यह 6 नई कारें भारत में जनवरी 2022 तक होंगी लॉन्च
नया साल आने ही वाला है, ऐसी में कार खरीददार भी इस बात को लेकर बेहद उत्सुक हैं कि भारत में कौनसी नई कारें लॉन्च होने वाली हैं। हालांकि, 2022 में लॉन्च होने वाली अधिकतर कारें एसयूवी होंगी, लेकिन इनमें कई दूसरे सेगमेंट के मॉडल्स भी शामिल होंगे। चलिए जानते हैं कि जनवरी 2022 तक कौनसे मॉडल्स हो सकते हैं लॉन्च :-
फेसलिफ्टेड स्कोडा कोडिएक
अनुमानित कीमत : 35 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) से शुरू
इनसे होगा मुकाबला : एमजी ग्लॉस्टर, महिंद्रा अल्टुरस जी4, टोयोटा फॉर्च्यूनर और अपकमिंग 7-सीटर जीप एसयूवी
स्कोडा की फ्लैगशिप एसयूवी कोडिएक के डीजल वर्जन को अप्रैल 2020 में बंद कर दिया गया था, अब जल्द ही भारत में इस कार की फिर से वापसी होने वाली है। कोडिएक का फेसलिफ्ट वर्जन अब केवल पेट्रोल इंजन के साथ ही आएगा क्योंकि कंपनी अपनी कारों में डीजल इंजन का ऑप्शन नहीं देने का निर्णय पहले ही ले चुकी है। कंपनी ने अपने औरंगाबाद प्लांट में इस गाड़ी का सीरीज़ प्रोडक्शन भी शुरू कर दिया है साथ ही कई डीलरशिप्स इसकी बुकिंग भी लेने लगी हैं। डिज़ाइन और फीचर्स की बात करें तो इस एसयूवी कार के एक्सटीरियर पर कई हल्के फुल्के बदलाव देखने को मिलेंगे। इसके अलावा इसमें अतिरिक्त फीचर्स के तौर पर कुशाक और स्लाविया की तरह वेन्टीलेटेड, हीटिंग और मसाज फंक्शन वाली फ्रंट सीटें, 10-कलर एम्बिएंट लाइटिंग और टू-स्पोक स्टीयरिंग व्हील भी दिए जाएंगे।
टोयोटा हिलक्स
अनुमानित कीमत : 20 लाख रुपए से शुरू (एक्स-शोरूम)
इनसे होगा मुकाबला : इसुजु डी-मैक्स वी-क्रॉस
कार खरीददारों का रुझान इन दिनों एसयूवी कारों के प्रति काफी बढ़ गया है, साथ ही अब यहां लाइफस्टाइल पिकअप ट्रक्स को भी पॉपुलेरिटी मिलने लगी है। वर्तमान में इसुजु डी-मैक्स वी-क्रॉस भारत में मौजूद एकमात्र लाइफस्टाइल पिकअप ट्रक है। हाल ही में टोयोटा के हिलक्स पिकअप ट्रक को टीवीसी शूट के दौरान भी देखा गया था।
यह ट्रक दो वेरिएंट हिलक्स और हिलक्स रेवो में आ सकता है। इसमें डीजल इंजन के साथ मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन ऑप्शंस और फोर- व्हील-ड्राइव का ऑप्शन दिया जा सकता है। इसकी फीचर लिस्ट में 8-इंच टचस्क्रीन सिस्टम, पावर्ड ड्राइवर सीट और कई सारे एयरबैग्स शामिल हो सकते हैं।
टाटा अल्ट्रोज़ डीसीटी
अनुमानित कीमत : 9 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) से शुरू
टाटा ने अल्ट्रोज़ को भारत में जनवरी 2020 में लॉन्च किया था, ऐसे में टाटा को प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट में एंट्री लिए लगभग दो साल हो गए हैं। हमें लगता है कि कंपनी इस कार की फर्स्ट एनिवर्सरी (टर्बो पेट्रोल वेरिएंट की लॉन्चिंग) की तरह ही इसकी दूसरी एनिवर्सरी के मौके पर इसके डीसीटी गियरबॉक्स से लैस ऑटोमेटिक वर्जन (ड्यूल क्लच ट्रांसमिशन) को उतार सकती है। अनुमान है कि कंपनी अल्ट्रोज़ के टर्बोचार्ज्ड इंजन के साथ ऑटोमेटिक गियरबॉक्स ऑप्शनल दे सकती है। इसके ऑटोमेटिक वेरिएंट में कोई और कॉस्मेटिक बदलाव और फीचर अपग्रेड शायद ही देखने को मिलेंगे।
फेसलिफ्टेड ऑडी क्यू7
अनुमानित कीमत : 75 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) से शुरू
इनसे होगा मुकाबला : मर्सिडीज़ बेंज जीएलई, बीएमडब्ल्यू एक्स5, वॉल्वो एक्ससी90 और लैंड रोवर डिस्कवरी
ऑडी जनवरी 2022 तक क्यू7 का फेसलिफ्टेड अवतार लेकर आने वाली है। इस कार में दिए जाने वाले सभी अपडेट्स में से सबसे बड़ा अपडेट डीजल इंजन से पेट्रोल इंजन का होगा। इस लग्ज़री थ्री-रो एसयूवी कार में 3-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जाएगा जो 8-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ आएगा। इसके अलावा इसमें ऑडी की ऑल-व्हील ड्राइवट्रेन (क्वाट्रो) भी दी जाएगी। इसकी फीचर लिस्ट में पैनोरमिक सनरूफ, फोर-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, ट्राई-स्क्रीन सेटअप और इलेक्ट्रिक्ली ऑपरेटेड टेलगेट शामिल हैं।
टाटा टियागो और टिगॉर सीएनजी
अनुमानित कीमत : पेट्रोल वेरिएंट के मुकाबले 60,000 रुपए से 80,000 रुपए
टाटा अपनी टियागो और टिगॉर कार के साथ जनवरी 2022 तक फैक्ट्री फिटेड सीएनजी किट दे सकती है। यह दोनों ही कारें मौजूदा मॉडल की तरह ही 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आना जारी रहेंगी। लेकिन, सीएनजी मोड पर इंजन का आउटपुट थोड़ा कम हो जाएगा। अनुमान है कि इसकी फीचर लिस्ट में कोई भी और दूसरे बदलाव देखने को नहीं मिलेंगे।
उम्मीद है कि इसमें सीएनजी का ऑप्शन केवल लोअर वेरिएंट के साथ ही दिया जा सकता है। बता दें कि टियागो के कंपेरिजन में मौजूद मारुति वैगन आर और हुंडई सैंट्रो भी सीएनजी ऑप्शन के साथ आती हैं। वहीं, टिगॉर के मुकाबले में मौजूद दूसरी किसी कार में सीएनजी किट का ऑप्शन नहीं दिया गया है।
यह भी पढ़ें : 2021 में मारुति, हुंडई, टाटा और किया जैसे टॉप ब्रांड की कौनसी गाड़ी सबसे ज्यादा बिकी, जानिए यहां