• English
  • Login / Register

एंडेवर और फॉर्च्यूनर को टक्कर देने भारत आएगी जीप कम्पास

प्रकाशित: सितंबर 27, 2016 04:39 pm । nabeel

  • 21 Views
  • Write a कमेंट

जीप ने अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी कम्पास से पर्दा उठा दिया है। भारत में इसे अगले साल उतारा जाएगा। यहां इसकी संभावित कीमत 25 लाख रूपए के आसपास रहने की संभावना है। इसे कंपनी के पुणे स्थित रंजनगांव प्लांट में तैयार किया जाएगा। लॉन्चिंग के बाद यह हुंडई की नई ट्यूसॉन, नई फोर्ड एंडेवर और टोयोटा की आने वाली नई फॉर्च्यूनर को टक्कर देगी।

यह काफी हद तक ग्रैंड चेरोकी जैसी ही दिखती है लेकिन सधा हुआ हुड, स्कवायर व्हील आर्च और आगे की तरफ बड़ा बम्पर ऐसे कुछ फीचर हैं जो इसे चेरोकी से अलग बनाते हैं। साइड से भी यह एसयूवी काफी खूबसूरत है। इसमें स्लोपिंग रूफलाइन दी गई है जो बूट तक जाती है। पीछे की तरफ स्प्लिट एलईडी टेललैंप्स, ऊंचा बूट-लिड, पिछली विंडस्क्रीन के नीचे क्रोम पट्टी और स्पॉइलर दिया गया है जो इसे स्पोर्टी बनाते हैं।

केबिन की बात करें तो इसका डैशबोर्ड ले-आउट और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर ग्रैंड चेरोकी जैसा है। इसमें 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम दिया गया है जो एयर-कंडीशन वेंट्स के बीच में फिट किया गया है। संभावना है कि यह सिस्टम जीप के यू-कनेक्ट सिस्टम पर काम करेगा।

पावर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो भारत में इसे 2.0 लीटर के डीज़ल इंजन में उतारे जाने की संभावना है। बीते महीने ही जीप ने भारत में अपनी एसयूवी रेंज को लॉन्च किया था। फिलहाल यहां जीप की ग्रैंड चेरोकी, चेरोकी एसआरटी और रैंगलर अनलिमिटेड उपलब्ध हैं।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

Write your कमेंट

1 कमेंट
1
A
ananth c. rajesh
Nov 28, 2016, 10:30:30 PM

The road presence, appearance and its performance is going to beat all the SUVs in india

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply
    Read Full News

    ट्रेंडिंग कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience