियूष गोयल ने कहा कि यह एक्सपो हर साल आयोजित होगा और यह हर दो साल में आयोजित होने वाले एक्सपो एक्सपो की जगह ले सकता है। अब भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 की तारीखों का ऐलना कर दिया है और यह अगले साल 17 जनवरी से 22 जनवरी के बीच आयोजित होगा।

दिल्ली एनसीआर की तीन जगह पर होगा आयोजित

भारत मोबिलटी ग्लोबल एक्सपो 2024 नई दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित हुआ था। वहीं भारत मोबिलिटी एक्सपो अगले साल दिल्ली एनसीआर की तीन जगह पर आयोजित किया जाएगा जिनमें भारतमंडपम (प्रगति मैदान), द्वारका की यशोभूमि (इंडिया इंटरनेशन कनवेंशन और एक्सपो सेंटर), और ग्रेटर नोएडा का इंडिया एक्सपो सेंटर और मार्क शामिल है।

यह भी पढ़ें: आनंद महिंद्रा ने भारतीय शतरंज खिलाड़ी आर प्रग्गनानंद को गिफ्ट की महिंद्रा एक्सयूवी400 ईवी

क्या है उम्मीदें?

भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो मौजूदा ऑटो एक्सपो से काफी बड़ा है और इसमें हर तरह की मोबिलिटी को कवर किया गया है जिसमें कार से लेकर कमर्शियल व्हीकल और फ्यूल तक शामिल है। इस एक्सपों को कई जगह पर आयोजित करने की ये बड़ी वजह है। 2025 एडिशन में बड़ी रेंज डिस्प्ले होगी जिसमें इलेक्ट्रिक कार, टू-व्हीलर, ऑटो पार्ट्स, कंपोनेंट, टायर, बैटरी और व्हीकल व कंस्ट्रक्शन मशीनरी के लिए सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी डिस्प्ले होगी। इस इवेंट में ईईपीसी इंडिया (इंजीनियरिंग एक्सपोर्ट प्रोमोशन काउंसिल) और सियाम (सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स) जैसे कई ऑटोमोबाइल एसोसिएशन भी भाग लेंगे।

ऑटो एक्सपो के बारे में

ऑटो एक्सपो हर दो साल में एक आयोजित होता था जिसे अब भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो से रिप्लेस कर दिया गया है, जो हर साल आयोजित होगा। भारत मोबिलिटी एक्सपो अब भारतीय और ग्लोबल कंपनियों को अपने नए प्रोडक्ट और मोबिलिटी टेक्नोलॉजी शोकेस करने के लिए केंद्रीय मंच के रूप में काम करेगा।

2024 भारत मोबिलिटी एक्सपो के कुछ हाइलाइट्स

2024 में इस इवेंट में टाटा, किया, टोयोटा और स्कोडा जैसी कई कार कंपनियों ने हिस्सा लिया था। एक्सपो में टाटा कर्व, टाटा नेक्सन सीएनजी, टाटा हैरियर ईवी के अलावा कस्टमाइज्ड टोयोटा हाइलक्स और किया कैरेंस शोकेस हुई थी।

ऑटो एक्सपो से रिप्लेस होने जा रहे भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो के बारे में आपके क्या विचार हैं? आप भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में कौनसे मॉडल और कॉन्सेप्ट की उम्मीद लगा रहे हैं? हमें अपने विचार कमेंट में बताएं।

Share via

Enable notifications to stay updated with exclusive offers, car news, and more from CarDekho!

ट्रेंडिंग कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
न्यू वैरिएंट
Rs.15.50 - 27.25 लाख*
न्यू वैरिएंट
Rs.15 - 26.50 लाख*
न्यू वैरिएंट
न्यू वैरिएंट
Rs.6.20 - 10.51 लाख*
इलेक्ट्रिक
Rs.48.90 - 54.90 लाख*
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत