Login or Register for best CarDekho experience
Login

महिंद्रा एक्सयूवी700 में मिलेगा अमेज़न एलेक्सा पावर्ड 'एड्रेनोएक्स' इंफोटेनमेंट सिस्टम, जल्द होगी लॉन्च

प्रकाशित: अगस्त 03, 2021 03:04 pm । स्तुतिमहिंद्रा एक्सयूवी700

  • महिंद्रा एक्सयूवी700 भारत की पहली कार होगी जिसमें इन-व्हीकल अमेजन एलेक्सा कैपेबिलिटी मिलेगी।

  • एलेक्सा वॉइस असिस्ट के जरिए यूज़र्स सॉन्ग सुनने के साथ-साथ कॉल कर सकेंगे, विंडो/सनरूफ ओपन कर सकेंगे और एसी टेम्प्रेचर या एम्बिएंट लाइटिंग को बदल भी सकेंगे।

  • अनुमान है कि इको होम डिवाइसेज़ की तरह ही इसे भी हॉट वर्ड 'एलेक्सा' के जरिये ऑपरेट किया जा सकता है।

  • एक्सयूवी700 में इंटीग्रेटेड 10.25-ड्यूल स्क्रीन दी जाएगी जिसमें टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर शामिल होंगे।

  • इसमें ड्र्राइव मोड, पैनोरमिक सनरूफ, एलईडी हेडलैंप्स, टेललाइट्स, एयर फ़िल्टर टेक्नोलॉजी, एयर फ़िल्टर टेक्नोलॉजी, फ्लश फिटिंग डोर हैंडल्स और हाई बीम असिस्ट जैसे फीचर्स भी मिलेंगे।

  • टाटा सफारी और एमजी हेक्टर को टक्कर देने वाली इस कार को अगस्त तक लॉन्च किया जाएगा।

महिंद्रा ने अपकमिंग एक्सयूवी700 एसयूवी में दिए जाने वाले नए यूज़र इंटरफेस 'एड्रेनोएक्स' से पर्दा उठा दिया है। यह इस गाड़ी के इंफोटेनमेंट सिस्टम को पावर देगा। जैसा की हमने पहले जारी हुई रिपोर्ट्स में भी बताया था कि एक्सयूवी700 और नई जनरेशन की स्कॉर्पियो पहली कारें होंगी जिनमें इंफोटेनमेंट सिस्टम का यह नया वर्जन मिलेगा।

एक्सयूवी700 कार में ड्यूल इंटीग्रेटेड 10.25-इंच स्क्रीन दी जाएंगी जिनमें से एक टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के लिए होगी और दूसरी फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के लिए होगी। एक्सयूवी700 में ब्रांडेड सोनी स्पीकर्स भी दिए जाएंगे जिनमें से एक रूफ माउंटेड स्पीकर होगा जो अलग-अलग साउंड मोड के साथ आएगा।

इसके इंफोटेनमेंट सिस्टम में अमेज़न एलेक्सा इंटीग्रेटेड होगा जो इन कार सपोर्ट करेगा। इस लिहाज से यह भारत की पहली कार होगी जिसमें यह फीचर मिलेगा। एक्सयूवी700 कार एंटरटेनमेंट, इन्फॉर्मेशन और ऑफलाइन व्हीकल कंट्रोल के हैंड्स फ्री एक्सेस के लिए एलेक्सा द्वारा संचालित होगी। यह आपको नोटिफिकेशन देने के साथ-साथ सॉन्ग प्ले करने, विंडो या सनरूफ को ओपन करने, केबिन प्री-कूल करने, एम्बिएंट लाइटिंग ऑपरेट करने और कई सारे दूसरे फंक्शन को वॉइस एक्सेस के जरिये शुरू करने में भी मदद करेगा। अनुमान है कि इसे भी घर के इको डिवाइसेज़ के जैसे ही 'एलेक्सा' फ्रेज़ से शुरू किया जा सकता है।

अब तक इसके टीज़र में ड्राइव मोड (केवल डीजल में), पैनोरमिक सनरूफ, ड्राइवर ड्रॉज़ीनैस डेटेक्टशन सिस्टम, एयर फ़िल्टर टेक्नोलॉजी, फ्लश फिटिंग डोर हैंडल्स, हाई बीम असिस्ट जैसे फीचर्स ही देखने को मिले हैं। एक्सयूवी700 के लेटेस्ट टीज़र में महिंद्रा ने एलईडी हेडलैंप्स और टेललाइट्स को भी शोकेस किया था।

यह भी पढ़ें : महिंद्रा एक्सयूवी700 में मिलेगा ट्विन डिस्प्ले सेटअप और ड्राइविंग मोड्स,कंपनी ने नया टीजर किया जारी

महिंद्रा एक्सयूवी700 में थार वाला 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल (150 पीएस) और 2.2-लीटर डीजल इंजन (130 पीएस) दिया जाएगा। हालांकि, इसमें इस इंजन को ज्यादा पावर के लिए ट्यून करके पेश किया जाएगा। महिंद्रा इस एसयूवी कार में इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन ऑप्शंस दे सकती है। इस गाड़ी में सेगमेंट एक्सक्लूसिव ऑप्शनल ऑल-व्हील-ड्राइव (एडब्ल्यूडी) सिस्टम भी दिया जाएगा।

अनुमान है कि एक्सयूवी700 को भारत में अगस्त तक लॉन्च किया जा सकता है। इसकी प्राइस 16 लाख से 22 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच रखी जा सकती है। सेगमेंट में इसका मुकाबला एमजी हेक्टर प्लस, टाटा सफारी और हुंडई अल्कजार से होगा।

यह भी पढ़ें : महिंद्रा एक्सयूवी700 में मिल सकता है ऑटोनॉमस फीचर

Share via

महिंद्रा एक्सयूवी700 पर अपना कमेंट लिखें

a
ankit kanwar
Aug 4, 2021, 10:43:43 PM

Again pathetic design loaded with features

और देखें on महिंद्रा एक्सयूवी700

महिंद्रा एक्सयूवी700

पेट्रोल15 किमी/लीटर
डीजल17 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

Enable notifications to stay updated with exclusive offers, car news, and more from CarDekho!

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
न्यू वैरिएंट
Rs.18.90 - 26.90 लाख*
न्यू वैरिएंट
Rs.9 - 17.80 लाख*
न्यू वैरिएंट
Rs.44.90 - 55.90 लाख*
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत