Login or Register for best CarDekho experience
Login

ऑटो एक्सपो 2025 में ये एसयूवी कार होंगी लॉन्च व शोकेस, देखिए पूरी लिस्ट

प्रकाशित: जनवरी 15, 2025 11:06 am । स्तुति
308 Views

2025 ऑटो एक्सपो में किआ सिरोस जैसी बजट फ्रेंडली एसयूवी से लेकर मर्सिडीज-मेबैक ईक्यूएस 680 नाइट सीरीज जैसी लग्जरी एसयूवी कार को शोकेस जाएगा

भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 जल्द शुरू होने वाला है। इस एक्सपो में अलग-अलग सेगमेंट की कई सारी कारों को शोकेस व लॉन्च किया जाएगा। अब तक कई कंपनियां अपने लाइनअप की गाड़ियों को शोकेस करना कंफर्म कर चुकी है जिनमें कई सारी एसयूवी कार भी शामिल होंगी। यहां हमनें मास मार्केट और प्रीमियम ब्रांड की एसयूवी कार की लिस्ट तैयार की है जिन्हें ऑटो एक्सपो 2025 में लॉन्च या शोकेस किया जाएगा, इन पर आप भी डालिए एक नजर:

किआ सिरोस

किआ ने सिरोस एसयूवी से दिसंबर 2024 में पर्दा उठाया था। अब इस गाड़ी को ऑटो एक्सपो 2025 में शोकेस किया जाएगा। इस नई प्रीमियम सब-4 मीटर एसयूवी कार को 1 फरवरी 2025 को लॉन्च किया जाएगा। इस गाड़ी की डिलीवरी मिड-फरवरी से शुरू होगी। सिरोस कार की डिजाइन काफी यूनीक है और इसमें ड्यूल 12.3-इंच स्क्रीन, पैनोरमिक सनरूफ, फ्रंट और सेकंड रो पैसेंजर के लिए सीट वेंटिलेशन जैसे फीचर दिए गए हैं। किआ सिरोस में दो इंजन ऑप्शन : 1-लीटर टर्बो पेट्रोल (120 पीएस) और 1.5-लीटर डीजल इंजन (116 पीएस) दिए गए हैं।

मारुति सुजुकी ई विटारा

मारुति अपनी पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी ई विटारा को 2025 भारत मोबिलिटी एक्सपो में शोकेस करेगी। अनुमान है कि कंपनी इस गाड़ी को एक्सपो में लॉन्च भी कर सकती है। सुजुकी ई विटारा अंतरराष्ट्रीय मॉडल में दो बैटरी पैक ऑप्शन : 49 केडब्ल्यूएच और 61 केडब्ल्यूएच दिए गए हैं, जिसके साथ फ्रंट-व्हील-ड्राइव और ऑल-व्हील-ड्राइवट्रेन ऑप्शन मिलते हैं। ई विटारा कार में पैनोरमिक सनरूफ, वेंटिलेटेड फ्रंट रो सीटें, हेडअप डिस्प्ले और 360-डिग्री कैमरा जैसे फीचर दिए गए हैं।

हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक

हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में 17 जनवरी को लॉन्च होगी। इसमें दो बैटरी पैक ऑप्शन : 42 केडब्ल्यूएच और 51.4 केडब्ल्यूएच दिए गए हैं। कंपनी का दावा है कि इसका स्मॉल 42 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक वर्जन 390 किलोमीटर की रेंज देगा, जबकि बड़ा बैटरी पैक वर्जन 473 किलोमीटर की रेंज देगा। इस गाड़ी में एम्बिएंट लाइटिंग, पैनोरमिक सनरूफ, 8-स्पीकर बोस साउंड सिस्टम और वेंटिलेटेड फ्रंट रो सीटें जैसे फीचर दिए गए हैं।

महिंद्रा एक्सईवी 9ई

महिंद्रा अपनी हाल ही में लॉन्च हुई नई इलेक्ट्रिक कार एक्सईवी 9ई को भी भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में शोकेस करेगी। एक्सईवी 9ई के टॉप वेरिएंट की कीमत 30.50 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) रखी गई है। इस गाड़ी में ट्रिपल 12.3-इंच स्क्रीन सेटअप, पैनोरमिक ग्लास रूफ, 360-डिग्री कैमरा सिस्टम और लेवल -2 एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) जैसे फीचर दिए गए हैं। महिंद्रा एक्सईवी 9ई कार में दो बैटरी पैक ऑप्शन: 59 केडब्ल्यूएच और 79 केडब्ल्यूएच दिए गए हैं, और इसकी फुल चार्ज में रेंज 656 किलोमीटर तक है।

यह भी पढ़ें : भारत मोबिलिटी एक्सपो 2025 में स्कोडा और पोर्श इन कारों को करेगी शोकेस, देखिए पूरी लिस्ट

महिंद्रा बीई 6

महिंद्रा बीई 6 कार को 2025 ऑटो एक्सपो में शोकेस किया जाएगा। इस इलेक्ट्रिक एसयूवी कार की कीमत 18.90 लाख रुपए से 26.90 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) के बीच रखी गई है। एक्सईवी 9ई की तरह बीई 6 कार में भी दो बैटरी पैक ऑप्शन : 59 केडब्ल्यूएच और 79 केडब्ल्यूएच दिए गए हैं, लेकिन इसकी सर्टिफाइड रेंज 682 किलोमीटर है। इस गाड़ी में वायरलेस फोन चार्जर, लाइटिंग पैटर्न के साथ पैनोरमिक ग्लास रूफ, ऑगमेंटेड रिएलिटी बेस्ड हेड-अप डिस्प्ले और लेवल -2 एडीएएस जैसे फीचर दिए गए हैं।

टाटा सिएरा ईवी और आईसीई पावर्ड

टाटा अपनी सिएरा एसयूवी का इलेक्ट्रिक और रेगुलर वर्जन भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में शोकेस करेगी। इसके पावरट्रेन स्पेसिफिकेशन फिलहाल सामने आने बाकी है। अनुमान है कि इसके इलेक्ट्रिक वर्जन में 60 से 80 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया जाएगा, और इसकी सर्टिफाइड रेंज 500 किलोमीटर से ज्यादा होगी।

सिएरा इंटरनल कंबशन इंजन (आईसीई) मॉडल में 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है जो 170 पीएस की पावर और 280 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम हो सकता है। अनुमान है कि इसमें हैरियर-सफारी वाला 2-लीटर डीजल इंजन (170 पीएस/350 एनएम) भी दिया जा सकता है। टाटा की दूसरी कारों की तरह इसमें मल्टी-स्पीकर साउंड सिस्टम, ड्यूल-जोन ऑटोमेटिक एसी, पावर्ड और वेंटिलेटेड सीटें और एडीएएस जैसे फीचर दिए जा सकते हैं।

टाटा कर्व और कर्व ईवी डार्क एडिशन

डार्क एडिशन टाटा कर्व के दोनों मॉडल्स रेगुलर और ईवी वर्जन में शामिल किया जा सकता है। अनुमान है कि इसे अपकमिंग ऑटो एक्सपो में शोकेस किया जा सकता है। टाटा के दूसरे डार्क एडिशन मॉडल्स की तरह कर्व डार्क एडिशन के एक्सटीरियर व इंटीरियर में कई ब्लैक-थीम कॉस्मेटिक अपडेट दिए जा सकते हैं। इन दोनों मॉडल्स में रेगुलर वेरिएंट वाले फीचर और पावरट्रेन ऑप्शन मिलेंगे।

टाटा हैरियर ईवी

हैरियर ईवी प्रोडक्शन वर्जन को भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में शोकेस किया जा सकता है। इस गाड़ी के पावरट्रेन स्पेसिफिकेशन फिलहाल सामने आने बाकी है। हैरियर ईवी को फाइनेंशियल ईयर 2024-2025 के आखिर में लॉन्च किया जाएगा। हैरियर इलेक्ट्रिक के एक्सटीरियर में रेगुलर मॉडल के मुकाबले कई हल्के फुल्के बदलाव देखने को मिलेंगे। अनुमान है कि इसमें रेगुलर मॉडल वाले फीचर दिए जा सकते हैं।

यह भी पढ़ें : भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025: टोयोटा, लेक्सस और बीवाईडी की ये कारें होंगी शोकेस

टाटा सफारी ईवी

सफारी ईवी 2025 ऑटो एक्सपो में टाटा के लाइनअप का हिस्सा हो सकती है। हैरियर ईवी के मुकाबले इसमें थर्ड-रो सीटिंग लेआउट के अलावा डिजाइन, इंटीरियर फीचर और पावरट्रेन में कोई बड़े बदलाव देखने को नहीं मिलेंगे। यह गाड़ी हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक और मारुति ई विटारा के मुकाबले ज्यादा बड़ा ऑप्शन साबित होगी।

टोयोटा फॉर्च्यूनर हाइब्रिड

टोयोटा अपनी फॉर्च्यूनर एसयूवी में हाइब्रिड टेक्नोलॉजी शामिल कर सकती है, अनुमान है कि टोयोटा फॉर्च्यूनर हाइब्रिड को 2025 ऑटो एक्सपो में शोकेस किया जा सकता है। फॉर्च्यूनर हाइब्रिड अंतरराष्ट्रीय बाजार में बिक्री के लिए पहले से उपलब्ध है और इसमें 2.8-लीटर डीजल इंजन के साथ 48 वोल्ट माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी दी गई है। यह इंजन 201 पीएस की पावर जनरेट करता है जो कि मौजूदा डीजल इंजन (204 पीएस) से थोड़ा कम है, लेकिन इनका टॉर्क आउटपुट एक जैसा 500 एनएम है। अनुमान है कि इसकी डिजाइन मौजूदा मॉडल जैसी हो सकती है और इसमें रेगुलर फॉर्च्यूनर जैसे फीचर भी दिए जा सकते हैं।

स्कोडा कोडिएक

2025 स्कोडा कोडिएक को भारत मोबिलिटी एक्सपो 2025 में शोकेस किया जाएगा। इसमें मौजूदा मॉडल के मुकाबले कई नए डिजाइन व इंटीरियर अपडेट देखने को मिलेंगे। अनुमान है कि इसमें 2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (190 पीएस/320 एनएम) दिया जा सकता है, जिसके साथ 7-स्पीड ड्यूल क्लच ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन मिल सकता है। 2025 स्कोडा कोडिएक कार में 12.9 इंच इंफोटेनमेंट डिस्प्ले, पैनोरमिक सनरूफ और वेंटिलेटेड फ्रंट रो सीटें जैसे फीचर दिए गए हैं।

स्कोडा एन्याक

स्कोडा एन्याक को अपकमिंग ऑटो एक्सपो में शोकेस किया जा सकता है। इससे पहले इसे 2024 भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में शोकेस किया गया था। एन्याक आईवी कार को टेस्टिंग के दौरान भी कई बार देखा जा चुका है। एन्याक भारतीय वर्जन के पावरट्रेन स्पेसिफिकेशन फिलहाल सामने आने बाकी हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इस गाड़ी में कई बैटरी पैक ऑप्शन मिलते हैं, जिसके जरिए यह 566 किमी तक की रेंज देती है। इसमें 13-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, थ्री-जोन ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, नौ एयरबैग, 360-डिग्री कैमरा और एडीएएस जैसे फीचर दिए गए हैं।

विनफास्ट वीएफ3

विनफास्ट ने भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 के लिए अपने लाइनअप की घोषणा कर दी है। कंपनी एक्सपो में कई सारी इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करेगी, जिसमें वीएफ3 इलेक्ट्रिक एसयूवी भी शामिल होगी। यह एक स्मॉल 3-डोर एसयूवी कार है जिसकी लंबाई 3190 मिलीमीटर है। इसमें 18.64 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक के साथ सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर (43.5 पीएस/110 एनएम) दी गई है। वीएफ3 इलेक्ट्रिक एसयूवी 215 किलोमीटर तक की रेंज तय करेगी। इस गाड़ी की कीमत 10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आसपास रखी जा सकती है।

विनफास्ट वीएफ9

विनफास्ट वीएफ9 इलेक्ट्रिक एसयूवी को 2025 ऑटो एक्सपो में शोकेस करेगी। यह एक 3-रो एसयूवी कार है जिसमें 123 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक (अंतर्राष्ट्रीय बाजार में) दिया गया है और इसकी फुल चार्ज में रेंज 531 किलोमीटर है। वीएफ9 कार में 15.6-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, एम्बिएंट लाइटिंग, पैनोरमिक ग्लास रूफ, 11 एयरबैग और एडीएएस जैसे फीचर दिए गए हैं। अनुमान है कि इसकी कीमत 50 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है।

विनफास्ट वीएफ7

विनफास्ट वीएफ7 को अपकमिंग ऑटो एक्सपो में शोकेस किया जा सकता है। इस गाड़ी की लंबाई 4545 मिलीमीटर है, जबकि इसके व्हीलबेस का साइज 2840 मिलीमीटर है। यह प्रीमियम कॉम्पेक्ट इलेक्ट्रिक एसयूवी सेगमेंट की कार होगी। वीएफ7 में 75.3 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया जाएगा और इसकी फुल चार्ज में रेंज 450 किलोमीटर तक होगी। अनुमान है कि इसकी कीमत 50 लाख रुपए (एक्सशोरूम) से शुरू हो सकती है। सेगमेंट में इसका मुकाबला हुंडई आयनिक 5, किआ ईवी6 और अपकमिंग बीवाईडी सिलियन 7 से रहेगा।

बीवाईडी सिलियन 7

बीवाईडी सिलियन 7 को 2025 भारत मोबिलिटी एक्सपो में शोकेस किया जाएगा। इस गाड़ी की डिजाइन स्पोर्टी है और इसमें 15.6-इंच रोटेटिंग इंफोटेनमेंट सिस्टम, पैनोरमिक सनरूफ और वेंटिलेटेड सीटें दी गई हैं। सिलियन 7 अंतरराष्ट्रीय वर्जन में कई सारे बैटरी पैक ऑप्शन दिए गए हैं, जिसके जरिए यह गाड़ी 502 किलोमीटर की रेंज देती है। भारत में सिलियन7 कार को 2025 की पहली तिमाही में लॉन्च किया जाएगा। अनुमान है कि इसकी कीमत 45 लाख रुपए (एक्स शोरूम) के आसपास रखी जा सकती है।

2025 बीएमडब्ल्यू एक्स3

बीएमडब्ल्यू 2025 एक्स3 को अपकमिंग ऑटो एक्सपो में शोकेस करेगी। इस गाड़ी की डिजाइन, इंटीरियर और पावरट्रेन को अपडेट किया गया है। बीएमडब्ल्यू एक्स3 कार में 3-ज़ोन ऑटो एसी, पावर्ड टेलगेट, 15-स्पीकर हार्मन कार्डन साउंड सिस्टम, और वेंटिलेटेड फ्रंट रो सीटें दी गई हैं। 2025 बीएमडब्ल्यू एक्स3 अंतरराष्ट्रीय वर्जन में कई सारे पेट्रोल और डीजल इंजन ऑप्शन दिए गए हैं, जिसके साथ हाइब्रिड टेक्नोलॉजी स्टैंडर्ड (सभी वेरिएंट में) मिलती है। नई बीएमडब्ल्यू एक्स3 भारतीय वर्जन के पावरट्रेन स्पेसिफिकेशन फिलहाल सामने आने बाकी हैं।

पोर्श मकैन ईवी

पोर्श मकैन ईवी को भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में शोकेस किया जाएगा। इस गाड़ी की कीमत 1.21 करोड़ रुपए से 1.68 करोड़ रुपए (एक्स-शोरूम) के बीच है। मकैन इलेक्ट्रिक कार में 10.9 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, 12.6-इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, फ्रंट पैसेंजर के लिए 10.9-इंच का डिस्प्ले और एडीएएस टेक्नोलॉजी ( लेन चेंज असिस्ट और पार्क असिस्ट सिस्टम) जैसे फीचर दिए गए हैं। यह गाड़ी 641 किलोमीटर की रेंज देती है और इसमें रियर-व्हील-ड्राइव और ऑल-व्हील-ड्राइवट्रेन ऑप्शन मिलते हैं।

टोयोटा लैंड क्रूजर 250

टोयोटा लैंड क्रूजर 250 को 2025 ऑटो एक्सपो में शोकेस किया जाएगा। इस गाड़ी का नाम लैंड क्रूज़र प्राडो रखा जा सकता है। भारत में इसकी कीमत 1 करोड़ रुपए (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में लैंड क्रूजर 250 कार में कई सारे पेट्रोल और डीजल इंजन ऑप्शन दिए गए हैं। टोयोटा लैंड क्रूजर 250 भारतीय वर्जन के इंजन स्पेसिफिकेशन फिलहाल सामने आनी बाकी है।

मर्सिडीज-बेंज जी 580

मर्सिडीज-बेंज इलेक्ट्रिक जी-क्लास को 2025 भारत मोबिलिटी एक्सपो में शोकेस करेगी। इस गाड़ी की कीमत 3 करोड़ रुपए (एक्स-शोरूम) रखी गई है। इसमें सिंगल 116 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया गया है जिसके जरिए यह गाड़ी 455 किलोमीटर की रेंज तय करती है। जी 580 कार में 'जी टर्न' दिया गया है जो इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को अपने एक्सिस पर रोटेट कर देता है। इसमें ड्यूल 12.3-इंच डिस्प्ले, ऑगमेंटेड रियलिटी बेस्ड हेड-अप डिस्प्ले (एचयूडी), और एम्बिएंट लाइटिंग जैसे फीचर दिए गए हैं।

मर्सिडीज-मेबैक ईक्यूएस 680 नाइट सीरीज

मर्सिडीज ऑटो एक्सपो 2025 में मेबैक ईक्यूएस 680 नाइट सीरीज को भी शोकेस करेगी। स्टैंडर्ड मॉडल के मुकाबले इसमें डार्क-थीम डिजाइन एलिमेंट दिए गए हैं। अनुमान है कि इसमें 122 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक के साथ ड्यूल इलेक्ट्रिक मोटर सेटअप दिया जा सकता है, जिसके जरिए यह गाड़ी 611 किलोमीटर की रेंज तय करेगी। ईक्यूएस 680 नाइट सीरीज की कीमत 2.50 करोड़ रुपए (एक्स-शोरूम) रखी जा सकती है जो कि स्टैंडर्ड ईक्यूएस 680 के मुकाबले 20 लाख रुपए ज्यादा है।

यह भी पढ़ें : ऑटो एक्सपो 2025 में कई इलेक्ट्रिक कारें शोकेस करेगी विनफास्ट

आप 2025 ऑटो एक्सपो में इनमें से किस एसयूवी कार को देखने के लिए सबसे ज्यादा उत्सुक है, हमें कमेंट बॉक्स में बताएं।

Share via

किया सिरोस पर अपना कमेंट लिखें

explore similar कारें

किया सिरोस

4.670 रिव्यूजइस कार को रेटिंग दें
पेट्रोल18.2 किमी/लीटर
डीजल20.75 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक

मारुति इ विटारा

4.611 रिव्यूजइस कार को रेटिंग दें
Rs.1 7 - 22.50 लाख* Estimated Price
अगस्त 10, 2025 Expected Launch
ट्रांसमिशनऑटोमेटिक
लॉन्च होने पर मुझे सूचित करें
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

Enable notifications to stay updated with exclusive offers, car news, and more from CarDekho!

संबंधित समाचार

ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

  • पॉपुलर
  • अपकमिंग
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत