• English
  • Login / Register

5-डोर महिंद्रा थार रॉक्स : इसे ड्राइव करने के बाद जो नजर आई खूबियों और कमियों के बारे में जानिए यहां

प्रकाशित: अगस्त 26, 2024 04:19 pm । भानुमहिंद्रा थार रॉक्स

  • 721 Views
  • Write a कमेंट

Mahindra Thar Roxx

अपने शानदार रोड प्रजेंस, प्रीमियम फीचर्स,पावरफुल इंजन और अग्रेसिव प्राइसिंग के रहते महिंद्रा थार रॉक्स लॉन्च होने के कुछ ही दिनों बाद भारत में काफी पॉपुलर हो चुकी है। बता दें कि थार रॉक्स कंपनी की ही थार 3 डोर का एक्सटेंडेड वर्जन है और हम थार रॉक्स को ड्राइव कर चुके हैं। हमें इसमें क्या आया पसंद और क्या नहीं आया पसंद, ये जानिए आगे:

खूबियां 

रोड प्रजेंस

Mahindra Thar Roxx

थार 3 डोर का रोड प्रजेंस तो अच्छा है ही वहीं थार रॉक्स का रोड प्रजेंस इससे भी अच्छा है। ये थार 3 डोर से हर मायने में बड़ी है और इसका व्हीलबेस भी 400 मिलीमीटर लंबा ​है। इसकी उंचाई भारत की कई कॉम्पैक्ट और मिड साइज फैमिली एसयूवी कारों से ज्यादा है जिनमें टाटा सफारी,एमजी हेक्टर और यहां तक कि महिंद्रा एक्सयूवी शामिल है। इन सब चीजों के रहते थार रॉक्स अपनी प्राइस रेंज में तो एक आकर्षक कार है। 

प्रीमियम केबिन 

Mahindra Thar Roxx Cabin

थार रॉक्स के केबिन में ड्यूअल टोन ब्लैक एंड व्हाइट केबिन थीम दी गई है। फोर्स गुरखा और मारुति जिम्नी के मुकाबले थार रॉक्स के डैशबोर्ड के उपरी हिस्से और डोर पैड्स में सॉफ्ट टच का इस्तेमाल किया गया है। इसके अलावा इसमें व्हाइट लैदरेट सीट्स भी दी गई है। यहां तक कि इसमें दिया गया स्टीयरिंग व्हील पर भी लैदरेट चढ़ाया गया है। इन सब चीजों से थार रॉक्स का इंटीरियर काफी प्रीमियम नजर आता है। 

फीचर लोडेड है ये कार 

Mahindra Thar Roxx Touchscreen

एक ऑफ रोड एसयूवी होने के नाते थार रॉक्स आपको फीचर के मोर्चे पर भी बिल्कुल निराश नहीं करेगी। इसमें  इंफोटेनमेंट और डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, ऑटोमैटिक एसी और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स के लिए ड्युअल 10.25-इंच स्क्रीन, पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस फोन चार्जर और 9-स्पीकर हरमन कार्डन साउंड सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 

सेफ्टी के लिए इसमें 6 एयरबैग (स्टैंडर्ड), एक 360-डिग्री कैमरा, और यहां तक ​​कि लेवल -2 एडवांस्ड ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) के तहत अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग और लेन कीप असिस्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 

बेस वेरिएंट भी है काफी फीचर लोडेड

Mahindra Thar Roxx Touchscreen

यदि आप थार रॉक्स का एंट्री लेवल वेरिएंट भी लेते हैं तो भी आपको अच्छे खासे फीचर्स मिल जाएंगे। इसके बेस वेरिएंट में एमएक्स1 तक में 10.25-इंच टचस्क्रीन, स्टीयरिंग-माउंटेड ऑडियो कंट्रोल, 4-स्पीकर साउंड सिस्टम, ऑल 4 पावर विंडो और पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप जैसे फीचर्स दिए गए हैं । सेफ्टी के लिए इसमें 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), रियर पार्किंग सेंसर और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इस वेरिएंट की इंट्रोडक्ट्री कीमत 12.99 लाख (एक्स-शोरूम पैन-इडिया) है। 

कई वेरिएंट्स में उपलब्ध

Mahindra Thar Roxx

महिंद्रा थार रॉक्स को एमएक्स और एएक्स वेरिएंट में पेश किया गया है। वहीं इन वेरिएंट्स के भी सब वेरिएंट्स भी मौजूद है जिनमें एमएक्स1,एमएक्स3 और एमएक्स3 और एएक्स3एल,एएक्स5एल और एएक्स7एल शामिल है। थार रॉक्स में टर्बो पेट्रोल और डीजल इंजन की चॉइस दी गई है जिनके साथ 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटि​क ट्रांसमिशन के विकल्प दिए गए हैं। इसके पेट्रोल वेरिएंट्स में रियर व्हील ड्राइवट्रेन दिए गए हैं जबकि डीजल इंजन के साथ ऑल व्हील ड्राइव का ऑप्शन दिया गया है। 

पावरफुल इंजन ऑप्शंस

थार रॉक्स में पेट्रोल और डीजल इंजन की चॉइस दी गई है जिनका स्पेसिफिकेशन इस प्रकार से है:

इंजन ऑप्शन

2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन

2.2 लीटर डीजल

पावर

162 पीएस (मैनुअल)/177 पीएस (ऑटोमैटिक)

152 पीएस (मैनुअल)/ 175 पीएस (ऑटोमैटिक)

टॉर्क

330 एनएम (मैनुअल)/380 एनएम (ऑटोमैटिक)

330 एनएम (मैनुअल)/  370 एनएम (ऑटोमैटिक

गियरबॉक्स

6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड ऑटोमैटिक

6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड ऑटोमैटिक

ड्राइवट्रेन

रियर-व्हील-ड्राइव

4-व्हील-ड्राइव, रियर-व्हील-ड्राइव

थार रॉक्स के पेट्रोल और डीजल वर्जन दोनों में अच्छी खासी पावर और टॉर्क दी गई है जिससे आपको किसी सिचुएशन में पावर की कमी महसूस नहीं होती है। ये इंजन लॉन्ग ड्राइव्स के लिए बने हैं और इनसे ओवरटेकिंग भी आसान हो जाती है। डीजल इंजन के मुकाबले इसका पेट्रोल इंजन ज्यादा फुर्तिला है और इन दोनों इंजन का साउंड इंसुलेशन और वाइब्रेशन भी कंट्रोल्ड नजर आता है। 

अच्छा खासा बूट स्पेस दिया गया है

Mahindra Thar Roxx boot space

एक्सटेंडेड व्हीलबेस और उंचे स्टांस की वजह से महिंद्रा थार रॉक्स में 644 लीटर का बूट स्पेस मिलता है। 

कमियां 

राइड क्वालिटी बेहतर नहीं 

Mahindra Thar Roxx Front

हमारे फर्स्ट ड्राइव एक्सपीरियंस में हमनें पाया थार रॉक्स में स्टिफ सस्पेंशन सेटअप दिया गया है जिससे इसमें साइड टू साइड मूवमेंट महसूस होता है। आपको आराम से कार में बेठे बैठे गड्ढो और स्पीड ब्रेकर्स म​हसूस हो जाता है। यहां तक कि स्मूद सड़कों पर भी आपको बॉडी रोल म​​हसूस होता है। ऐसे में यदि आप ए​क कंफर्टेबल राइड वाली एसयूवी ढूंढ रहे हैं तो इस मोर्चे पर थार रॉक्स एक अच्छी चॉइस साबित नहीं होगी।  

कम माइलेज

Mahindra Thar Roxx rear

चूंकि थार रॉक्स में पावरफुल पेट्रोल और डीजल इंजन की चॉइस दी गई है ऐसे में इनकी फ्यूल एफिशिएंसी कम है और खासतौर पर इसके ऑटोमैटिक वेरिएंट्स का माइलेज कम है। इसके पेट्रोल ऑटोमैटिक से 10 किलोमीटर प्रति लीटर से कम के माइलेज की उम्मीद रखे वहीं इसके डीजल ऑटोमैटिक से 12 किलोमीटर प्रति लीटर से कम के माइलेज की उम्मीद रखे। 

व्हाइट इंटीरियर 

Mahindra Thar Roxx Seats

थार रॉक्स में व्हाइट इंटीरियर दिया गया है जिसके गंदे रहने का ज्यादा डर बना रहता है। खासतौर पर इसमें व्हाइट रूफ लाइनर दी गई है जिसे साफ करना आसान नहीं है। हालांकि इसकी सीटें व्हाइट लेदरेट में है जिन्हें मैनेज करना और साफ करना आसान है। 

महिंद्रा थार रॉक्स की कीमत 12.99 लाख रुपये से 20.49 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री, एक्स-शोरूम) के बीच है। अभी थार रॉक्स 4-व्हील-ड्राइव वेरिएंट्स की कीमत की घोषणा होना बाकी है। इसका सीधा मुकाबला फोर्स गुरखा 5 डोर से है। इसके अलावा इसे मारुति जिम्नी से बड़ी और प्रीमियम कार के तौर पर भी चुना जा सकता है।

यह भी देखेंः महिंद्रा थार रॉक्स ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

महिंद्रा थार रॉक्स पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience