ऑटो प्रीमियर लीग : इनमें से कौनसी है भारत की बेस्ट कॉम्पैक्ट सेडान, दीजिए अपनी पसंदीदा कार को वोट

प्रकाशित: जून 10, 2020 01:43 pm । स्तुतिहोंडा सिटी 4th जनरेशन

  • 1274 व्यूज़
  • Write a कमेंट

सेडान कारों की जब बात हो तो कॉम्पैक्ट सेगमेंट की लोकप्रियता हमेशा से ही सबसे ज्यादा रही है। इसका श्रेय मारुति सुजुकी सियाज़, हुंडई वरना और होंडा सिटी जैसी पॉपुलर कारों को दिया जा सकता है। ये गाड़ियां दमदार कम्फर्ट फीचर्स के साथ आती हैं। रोज़ाना चलाने और उपयोग करने के हिसाब से भी यह बेहद अच्छी साबित होती हैं। इस सेगमेंट की यहां लगभग छह कारें उपलब्ध हैं। लेकिन, इन सभी मॉडल में से कौनसी सेडान आपको ज्यादा पसंद है? इसके बारे में जानने के लिए हम ऑटो प्रीमियर लीग लेकर आए हैं। ऑटो प्रीमियर लीग के दूसरे राउंड में कॉम्पैक्ट सेडान सेगमेंट शामिल है। बता दें कि इसके दूसरे राउंड की वोटिंग प्रक्रिया 10 जून से दोपहर 12 बजे से शुरू हो चुकी है। 

मारुति सुजुकी सियाज़ (8.31 लाख रुपए से 11.09 लाख रुपए)

मारुति की कॉम्पैक्ट सेडान सियाज़ सेगमेंट-वाइज़ सेल में लगभग हर महीने टॉप पर रहती है। इस लिस्ट की यह एकमात्र सेडान है जिसमें माइल्ड-हाइब्रिड पेट्रोल पॉवरट्रेन दी गई है। भारत में फेसलिफ्ट सियाज़ को 2018 में लॉन्च किया गया था। मारुति ने इसे दो कलर ऑप्शंस के साथ उतारा था। नए अपडेट के चलते इसमें ओवरस्पीड अलर्ट, फ्रंट सीटबेल्ट रिमाइंडर जैसे सेफ्टी फीचर्स को भी शामिल किया गया था।  

खासियतें :

  • स्पेस : यह एक अच्छी 5-सीटर कार है। इसमें एक फैमिली आसानी से बैठ सकती है। 
  • माइलेज : इसमें पेट्रोल इंजन के साथ माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी भी मिलती है, जिसके चलते यह गाड़ी अच्छा माइलेज देती है।   
  • अच्छे खासे फीचर्स से लैस लोअर वेरिएंट्स 
  • वैल्यू फॉर मनी कार : कॉम्पिटिटिव प्राइस के चलते प्रतिद्व्न्दी कारों को दे टक्कर

कमियां :

  • सनरूफ और छह एयरबैग्स जैसे फीचर्स की कमी
  • इसका ऑटोमैटिक गियरबॉक्स पुराना 4-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर है।

मारुति सुजुकी सियाज़ की अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें

स्कोडा रैपिड (7.49 लाख रुपए से 11.79 लाख रुपए) 

स्कोडा की यह एंट्री लेवल कार इस सूची की सबसे अफोर्डेबल सेडान है। बीएस6 अपडेट के चलते अब इसमें पेट्रोल इंजन के अलावा एक टर्बो पेट्रोल इंजन का ऑप्शन भी मिलता है। इस लिस्ट में यह गाड़ी उन तीन कॉम्पैक्ट सेडान में से एक है जिसमें टर्बोचार्ज्ड इंजन का ऑप्शन भी रखा गया है। इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है। अनुमान है कि कंपनी इसमें ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प भी जल्द शामिल कर सकती है।    

खासियतें :

  • क्लासी स्टाइलिंग
  • इंटीरियर की बेहतरीन फिट व फिनिश क्वॉलिटी
  • अच्छी सर्विस व वारंटी पैकेज 

 कमियां

  • डीजल ऑप्शन का अभाव
  • छोटी फीचर लिस्ट

स्कोडा रैपिड की अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें। 

टोयोटा यारिस (8.86 लाख रुपए से 14.30 लाख रुपए) 

टोयोटा ने यारिस के साथ कॉम्पैक्ट सेडान सेगमेंट में 2018 में कदम रखा था। यह सेडान शुरुआत से ही पेट्रोल इंजन के साथ उपलब्ध है। इसकी सबसे बड़ी खासियत ये है कि इसमें बेस वेरिएंट से ही ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन मिलता है।  यारिस में कई सेगमेंट फर्स्ट सेगमेंट फीचर्स जैसे रूफ माउंटेड एसी, सात एयरबैग और 60:40 रियर फोल्डिंग स्प्लिट सीट्स भी दिए गए हैं। 

