मार्च में महिंद्रा एक्सयूवी300, एक्सयूवी500, स्कॉर्पियो, बोलेरो और अल्टुरस जी4 समेत इन कारों पर मिल रहा है 3.06 लाख रुपये तक का डिस्काउंट
प्रकाशित: मार्च 15, 2021 01:12 pm । स्तुति । महिंद्रा मराज़ो
- 2039 व्यूज़
- Write a कमेंट
- अल्टुरस जी4 कार पर अधिकतम 3.06 लाख रुपये तक की बचत की जा सकती है।
- इस माह सेकंड जनरेशन थार पर कोई ऑफर नहीं दिया जा रहा है।
- एक्सयूवी500 कार पर करीब 86,000 रुपये तक के फायदे मिल रहे हैं।
- सभी डिस्काउंट ऑफर्स मार्च 2021 तक ही मान्य हैं।
महिंद्रा अपनी नई जनरेशन की एक्सयूवी500 और स्कॉर्पियो कार को जल्द लॉन्च करने वाली है। इन गाड़ियों को कई बार टेस्टिंग के दौरान भी देखा जा चुका है। वर्तमान में कंपनी एक्सयूवी500 और स्कॉर्पियो के मौजूदा मॉडल्स के साथ-साथ अपनी कई अन्य कारों पर काफी सारे डिस्काउंट ऑफर्स की पेशकश कर रही है। सभी ऑफर्स मार्च तक मान्य हैं। इस माह सेकंड जनरेशन थार पर कोई भी डिस्काउंट ऑफर्स नहीं रखे गए हैं। इस कार पर करीब 10 महीने तक का वेटिंग पीरियड चल रहा है। यहां देखें महिंद्रा के मॉडल वाइज़ डिस्काउंट ऑफर्स :
मॉडल्स |
नकद डिस्काउंट |
एक्सचेंज बोनस |
कॉर्पोरेट डिस्काउंट |
अतिरिक्त ऑफर्स |
कुल लाभ |
10,000 रुपये तक |
25,000 रुपये तक |
4,500 रुपये तक |
5,000 रुपये तक |
44,500 रुपये तक |
|
एक्सयूवी500 |
36,800 लाख रुपये |
25,000 रुपये तक |
9,000 रुपये तक |
15,000 रुपये तक |
85,800 रुपये तक |
स्कॉर्पियो |
7,042 लाख रुपये |
15,000 रुपये तक |
4,500 रुपये तक |
10,000 रुपये तक |
36,542 रुपये तक |
3,500 लाख रुपये |
10,000 रुपये तक |
4,000 रुपये तक |
-- |
17,500 रुपये तक |
|
अल्टुरस जी4 |
2.20 लाख रुपये तक |
50,000 रुपये तक |
16,000 रुपये तक |
20,000 रुपये तक |
3.06 लाख रुपये तक |
केयूवी100 एनएक्सटी |
38,055 रुपये तक |
20,000 रुपये तक |
4,000 रुपये तक |
-- |
62,055 रुपये तक |
मराज़ो |
20,000 रुपये तक |
15,000 रुपये तक |
6,000 रुपये तक |
-- |
41,000 रुपये तक |
- महिंद्रा अल्टुरस जी4 कार पर अधिकतम 3.06 लाख रुपये तक के डिस्काउंट ऑफर्स दिए जा रहे हैं। इस एसयूवी कार की प्राइस 28.73 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) से शुरू होती है।
- बोलेरो, केयूवी100 एनएक्सटी और मराज़ो कार पर अधिकतम 20,000 रुपये तक की बचत की जा सकती है।
- बोलेरो कार पर सबसे कम 17,500 रुपये तक के डिस्काउंट ऑफर्स दिए जा रहे हैं, वहीं मराज़ो कार पर 41,000 रुपये तक की बचत की जा सकती है। केयूवी100 एनएक्सटी कार पर 62,055 रुपये तक के फायदे मिल रहे हैं।
- एक्सयूवी 500 कार पर कुल 85,800 रुपये तक की छूट मिल रही है। इस कार का न्यू जनरेशन मॉडल जल्द लॉन्च किया जाएगा।
- इस माह एक्सयूवी300 कार पर 44,500 रुपये तक की बचत की जा सकती है।
यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि यह सभी ऑफर्स केवल दिल्ली में ही मान्य हैं। यह ऑफर्स वेरिएंट और लोकेशन अनुसार अलग-अलग हो सकते हैं। ऐसे में हम आपको सही जानकारी के लिए नज़दीकी महिंद्रा डीलरशिप पर संपर्क करने की सलाह देंगे।
- Renew Mahindra Marazzo Car Insurance - Save Upto 75%* with Best Insurance Plans - (InsuranceDekho.com)
0 out ऑफ 0 found this helpful