• English
  • Login / Register

महिंद्रा थार 5-डोर में मिल सकते हैं महिंद्रा एक्सयूवी700 वाले ये 7 फीचर, जल्द होगी लॉन्च

प्रकाशित: जुलाई 04, 2024 02:54 pm । सोनूमहिंद्रा थार रॉक्स

  • 504 Views
  • Write a कमेंट

बड़े टचस्क्रीन से लेकर 6 एयरबैग तक, थार 5-डोर अपने 3-डोर वर्जन से ज्यादा फीचर लोडेड होगी

7 Features Mahindra Thar 5-door Could Borrow From Mahindra XUV700

महिंद्रा थार 5-डोर से अगस्त 2024 में पर्दा उठने जा रहा है और इसके कुछ समय बाद यह भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध हो सकती है। हाल ही में सामने आए टेस्ट मॉडल की फोटो से पता चला है कि बड़ी थार अपने 3-डोर वर्जन से ज्यादा फीचर लोडेड हो सकती है। यहां हमनें 5-डोर महिन्द्रा थार के उन 7 फीचर की लिस्ट तैयार की है जो इसमें महिंद्रा एक्सयूवी700 वाले मिल सकते हैंः

बड़ी टचस्क्रीन

जैसा कि टेस्ट मॉडल की फोटो में देखा जा चुका है, महिंद्रा थार 5-डोर में बड़ी टचस्क्रीन दी जा सकती है, संभवतः यह एक्सयूवी700 की तरह 10.25-इंच यूनिट हो सकती है। यह इंफोटेनमेंट सिस्टम वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी सपोर्ट करेगा। वर्तमान में थार 3-डोर में छोटी 7-इंच टचस्क्रीन दी गई है जो वायर्ड एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी सपोर्ट करती है।

फुल डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले

थार 5-डोर में महिंद्रा एक्सयूवी700 वाली 10.25-इंच फुल डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले भी दी जा सकती है। यह फीचर लंबी थार के टेस्ट मॉडल में पहले ही देखा जा चुका है। वहीं  मौजूदा थार में दो राउंड डायल्स के साथ एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है।

ड्यूल-जोन एसी

बड़ी थार में अन्य नए फीचर के तौर पर महिंद्रा एक्सयूवी700 वाली ड्यूल-जोन एसी दी जा सकती है। यह फीचर आगे बैठे लोगों को अपने कंफर्ट जोन के हिसाब से टेंपरेचर सेट करने की सुविधा देता है।

वायरलेस फोन चार्जिंग

महिंद्रा की 5-डोर ऑफ रोडिंग कार में एक्सयूवी 700 वाला वायरलेस फोन चार्जर भी दिया जा सकता है। इस फीचर के चलते सेंटर कंसोल के आसपास केबल लटके रहने का झंझट खत्म हो जता है जो गियर बदलते समय कई बार परेशानी का कारण बनती है।

6 एयरबैग

थार 5-डोर के सभी वेरिएंट्स में 6 एयरबैग स्टैंडर्ड दिए जा सकते हैं। वर्तमान में थार 3-डोर वर्जन में केवल ड्यूल फ्रंट एयरबैग दिए हैं। महिंद्रा थार 5-डोर को भविष्य के लिए तैयार किया जा सकता है क्योंकि निकट भविष्य में सरकार कार में छह एयरबैग अनिवार्य करेगी।

यह भी पढ़ें: जल्द महिंद्रा स्कॉर्पियो एन जेड8 वेरिएंट में मिलेंगे ये नए फीचर

360 डिग्री कैमरा

बड़ी थार में एक्सयूवी700 की तरह 360 डिग्री कैमरा फीचर दिया जा सकता है। यह फीचर तंग पार्किंग स्पेस और बंपर-टू-बंपर ट्रैफिक में काफी काम का साबित होता है।

एडीएएस

बेहतर सेफ्टी के लिए महिंद्रा थार 5-डोर में एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) दिया जा सकता है। टेस्टिंग के दौरान नजर आई एसयूवी में रडार फीचर मॉड्यूल दिखा था। थार 5 डोर की एडीएएस किट एक्सयूवी700 जैसी हो सकती है, जिसमें लैन कीप असिस्ट, अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, और ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग जैसे फीचर शामिल हो सकते हैं।

पैनोरमिक सनरूफ

हालांकि इसकी अभी पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि थार 5 डोर में पैनोरमिक सनरूफ फीचर भी मिल सकता है। शुरुआत में थार एसयूवी को टेस्टिंग के दौरान सिंगल-पैन सनरूफ के साथ देखा गया था, लेकिन कुछ फोटो से यह संकेत मिल रहे हैं कि इसमें एक्सयूवी700 की तरह पैनोरमिक सनरूफ दिया जा सकता है।

तो ये हैं महिंद्रा थार 5 डोर के कुछ प्रमुख फीचर जो इसमें महिंद्रा एक्सयूवी700 वाले दिए जा सकते हैं। आप इस नई महिंद्रा एक्सयूवी में एक्सयूवी700 वाले और कौनसे फीचर देखना चाहेंगे? हमें कमेंट में बताएं।

यह भी देखेंः महिंद्रा थार ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

महिंद्रा थार रॉक्स पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience