5 डोर महिंद्रा थार रॉक्स में मिल सकते हैं महिंद्रा एक्सयूवी400 ईवी वाले ये 5 फीचर, 15 अगस्त को होगी लॉन्च
प्रकाशित: अगस्त 02, 2024 01:43 pm । सोनू । महिंद्रा थार रॉक्स
- 424 Views
- Write a कमेंट
महिंद्रा थार रॉक्स में एक्सयूवी400 ईवी की तरह वायरलेस फोन चार्जर और ड्यूल डिजिटल डिस्प्ले समेत कई जरूरी फीचर दिए जा सकते हैं
महिंद्रा थार रॉक्स भारत में 15 अगस्त को लॉन्च होगी, और कंपनी ने इस अपकमिंग एसयूवी कार के टीजर जारी करने दिए हैं। इसके ऑफिशियल स्पेसिफिकेशन और फीचर लिस्ट की सभी जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है, हालांकि हमारा अनुमान है कि इसमें कुछ फीचर महिंद्रा एक्सयूवी400 ईवी वाले दिए जा सकते हैं। यहां हमने थार रॉक्स के उन 5 फीचर की लिस्ट तैयार की है जो इसमें एक्सयूवी400 ईवी से लिए जा सकते हैं, जिस पर आप भी डालिए एक नजरः
10.25-इंच टचस्क्रीन
हाल ही में महिंद्रा थार रॉक्स के मिड वेरिएंट के केबिन की फोटो कैमरे में कैद हुई थी, जिससे पता चला कि इसमें मौजूदा 3-डोर थार से बड़ी टचस्क्रीन मिलेगी। हमारा मानना है कि इसमें एक्सयूवी400 ईवी वाली अपडेट 10.25-इंच टचस्क्रीन यूनिट दी जा सकती है। हालांकि एक्सयूवी400 का इंफोटेनमेंट सिस्टम वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी सपोर्ट नहीं करता है, जबकि थार रॉक्स में यह फंक्शनैलिटी मिल सकती है।
फुल डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले
कुछ समय पहले थार रॉक्स को फुल डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले के साथ देखा गया था। महिंद्रा थार रॉक्स के प्रोडक्शन मॉडल में एक्सयूवी400 वाली 10.25-इंच यूनिट दी जाएगी, जिसमें नेविगेशन और टायर प्रेशर मॉनिटर जैसी जानकारी भी डिस्प्ले होगी।
यह भी पढ़ें: 5-डोर महिंद्रा थार रॉक्स का मिड वेरिएंट कैमरे में हुआ कैद, बड़ी टचस्क्रीन और रेगुलर सनरूफ मिलना हुआ कंफर्म
ड्यूल-जोन एसी
ड्यूल-जोन एसी फ्रंट पैसेंजर को अपनी जरूरत के हिसाब से इंडिविजुअल टेंपरेचर सेट करने की अनुमति देता है। यह फीचर महिंद्रा एक्सयूवी400 में लॉन्च के वक्त से दिया गया है और थार रॉक्स में भी यह फीचर दिया जा सकता है। महिन्द्रा थार रॉक्स में रियर सीट पैसेंजर कंफर्ट के लिए रियर एसी वेंट्स भी दिए जा सकते हैं।
ऑल व्हील डिस्क ब्रेक
कुछ समय पहले टेस्टिंग के दौरान थार रॉक्स को रियर डिस्क ब्रेक के साथ देखा गया था, जिससे संकेत मिले कि ये इसके प्रोडक्शन मॉडल में दिए जा सकते हैं। महिंद्रा एक्सयूवी400 ईवी में सभी पहियों पर डिस्क ब्रेक दिए गए है, ऐसे में उम्मीद है कि एक्सयूवी400 ईवी की तरह थार रॉक्स में भी ऑल व्हील डिस्क ब्रेक दिए जाएंगे।
यह भी पढ़ें: महिंद्रा थार रॉक्स में पैनोरमिक सनरूफ मिलना हुआ कंफर्म, नए टीजर में दिखी इस फीचर की झलक
वायरलेस फोन चार्जर
कार में वायरलेस फोन चार्जर मिलने से आपको चार्जिंग केबल साथ रखने की जरूरत नहीं रहती है, जो कई बार गियर बदलने में परेशानी का कारण बन जाती है। यह फीचर इन दिनों कई मास मार्केट कार में दिया जा रहा है और थार रॉक्स में भी यह फीचर दिया जा सकता है।
ये कुछ फीचर 5-डोर महिंद्रा थार रॉक्स में महिंद्रा एक्सयूवी400 ईवी वाले दिए जा सकते हैं। आप अपकमिंग महिंद्रा एक्सयूवी में एक्सयूवी400 वाले और कौनसे फीचर देखना चाहते हैं? हमें कमेंट में बताइए।
यह भी देखेंः महिंद्रा थार ऑन रोड प्राइस