महिंद्रा थार फोर-व्हील-ड्राइव का पुराना बेस वेरिएंट फिर हो सकता है लॉन्च
प्रकाशित: मार्च 27, 2023 05:28 pm । rahul । महिंद्रा थार
- 440 Views
- Write a कमेंट
वर्तमान में महिंद्रा थार दो वेरिएंट एएक्स (ओ) और एलएक्स वेरिएंट में उपलब्ध है
- थार में बेस वेरिएंट एएक्स फोर-व्हील-ड्राइव सॉफ्ट टॉप के साथ शामिल किया जा सकता है।
- इस वेरिएंट में 2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन और 2.2-लीटर डीजल इंजन ऑप्शंस दिए जाएंगे।
- महिंद्रा की इस एसयूवी कार में 1.5-लीटर डीजल इंजन के साथ रियर-व्हील-ड्राइवट्रेन भी दी गई है।
- भारत में थार की कीमत 9.99 लाख रुपए से 16.49 लाख रुपए (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है।
महिंद्रा थार एक ऐसी एसयूवी कार है जो हमेशा सुर्ख़ियों में बनी रहती है, चाहे वह वेरिएंट्स में मॉडिफिकेशन को लेकर हो या फिर नए फीचर अपडेट मिलने को लेकर। हाल ही में लीक हुए एक आरटीओ डॉक्युमेंट से संकेत मिले हैं कि महिंद्रा थार की वेरिएंट लिस्ट में कुछ बदलाव कर सकती है। संकेत मिले हैं कि इस एसयूवी कार में पुराना बेस वेरिएंट एएक्स 4डब्ल्यूडी फिर से शामिल किया जा सकता है।
डॉक्यूमेंट में लिस्ट किए गए वेरिएंट्स
पेट्रोल |
डीजल |
एएक्स एसी 4डब्ल्यूडी 4-सीटर सॉफ्ट टॉप |
एएक्स एसी 4डब्ल्यूडी 4-सीटर सॉफ्ट टॉप |
एएक्स एएक्स बी 4डब्ल्यूडी 4-सीटर सॉफ्ट टॉप |
एएक्स (ओ) 4डब्ल्यूडी 4-सीटर कन्वर्टिबल टॉप |
एएक्स (ओ) 4डब्ल्यूडी 4-सीटर कन्वर्टिबल टॉप |
एएक्स (ओ) 4डब्ल्यूडी 4-सीटर हार्ड टॉप |
एलएक्स 4डब्ल्यूडी 4-सीटर हार्ड टॉप |
एलएक्स 4डब्ल्यूडी 4-सीटर हार्ड टॉप |
एलएक्स 2डब्ल्यूडी 4-सीटर हार्ड टॉप |
एलएक्स 4डब्ल्यूडी 4-सीटर कन्वर्टिबल टॉप |
यह भी पढ़ें: शार्क टैंक इन्वेस्टर और बोट कंपनी के को-फाउंडर अमन गुप्ता को कारों में क्या है पसंद, जानिए यहां
मौजूदा वेरिएंट लाइनअप व पावरट्रेन
वर्तमान में महिंद्रा थार दो वेरिएंट एएक्स (ओ) और एलएक्स वेरिएंट में उपलब्ध है। इस एसयूवी कार में दो इंजन ऑप्शंस: 2-लीटर टर्बो पेट्रोल (150 पीएस/320 एनएम) और 2.2-लीटर डीजल (130 पीएस/300 एनएम) दिए गए हैं। दोनों ही इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड मिलता है। इसके अलावा इसमें 6-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन भी दिया गया है। इन दोनों ही इंजन के साथ इसमें फोर-व्हील-ड्राइवट्रेन दी गई है। थार के रियर-व्हील-ड्राइव वेरिएंट्स में कम पावरफुल 1.5-लीटर डीजल इंजन (118 पीएस/300 एनएम) के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है।
कीमत व कंपेरिजन
भारत में महिंद्रा थार की कीमत 9.99 लाख रुपए से 16.49 लाख रुपए (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है। सेगमेंट में इसका मुकाबला फोर्स गुरखा और अपकमिंग मारुति जिम्नी से है। प्राइस के मोर्चे पर इसका कंपेरिजन हुंडई क्रेटा, स्कोडा कुशाक और एमजी एस्टर जैसी मोनोकॉक कॉम्पेक्ट एसयूवी कारों से भी है।
यह भी पढ़ें: भारत में अप्रैल 2023 में लॉन्च हो सकती हैं ये 5 कारें, देखिए पूरी लिस्ट
यह भी देखेंः महिन्द्रा थार ऑन रोड प्राइस