Login or Register for best CarDekho experience
Login

जानिए महिंद्रा एक्सयूवी400 इलेक्ट्रिक से जुड़ी पांच खास बातें

प्रकाशित: सितंबर 06, 2022 10:49 am । सोनूमहिंद्रा एक्सयूवी400 ईवी

एक्सयूवी400 ईवी का कंपेरिजन टाटा नेक्सन ईवी प्राइम और मैक्स से होगा।

महिंद्रा की पहली मास मार्केट इलेक्ट्रिक एसयूवी एक्सयूवी400 ईवी इन दिनों काफी चर्चाओं में है। कंपनी इस इलेक्ट्रिक कार के प्रोडक्शन मॉडल से 8 सितंबर को पर्दा उठाएगी, जबकि इसकी डिलीवरी जनवरी 2023 से शुरू हो सकती है।

नई महिंद्रा एक्सयूवी400 इलेक्ट्रिक में क्या मिलेगा खास, जानेंगे यहांः

एक्सयूवी300 से बड़ी

एक्सयूवी400 ईवी आईसीई पावर्ड एसयूवी एक्सयूवी300 पर बेस्ड है, हालांकि यह इससे करीब 200 मिलीमीटर लंबी होगी। सब-4 मीटर इलेक्ट्रिक कार पर टैक्स बेनेफिट नहीं मिलने की वजह से कंपनी ने इसकी लंबाई को बढ़ाया है। ऐसे में कंपनी ने इसके बूट स्पेस और बंपर को नया डिजाइन दिया है। इसके व्हीलबेस और केबिन स्पेस एक्सयूवी300 जितना ही है जबकि इसके बूट में आपको ज्यादा स्पेस मिलने वाला है।

लुक्स

एक्सयूवी 400 इलेक्ट्रिक का डिजाइन एक्सयूवी300 से मिलता जुलता ही होगा, हालांकि इसमें ईवी स्पेसिफिक एलिमेंट्स का इस्तेमाल देखने को मिलेगा। इसमें क्लोज्ड ग्रिल के साथ ड्यूल-टोन ब्लैक और कॉपर एलिमेंट्स, नए अलॉय व्हील और कुछ अपडेट के साथ नई रियर प्रोफाइल मिलेगी। कंपनी ने अपने ऑफिशियल टीजर में इस अपकमिंग एसयूवी कार को नए ब्लू शेड में दिखाया है।

फीचर्स

महिन्द्रा एक्सयूवी 400 इलेक्ट्रिक में एक्सयूवी300 वाले फीचर्स दिए जाएंगे और इसके अलावा कुछ अतिरिक्त फीचर्स भी इसमें शामिल होंगे। हमारा मानना है कि इसमें बड़ा टचस्क्रीन सिस्टम, एड्रेनॉक्स कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, इलेक्ट्रिक सनरूफ, वेंटिलेटेड सीटें, क्रूज कंट्रोल, छह एयरबैग और मल्टीपल एक्टिव सेफ्टी फीचर्स भी दिए जा सकते हैं।

बैटरी पैक और रेंज

महिंद्रा की इस इलेक्ट्रिक गाड़ी में कई बैटरी पैक दिए जा सकते हैं जिससे इसकी अलग-अलग सर्टिफाइड ड्राइविंग रेंज होगी। इसकी अधिकतम रेंज 450 किलोमीटर के करीब हो सकती है। टाटा नेक्सन इलेक्ट्रिक मैक्स की रेंज भी इसके आसपास है।

प्राइस और कंपेरिजन

महिंद्रा एक्सयूवी 400 इलेक्ट्रिक की प्राइस करीब 15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। इसके टॉप मॉडल की कीमत 20 लाख रुपये के आसपास हो सकती है। इसका कंपेरिजन टाटा नेक्सन ईवी प्राइम और मैक्स से होगा। नेक्सन ईवी प्राइम की रेंज 312 किलोमीटर और मैक्स की रेंज 437 किलोमीटर है। नेक्सन इलेक्ट्रिक की प्राइस रेंज 14.99 लाख से 20.04 लाख रुपये के बीच है।

यह भी पढ़ें : महिंद्रा एक्सयूवी.ई8 : तस्वीरों के जरिये डालिये इस कार पर एक नज़र

द्वारा प्रकाशित

सोनू

  • 1190 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

महिंद्रा एक्सयूवी400 ईवी पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत