महिंद्रा थार 5 डोर 2023 के बजाए 2024 में होगी लॉन्च
- 2024 में बिक्री के लिए उपलब्ध होगी 5 डोर महिंद्रा थार
- 3 डोर वर्जन जैसा होगा साइड प्रोफाइल मगर ज्यादा होंगे डोर और मिलेंगे 5 डोर स्पेसिफिक एलिमेंट्स
- 3 डोर थार वाले टर्बो पेट्रोल और डीजल इंजन के मिलेंगे ऑप्शंस मगर ज्यादा पावर ट्यूनिंग के साथ
- 2 व्हील ड्राइव और 4x4 के भी दिए जा सकते हैं ऑप्शंस
क्वार्टर 4 और फाइनेंशियल ईयर 2023 के नतीजों को लेकर बुलाई गई एक प्रेस वार्ता में महिंद्रा एंड महिंद्रा के ऑटो एवं फार्म सेक्टर के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर राजेश जेजुरिकर ने कंफर्म किया है कि 5 डोर महिंद्रा थार 2023 में लॉन्च नहीं की जाएगी। यहां तक कि इस साल कोई नया प्रोडक्ट लॉन्च नहीं किया जाएगा।
थार के 5 डोर वर्जन के प्रोडक्शन वर्जन को देश में कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। ये रेगुलर थार जैसी बॉक्सी डिजाइन लिए ही होगी और इसका साइड प्रोफाइल भी इसी के जैसा होगा मगर इसे स्कॉर्पियो-एन वाले प्लेटफॉर्म पर तैयार किया जाएगा। ये 5 डोर थार से ज्यादा कंफर्टेबल और एक फैमिली फ्रेंडली एसयूवी साबित होगी।
यह भी पढ़ेंः मारुति जिम्नी Vs महिंद्रा थार पेट्रोल: माइलेज कंपेरिजन
पिछली बार सामने आई तस्वीरों में इसके केबिन में 3 डोर थार जैसी ही ऑल ब्लैक थीम देखी गई थी। इस कार में 8 इंच टचस्क्रीन सिस्टम, क्रुज कंट्रोल, ऑटोमैटिक एसी, रियर पार्किंग कैमरा और 6 एयरबैग्स जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं।
यह भी पढ़ेंः 10 लाख रुपये के बजट में लेना चाहते हैं बड़ी सेकंड हैंड एसयूवी कार तो ये हैं 7 बेस्ट ऑप्शन
5 डोर थार में मौजूदा थार वाले ही इंजन सेटअप दिए जाएंगे मगर ये ज्यादा पावरफुल होंगे। थार में दिया गया 2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन 150 पीएस की पावर जनरेट करता है जबकि 2.2 लीटर डीजल इंजन 130 पीएस पावरफुल है। नई थार 5 डोर में 3 डोर थार की तरह मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन और 2 डब्ल्यूडी और 4 डब्ल्यूडी की चॉइस दी जा सकती है।
5 डोर थार ज्यादा महंगी, ज्यादा बड़ी और मारुति जिम्नी से ज्यादा पावरफुल कार के तौर पर पेश की जाएगी। नई 5 डोर थार की कीमत 15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है।