फोर्स गुरखा 5-डोर फिर टेस्टिंग के दौरान आई नज़र, एक्सटीरियर की दिखी साफ झलक
प्रकाशित: मार्च 11, 2022 10:45 am । सोनू । फोर्स गुरखा
- 998 Views
- Write a कमेंट
5-डोर गुरखा को 6 और 8 सीटर कॉन्फिग्रेशन में पेश किया जा सकता है।
फोर्स गुरखा के 5 डोर वर्जन को एक बार फिर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। इस बार यह गाड़ी बिना कवर के नजर आई है जिससे इसके एक्सटीरियर से जुड़ी कई अहम जानकारियां हमारे हाथ लगी है।
पांच दरवाजों वाली गुरखा में मौजूदा मॉडल से ज्यादा डोर दिए गए हैं। टेस्टिंग मॉडल में फेटर टायर, ब्लैक स्टील व्हील और बेसिक हेलोजन हेडलैंप्स दिए गए हैं। 3-डोर गुरखा की तरह इसके हेडलैंपस सर्कुलर और बॉक्सी दिखने वाले नहीं हैं। हम इस बात को लेकर अभी कंफर्म नहीं है कि यह इसका फाइनल प्रोडक्शन मॉडल है या फिर बेस वेरिएंट है। इसमें दी गई बॉडी क्लेडिंग, सिंगल-स्लेट ग्रिल और टेललैंप्स इसके 3-डोर वर्जन जैसे हैं।
तस्वीरों में इसकी साइड प्रोफाइल की झलक भी देखी जा सकती है। इसका व्हीलबेस काफी कम किया हुआ लग रहा है। इसके थ्री-डोर वर्जन की बात करें तो इसका व्हीलबेस 2400 मिलीमीटर और लंबाई 4116 मिलीमीटर है।
इससे पहले टेस्टिंग के दौरान दिखे मॉडल की बात करें तो नई गुरखा 6-सीटर कॉन्फिग्रेशन में आएगी जिसकी सभी रो में कैप्टन सीट लगी होगी। वहीं कुछ समय पहले लीक हुए आरटीओ डॉक्युमेंट्स के अनुसार इसमें 8-सीटर का ऑप्शन भी दिया जा सकता है।
इसमें रेगुलर गुरखा वाले फीचर्स दिए जा सकते हैं जिनमें 7.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 4 स्पीकर साउंड सिस्टम, ड्यूल फ्रंट एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे फीचर शामिल होंगे।
यह भी पढ़ें : न्यू फोर्स गुरखा Vs महिंद्रा थार: प्राइस कंपेरिजन
5 डोर गुरखा में थ्री-डोर वर्जन वाला 90पीएस 2.6 लीटर डीजल इंजन दिया जा सकता है जिसके साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिल सकता है। यह लो-रेंज गियरबॉक्स के साथ ऑल-व्हील-ड्राइव, स्नोर्कल और मैनुअल लॉकिंग (फ्रंट व रियर) डिफरेंशियल जैसे फीचर के साथ आएगी।
पांच डोर वाली फोर्स गुरखा की प्राइस थ्री-डोर वर्जन से ज्यादा होगी। 3 डोर गुरखा की कीमत 14.10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है। महिंद्रा भी 2023 तक थार का 5-डोर वर्जन लाने वाली है।
यह भी देखें: फोर्स गुरखा ऑन रोड प्राइस
0 out ऑफ 0 found this helpful