ऑडी क्यू5 फेसलिफ्ट नवंबर में होगी लॉन्च
- 2.9K Views
- Write a कमेंट
फेसलिफ्ट ऑडी क्यू5 में ए6 वाला 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलेगा।
- इस एसयूवी कार को भारत में असेंबल करके बेचा जाएगा।
- 2021 क्यू5 में बड़ी फ्रंट ग्रिल, नए हेडलैंप, टेललैंप और बंपर दिए जाएंगे।
- इसमें ऑडी का लेटेस्ट एमएमआई इंफोटेनमेंट सेटअप, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और अपडेट डिजिटल ड्राइवर डिस्पले भी मिलेगा।
- फेसलिफ्ट क्यू5 की प्राइस 55 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है।
ऑडी ने जून 2020 में सेकंड जनरेशन क्यू5 के फेसलिफ्ट मॉडल को अंतरराष्ट्रीय मार्केट में पेश किया था। अब जानकारी मिली है कि कंपनी भारत में फेसलिफ्ट क्यू5 को नवंबर में लॉन्च करेगी। यहां पर इस एसयूवी कार को पहले की तरह असेंबल करके बेचा जाएगा।
2021 ऑडी क्यू5 काफी स्पोर्टी है। इसके लिए इसमें हनीकॉम्ब पेटर्न वाली बड़ी फ्रंट ग्रिल दी गई है। इसके अलावा इसमें नए हेडलैंप, ओएलईडी टेललैंप, नए अलॉय व्हील और नया फ्रंट व रियर बंपर भी दिया गया है।
इसका इंटीरियर प्री-फेसलिफ्ट मॉडल जैसा ही है, हालांकि इसमें सेंटर कंसोल पर ड्यूल-डिस्प्ले सेटअप नहीं दिया गया है। ऑडी ने इस लग्जरी एसयूवी कार में लेटेस्ट 10.1 इंच एमएमआई इंफोटेनमेंट सिस्टम, अपडेट डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और कनेटेड कार टेक्नोलॉजी जैसे फीचर शामिल किए हैं। फेसलिफ्ट ऑडी क्यू5 में थ्री-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, एम्बिएंट लाइटिंग, वायरलेस फोन चार्जर, क्रूज कंट्रोल और पावर्ड फ्रंट सीट जैसे फीचर भी दिए गए हैं।
2021 क्यू5 में ए6 वाला 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलेगा जो 245 पीएस की पावर और 370 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन के साथ इसमें 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमेटिक गियरबॉक्स मिल सकता है जो सभी पहियों पर पावर सप्लाई करेगा।
भारत में 2021 ऑडी क्यू5 की प्राइस 55 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। सेगमेंट में इस एसयूवी कार का कंपेरिजन मर्सिडीज-बेंज जीएलसी, बीएमडब्ल्यू एक्स3, लेक्सस एनएक्स और वोल्वो एक्ससी60 से होगा।
यह भी पढ़ें : ऑडी ई-ट्रोन जीटी इलेक्ट्रिक लग्जरी सेडान भारत में हुई लॉन्च, कीमत 1.79 करोड़ रुपये से शुरू