खासियतें 

  • बेहतरीन राइड कम्फर्ट
  • प्रीमियम इंटीरियर क्वॉलिटी
  • रिफाइन किया गया पेट्रोल इंजन
  • सात एयरबैग, फोल्डिंग रियर सीट्स के साथ मिले 476-लीटर की बूट स्पेस 

कमियां

  • इसमें डीजल इंजन ऑप्शन उपलब्ध नहीं है।  
  • यह ज्यादा चौड़ी कार नहीं है।
  • इसकी स्टाइलिंग इतनी आकर्षित करने वाली नहीं है।
  • रीच एडजस्टेबल स्टीयरिंग व्हील, ऑटो-डिमिंग आईआरवीएम, एलईडी हैडलाइट्स, सनरूफ, वैनिटी मिरर इल्युमिनेशन जैसे फीचर्स की कमी  
  • यारिस का इंफोटेनमेंट सिस्टम इतना दमदार नहीं है।
  • इसमें एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले ऑप्शनल रखे गए हैं।

टोयोटा यारिस की अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें

होंडा सिटी (9.91 लाख रुपए से 14.31 लाख रुपए)

होंडा सिटी को भारत में सबसे पहले 1998 में लॉन्च किया गया था। इस सूची की यह सबसे पुरानी कार है। इसका नेक्स्ट जनरेशन मॉडल भी जल्द लॉन्च किया जाने वाला है। इसके मौजूदा मॉडल में कई अच्छे-खासे फीचर्स दिए गए हैं। इनमें पैडल शिफ्टर्स, एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले के साथ 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, सनरूफ, क्रूज़ कंट्रोल और ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल शामिल हैं। 

खासियतें

  • आकर्षक इंटीरियर व अच्छी बिल्ड क्वॉलिटी
  • इसमें 510-लीटर का बूट स्पेस मिलता है जो सेगमेंट का सबसे ज्यादा है।
  • सिटी (पेट्रोल वर्जन) सेगमेंट की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली ऑटोमैटिक कार है।  

कमियां : 

  • इसका 7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम एकदम स्लो है।  
  • होंडा सिटी के टॉप वेरिएंट में टच-बेस्ड एसी कंट्रोल्स दिए गए हैं, जिसे ड्राइव करते समय इस्तेमाल करना बिलकुल भी आसान नहीं है। 
  • डीजल इंजन ऑप्शन का अभाव

होंडा सिटी की अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें

फोक्सवैगन वेंटो (8.86 लाख रुपए से 13.29 लाख रुपए) 

फोक्सवैगन वेंटो में लॉन्च के बाद से ही ज्यादा कोई बदलाव नहीं हुए हैं। 2020 वेंटो में रैपिड की तरह ही इसमें भी नया 1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल  इंजन दिया गया है। वेंटो में इंजन के साथ मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शंस दिए गए हैं। इस लिस्ट में रैपिड और वेंटो सबसे ज्यादा टॉर्क देने वाली पेट्रोल सेडान है। 

खासियतें :

  • क्लासी यूरोपियन स्टाइलिंग
  • इंटीरियर की दमदार फिट व फिनिश क्वॉलिटी
  • मोड़ पर अच्छी स्थिरता

कमियां :

  • 7-स्पीड डीएसजी गियरबॉक्स की कमी
  • डीजल इंजन ऑप्शन का अभाव 

फोक्सवैगन वेंटो की अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें

हुंडई वरना (9.30 लाख रुपए से 15.09 लाख रुपए)

हुंडई ने अपनी फेसलिफ्ट वरना को हाल ही में लॉन्च किया है।  इसमें दो पेट्रोल इंजन और एक डीजल इंजन दिए गए हैं। ऐसे में यह एकमात्र कॉम्पैक्ट सेडान बन गई है जिसमें बीएस6 डीजल इंजन का भी ऑप्शन मिलता है। इसमें टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन भी दिया गया है। इसमें कई सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स जैसे वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, स्मार्ट ट्रंक, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, वायरलैस चार्जिंग, ई-सिम पॉवर्ड कनेक्टेड टेक्नोलॉजी भी दिए गए हैं।   

खासियतें

  • इसमें स्पोर्टी 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है।
  • सभी इंजन के साथ ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन उपलब्ध है।
  • कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, वायरलैस चार्जर, वेंटिलेटेड सीट्स, पैडल शिफ्ट्स और सनरूफ जैसे फीचर्स से लैस

कमियां

  • 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन केवल इसके टॉप वेरिएंट में ही दिया गया है। इसके साथ ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन रखा गया है। 
  • बीएस6 पॉवरट्रेन जुड़ने से इसकी कीमत बढ़ गई है।

हुंडई वरना की अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

होंडा सिटी 4th जनरेशन पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

Used Cars Big Savings Banner

found ए कार यू want से buy?

Save upto 40% on Used Cars
  • quality पुरानी कारें
  • affordable prices
  • trusted sellers

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंगसेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience