सिट्रोएन सी3 हैचबैक का इलेक्ट्रिक वर्जन पहली बार भारत में हुआ स्पाॅट, अप्रैल 2023 तक हो सकता है लाॅन्च
संशोधित: सितंबर 22, 2022 07:35 pm | भानु | सिट्रोएन ईसी3
- 1.8K Views
- Write a कमेंट
सिट्रोएन सी3 इलेकिट्रक कार को दिसंबर 2022 में शोकेस किया जाएगा।
- पेट्रोल पावर्ड सिट्रोएन सी3 का ऑल इलेक्ट्रिक वर्जन होगा ये
- कैमोफ्लाज्ड फ्रंट फेंडर के जरिए चार्जिंग पोर्ट फ्लैग होने का मिला इशारा
- 350 किलोमीटर से लेकर 400 किलोमीटर सर्टिफाइड रेंज देने वाला 50 केडब्ल्यूएच का बैट्री पैक दिया गया है इसमें
- दिसंबर 2022 में उठाया जा सकता है पर्दा और अप्रैल 2023 तक की जा सकती है लाॅन्च नई सी3 इलेक्ट्रिक कार
सिट्रोएन का भारत में अगला प्रोडक्ट सी3 ईवी होगा जिसे भारत में पहली बार टेस्टिंग के दौरान स्पाॅट किया गया है। इसका फ्रंट फैंडर कैमोफ्लाज्ड यानी कवर किया गया नजर आया है जिससे इसमें चार्जिंग पोर्ट फ्लैग होने का इशारा मिल रहा है।
सिट्रोएन सी3 के इस ऑल इलेक्ट्रिक वर्जन में कई तरह के बैट्री पैक के ऑप्शंस रखे जा सकते हैं। सी3 वाले प्लेटफाॅर्म पर प्यूजो ई- 208 भी तैयार हो चुकी है जो एक ग्लोबल माॅडल है उसमें 50 केडब्ल्यूएच का बैट्री पैक दिया गया है जो कि सी3 इलेक्ट्रिक में भी दिया जा सकता है। इस बैट्री पैक की सिंगल चार्ज रेंज 350 किलोमीटर है। प्यूजो की हैचबैक कार में दिया गया बैट्री पैक 136 पीएस की पावर और 260 एनएम का टाॅर्क जनरेट करने वाली इलेक्ट्रिक मोटर से जुड़ा हुआ है। इसके अलावा सी3 ईवी में 300 किलोमीटर तक की रेंज देने वाले एक छोटे बैट्री पैक का ऑप्शन भी दिया जा सकता है।
इसके एक्सटीरियर में ईवी स्पेसिफिक काॅस्मैटिक अपडेट्स के अलावा इंटीरियर में पेट्रोल माॅडल से ज्यादा फीचर्स भी दिए जा सकते हैं। अनुमान है कि इसमें क्रूज़ कंट्रोल, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ओआरवीएम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, रियर डिफॉगर्स और रियर वाइपर जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं।
यह भी पढ़ेंः सिट्रोएन सी3 बेस्ड थ्री रो एसयूवी कार टेस्टिंग के दौरान आई नजर
सिट्रोएन सी3 ईवी से दिसंबर 2022 में पर्दा उठाया जा सकता है जिसे फिर अप्रैल 2023 तक लाॅन्च भी किया जा सकता है। नई सिट्रोएन सी3 इलेक्ट्रिक कार की कीमत 10 लाख से14 लाख रुपये एक्स-शोरूम तक रखी जा सकती है। लाॅन्च के बाद इसका मुकाबला टियागो ईवी और टिगाॅर ईवी जैसी कारों से होगा।