• English
  • Login / Register

महिंद्रा थार रॉक्स लॉन्च, कीमत 12.99 लाख रुपये से शुरू

संशोधित: अगस्त 16, 2024 01:14 pm | सोनू | महिंद्रा थार रॉक्स

  • 2K Views
  • Write a कमेंट

महिंद्रा थार रॉक्स 3-डोर मॉडल का बड़ा वर्जन है जिसे ज्यादा स्पेस और टेक्नोलॉजी के साथ पेश किया गया है

Mahindra Thar Roxx unveiled before its official launch tomorrow

  • इसमें 6-स्लेट ग्रिल, एलईडी हेडलाइट और टेल लाइट, और सी-शेप्ड एलईडी डीआरएल दी गई है।

  • केबिन में ड्यूल-टोन ब्लैक और व्हाइट थीम, और सेकंड रो में बेंच सीट के साथ सभी पैसेंजर के लिए एडजस्टेबल हेडरेस्ट दिए गए हैं।

  • इसमें दो 10.25-इंच टचस्क्रीन, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, और ऑटो एसी जैसे फीचर दिए गए हैं।

  • सुरक्षा के लिए 6 एयरबैग स्टैंडर्ड, टीपीएमएस, और एडीएएस जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं।

  • इसकी शुरुआती कीमत 12.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।

महिंद्रा थार रॉक्स भारत में लॉन्च हो गई है और इसकी कीमत 12.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। यह थार का 5 डोर वर्जन है जिसमें मौजूदा 3-डोर थार वाली ऑफ रोड टेक्नोलॉजी दी गई है। थार रॉक्स में क्या कुछ खास मिलता है, जानेंगे आगेः

एक्सटीरियर

Thar Roxx front

महिन्द्रा थार रॉक्स के अब तक कई टीजर जारी हो चुके हैं जिससे हमें इस अपकमिंग कार से जुड़ी काफी जानकारियां मिल गई थी। बड़ी थार के डिजाइन में थार के आईकॉनिक बॉक्सी शेप को बरकरार रखा गया है। इस एसयूवी कार में सी-शेप एलईडी डीआरएल के साथ एलईडी हेडलाइट और नई बॉडी कलर 6-स्लेट ग्रिल दी गई है। इसके फ्रंट बंपर पर कुछ सिल्वर एलिमेंट्स भी दिए गए हैं।

Mahindra Thar Roxx gets 19-inch alloy wheels

साइड प्रोफाइल की बात करें तो यहां आपको दो अतिरित डोर नजर आएंगे और पीछे वाले डोर हैंडल को सी-पिलर पर फिट किया गया है। इसमें राइडिंग के लिए 18-इंच ड्यूल-टोन अलॉय व्हील दिए गए हैं। थार रॉक्स में मेट रूफ भी दिया गया है जिसमें एक पैनोरमिक सनरूफ दिया गया है। कंपनी ने इसके लोअर वेरिएंट्स में सिंगल-पेन सनरूफ भी दिया है।

Mahindra Thar Roxx gets C-shaped element in tail lights

इसकी टेललाइट को सी-शेप दिया गया है और पीछे की तरफ एक टेलगेट माउंटेड स्पेयर भी व्हील दिया गया है।

केबिन

Thar Roxx rear seats

पांच दरवाजों वाली थार के केबिन में ब्लैक और व्हाइट थीम दी गई है, जबकि सीटों पर व्हाइट लेदरेट अपहोल्स्ट्री, और डैशबोर्ड पर कॉन्ट्रास्ट कॉपर स्टिचिंग के साथ ब्लैक लेदरेट रेपिंग की गई है। बड़ी थार में फ्रंट पैसेंजर के लिए भी एक सेंटर आर्मरेस्ट दिया गया है। सेकंड रो सीट के हाइलाइट फीचर में साइड में आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट माउंट, फोल्डेबल सेंटर आर्मरेस्ट, थ्री-पॉइंट सीटबेल्ट, और सभी पैसेंजर के लिए एडजस्टेबल हेडरेस्ट शामिल है।

फीचर और सेफ्टी

Mahindra Thar Roxx gets a dual-display setup

महिंद्रा थार 5 डोर में कई कंफर्ट फीचर दिए गए हैं। इसमें दो 10.25-इंच डिस्प्ले (एक डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और दूसरी इंफोटेनमेंट सिस्टम), पैनोरमिक सनरूफ, और रियर एसी वेंट्स के साथ ऑटोमैटिक एसी जैसे फीचर दिए गए हैं। इसके अलावा वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, वायरलेस फोन चार्जिंग, और पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप के साथ की-लेस एंट्री जैसे फीचर भी दिए गए हैं।

पैसेंजर की सुरक्षा के लिए 6 एयरबैग (स्टैंडर्ड), 360 डिग्री कैमरा सेटअप, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी) जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं। थार रॉक्स में एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) भी दिया गया है, जिसके तहत लेन कीप असिस्ट, और अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल जैसे फंक्शन मिलते हैं।

इंजन और ट्रांसमिशन

महिंद्रा थार रॉक्स में दो इंजन ऑप्शन दिए गए हैं, जिनके स्पेसिफिकेशन इस प्रकार हैः

इंजन ऑप्शन

2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन

2.2 लीटर डीजल

पावर

162 पीएस (मैनुअल)/177 पीएस (ऑटोमैटिक)

152 पीएस (मैनुअल)/ 175 पीएस (ऑटोमैटिक)

टॉर्क

330 एनएम (मैनुअल)/380 एनएम (ऑटोमैटिक)

330 एनएम (मैनुअल)/  370 एनएम (ऑटोमैटिक

गियरबॉक्स

6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड ऑटोमैटिक

6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड ऑटोमैटिक

ड्राइवट्रेन

रियर-व्हील-ड्राइव

4-व्हील-ड्राइव, रियर-व्हील-ड्राइव

कंपेरिजन

महिंद्रा थार रॉक्स का मुकाबला 5-डोर फोर्स गुरखा से है। इसके अलावा इसे मारुति जिम्नी से बड़े विकल्प के तौर पर भी चुना जा सकेगा।

यह भी देखेंः महिंद्रा थार ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

महिंद्रा थार रॉक्स पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience