5 डोर महिंद्रा थार रॉक्स के साथ थार में पहली बार मिलेंगे ये 10 फीचर, देखिए पूरी लिस्ट
प्रकाशित: अगस्त 05, 2024 03:43 pm । सोनू
- Write a कमेंट
महिंद्रा थार रॉक्स को भारत के स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पेश किया जाएगा और इसकी टक्कर फोर्स गुरखा 5 डोर से रहेगी
महिंद्रा थार रॉक्स जल्द भारत में लॉन्च होने जा रही है और इसी के साथ थार गाड़ी में कई फीचर पहली बार मिलने जा रहे हैं। यहां हमनें महिंद्रा थार रॉक्स के उन 10 फीचर की लिस्ट तैयार की है जो थार में पहली बार मिलेंगेः
पैनोरमिक सनरूफ
हाल ही में महिंद्रा ने टीजर से कंफर्म किया है कि थार रॉक्स में पैनोरमिक सनरूफ मिलेगा, और यह फीचर थार में पहली बार दिया जाएगा। इससे पहले पुरानी जनरेशन थार में कोई भी सनरूफ नहीं दिया गया था और यहां तक कि 3-डोर थार में भी यह फीचर नहीं दिया गया है।
10.25-इंच टचस्क्रीन
हाल ही में अपकमिंग थार रॉक्स के मिड वेरिएंट को टेस्टिंग के दौरान देखा गया था, जिससे पता चला कि इसमें अपडेट महिंद्रा एक्सयूवी400 की तरह बड़ी 10.25-इंच टचस्क्रीन मिलेगी। यह टचस्क्रीन वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी सपोर्ट करेगी, और यह फीचर भी थार गाड़ी में पहली बार मिलने जा रहा है।
यह भी पढ़ें: 5 डोर महिंद्रा थार रॉक्स में मिल सकते हैं महिंद्रा एक्सयूवी400 ईवी वाले ये 5 फीचर, 15 अगस्त को होगी लॉन्च
फुल डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले
कई बाद कैमरे में कैद हुई फोटो से कंफर्म हो चुका है कि महिन्द्रा थार रॉक्स में फुल डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले मिलेगी, जो नई एक्सयूवी 3एक्सओ और एक्सयूवी400 ईवी वाली होगी। यह फीचर भी थार में पहली बार मिलेगा। मौजूदा थार में मल्टी-इंर्फोमेशन डिस्प्ले के साथ सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है।
ऑटो एसी
पहली बार थार रॉक्स में ऑटो एसी और रियर एसी वेंट्स जैसे पैसेंजर कंफर्ट फीचर दिए जाएंगे। इसके अलावा थार रॉक्स में सेकंड रो बेंच सीट के साथ इंटीग्रेटेड सेंटर आर्मरेस्ट भी दिया जाएगा जो लंबी यात्रा के दौरान काफी काम आता है।
वायरलेस फोन चार्जर
वायरलेस फोन चार्जर से आपको कार में चार्जिंग केबल साथ रखने की जरूरत नहीं रहती है। महिंद्रा थार रॉक्स में यह फीचर दिया जाएगा, जो पहले से कई महिन्द्रा कार में उपलब्ध है।
6 एयरबैग
भारत सरकार जल्द ही सभी कारों में छह एयरबैग स्टैंडर्ड करने की योजना बना रही है, और कई कंपनियों ने अपनी मास मार्केट गाड़ियों में 6 एयरबैग स्टैंडर्ड देने भी शुरू कर दिए हैं। महिंद्रा थार रॉक्स में भी 6 एयरबैग दिए जा सकते हैं, वहीं मौजूदा 3-डोर मॉडल की बात करें तो इसमें केवल ड्यूल फ्रंट एयरबैग दिए गए हैं।
एडीएएस
बड़ी थार में महत्वपूर्ण फीचर के तौर पर एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) भी दिया जाएगा, जो महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ में भी दिया गया है।
यह भी पढ़ें: महिंद्रा थार रॉक्स (थार 5-डोर) vs महिंद्रा थारः दोनों ऑफ रोडिंग कार में हैं ये 5 बड़े अंतर
360 डिग्री कैमरा
थार रॉक्स में 360 डिग्री कैमरा दिया जा सकता है जो तंग पार्किंग और भारी ट्रैफिक में काफी काम का फीचर साबित होता है। इसके अलावा यह फीचर हैवी ऑफ रोडिंग के दौरान भी काफी काम आ सकता है, जो आपको बाहर का क्लियर व्यू देगा और ड्राइवर को नेविगेट करने में मदद मिलेगी।
पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप
महिंद्रा थार रॉक्स में पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप फीचर दिया जा सकता है। यह मॉडर्न फीचर शहरी ग्राहकों को आकर्षित करेगा और इसके साथ इस लाइफस्टाइल एसयूवी में एक खूबी बढ़ जाएगी।
रियर डिस्क ब्रेक
कई टेस्ट मॉडल में महिंद्रा थार रॉक्स को रियर डिस्क ब्रेक के साथ देखा गया है, जो इसके प्रोडक्शन मॉडल में भी दिए जा सकते हैं।
बोनस - एलईडी हेडलाइट
थार रॉक्स में ऑल एलईडी हेडलाइट दी जाएगी, जिसकी झलक कई टीजर में भी देखी जा चुकी है। पहले थार में केवल हेलोजन यूनिट मिलती थी, जबकि इसके मुकाबले में मौजूद फोर्स गुरखा और मारुति जिम्नी में लॉन्च से ही एलईडी हेडलाइटें दी गई है। थार में एलईडी हेडलाइट मिलने से हर समय अच्छी विजिबिलिटी मिलेगी।
आपके हिसाब से 5 डोर महिंद्रा थार रॉक्स के साथ थार गाड़ी में और कौनसे फीचर पहली बार मिलेंगे? हमें कमेंट में बताइए।
यह भी देखेंः महिंद्रा थार रॉन रोड प्राइस