Login or Register for best CarDekho experience
Login

5 डोर महिंद्रा थार रॉक्स डीलरशिप पर पहुंचना हुई शुरू, जल्द टेस्ट ड्राइव होगी शुरू

प्रकाशित: सितंबर 11, 2024 11:32 am । सोनूमहिंद्रा थार रॉक्स

थार रॉक्स में 3-डोर मॉडल के मुकाबले दो अतिरिक्त दरवाजें, नए फीचर, अपडेट डिजाइन और ज्यादा मॉडर्न केबिन मिलता है

  • थार रॉक्स एसयूवी की टेस्ट ड्राइव 14 सितंबर से शुरू होगी।

  • ऑफ रोडिंग कार की बुकिंग 3 अक्टूबर से शुरू होगी जबकि डिलीवरी दशहरा 2024 से मिलेगी।

  • यह 6 वेरिएंट्स और दो इंजन ऑप्शन में उपलब्ध है।

  • इसे रियर-व्हील-ड्राइव और फोर-व्हील-ड्राइव ऑप्शन में पेश किया गया है।

  • रियर-व्हील-ड्राइव वेरिएंट्स की कीमत 12.99 लाख रुपये से 20.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।

  • फोर-व्हील-ड्राइव वेरिएंट्स की कीमत की घोषणा होनी बाकी है।

पिछले महीने 5 डोर महिंद्रा थार रॉक्स को 12.99 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री एक्स-शोरूम पैन-इंडिया) प्राइस पर लॉन्च किया गया था। अब ये 5 डोर ऑफ रोडिंग कार डीलरशिप पर पहुंचना शुरू हो गई है और इसकी टेस्ट ड्राइव 14 सितंबर से शुरू होगी। महिन्द्रा थार रॉक्स की बुकिंग 3 अक्टूबर 2024 से ओपन होगी, जबकि ग्राहकों को एसयूवी कार की डिलीवरी 12 अक्टूबर (दशहरा 2024) से मिलेगी। अगर आप भी नजदीकी महिंद्रा डीलरशिप पर जाकर थार रॉक्स का एक्सपीरियंस लेना चाहते हैं तो उससे पहले यहां जान लें इससे जुड़ी खास बातें:

ऊपर फोटो में थार रॉक्स का टॉप मॉडल एएक्स7एल वेरिएंट नजर आ रहा है। हमारा मानना है कि इसमें 19-इंच अलॉय व्हील, पैनोरमिक सनरूफ, 360 डिग्री कैमरा और एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) दिया गया है। केबिन में ड्यूल-टोन ब्लैक और व्हाइट इंटीरियर थीम के साथ लेदरेट अपहोल्स्ट्री, और पावर्ड ड्राइवर सीट व वेंटिलेटेड फ्रंट सीट भी दी गई है।

महिंद्रा थार 5 डोर का केबिन काफी प्रीमियम है और इसमें चारों ओर सॉफ्ट-टच एलिमेंट्स दिए गए हैं। इसमें ऑटोमैटिक क्लाइमेंट कंट्रोल व वायरलेस फोन चार्जर जैसे फीचर दिए गए हैं।

इसके अलावा न्यू थार 5 डोर में 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी, 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, हरमन कार्डन साउंड सिस्टम, और पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप के साथ की-लेस एंट्री जैसे फीचर भी दिए गए हैं।

पैसेंजर सुरक्षा के लिए थार रॉक्स में 6 एयरबैग (स्टैंडर्ड), ईबीडी के साथ एबीएस, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल डिसेंट कंट्रोल, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, और इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं।

महिन्द्रा थार रॉक्स दो इंजन ऑप्शन: 2-लीटर टर्बो-पेट्रोल और 2.2-लीटर डीजल इंजन में उपलब्ध है। दोनों इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प दिया गया है। इसके इंजन स्पेसिफिकेशन इस प्रकार है:

इंजन

2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन

2.2-लीटर डीजल इंजन

पावर

162 पीएस (एमटी)/ 177 पीएस (एटी)

152पीएस (एमटी और एटी)/175 पीएस तक (4X4 एटी)

टॉर्क

330 एनएम (एमटी)/380 एनएम (एटी)

330 एनएम (एमटी और एटी)/ 370 एनएम तक (4X4 एटी)

गियरबॉक्स

6-स्पीड एमटी/6-स्पीड एटी

6-स्पीड एमटी/6-स्पीड एटी

ड्राइवट्रेन

रियर-व्हील-ड्राइव

रियर-व्हील-ड्राइव/फोर-व्हील-ड्राइव

महिंद्रा थार रॉक्स फोर-व्हील-ड्राइव वेरिएंट्स की कीमत की घोषणा होनी अभी बाकी है। वहीं थार रॉक्स रियर-व्हील-ड्राइव वेरिएंट्स की कीमत 12.99 लाख रुपये से 20.49 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री एक्स-शोरूम पैन-इंडिया) के बीच है। इसका मुकाबला फोर्स गुरखा 5-डोर से है। इसके अलावा इसे मारुति जिम्नी से बड़ी कार के तौर पर भी चुना जा सकता है।

यह भी देखें: महिंद्रा थार रॉक्स ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित

सोनू

  • 4990 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

महिंद्रा थार रॉक्स पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

Enable notifications to stay updated with exclusive offers, car news, and more from CarDekho!

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत