थ्री-रो सिट्रोएन सी3 टेस्टिंग के दौरान आई नज़र, 27 अप्रैल को होगी शोकेस
- सी3 बेस्ड कॉम्पेक्ट एसयूवी से भारत में 27 अप्रैल को पर्दा उठेगा।
- नई तस्वीरों में सी3 कॉम्पेक्ट एसयूवी में लगे अलॉय व्हील्स की झलक देखने को मिली है।
- सी3 कॉम्पेक्ट एसयूवी में हैचबैक कार जैसे ही डिज़ाइन एलिमेंट्स दिए जा सकते हैं।
- इसमें 1.2-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है जिसके साथ ऑटोमेटिक और मैनुअल दोनों ट्रांसमिशन ऑप्शंस मिल सकते हैं।
- भारत में थ्री-रो सिट्रोएन सी3 एसयूवी की कीमत 9 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है।
सिट्रोएन नई सी3 बेस्ड कॉम्पेक्ट एसयूवी से भारत में 27 अप्रैल को पर्दा उठाने वाली है। इस एसयूवी कार को भारत की सड़कों पर और अंतरराष्ट्रीय बाजार में टेस्टिंग के दौरान कई बार देखा जा चुका है। अब सामने आई नई तस्वीरों में इस कार की पूरी साइड प्रोफाइल देखने को मिली है। यह सी3 हैचबैक कार का ही एक्सटेंडेड वर्जन है जिसमें दो एक्स्ट्रा सीटें दी गई हैं। भारत में इसे 'सी3 एयरक्रॉस' नाम से उतारा जा सकता है।
नई तस्वीरों में क्या देखने को मिला है?
जारी हुई नई तस्वीरों से साफ स्पष्ट है कि सी3 कॉम्पेक्ट एसयूवी रेगुलर सी3 हैचबैक कार से साइज़ में बड़ी होगी। एसयूवी जैसा लुक देने के लिए इस कार की ऊंचाई को एडजस्ट किया गया लगता है।
नई फोटोज़ में इस एसयूवी कार में लगे अलॉय व्हील्स भी नज़र आए हैं जो मौजूदा सी3 हैचबैक से काफी अलग दिख रहे हैं। एक्सटीरियर पर इसमें बॉडी क्लैडिंग भी दी गई है जिसके चलते इसका लुक काफी दमदार नज़र आ रहा है। रेगुलर सी3 के मुकाबले इसकी स्टाइल में सबसे बड़ा अंतर पीछे की तरफ दिए गए दरवाजों पर देखने को मिलेगा।
यह भी पढ़ें: एक्सक्लूसिवः जल्द सिट्रोएन सी3 हैचबैक का नया और ज्यादा फीचर वाला टॉप मॉडल होगा लॉन्च
मिल सकते हैं ये फीचर्स
सिट्रोएन की इस कॉम्पेक्ट एसयूवी कार के केबिन में सी3 हैचबैक जैसा ही डैशबोर्ड लेआउट दिया जा सकता है। इसके अलावा इसमें कुछ नए कंफर्ट फीचर्स भी देखने को मिल सकते हैं। सी3 के एक्सटेंडेड वर्जन में 10 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल स्पीडोमीटर, ऑटोमेटिक एसी, रियर पार्किंग कैमरा और छह एयरबैग जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं।
यह भी पढ़ें: मेड-इन-इंडिया सिट्रोएन सी3 का एशियन और अफ्रिकन देशों में एक्सपोर्ट हुआ शुरू
पावरट्रेन
सी3 कॉम्पेक्ट एसयूवी में केवल 1.2-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन (110 पीएस/190 एनएम) दिया जा सकता है, जिसके साथ 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिल सकता है। यह सिट्रोएन का भारत में तैयार किया जाने वाला पहला मॉडल (यहां हमने ईसी3 इलेक्ट्रिक हैचबैक को काउंट नहीं किया है) हो सकता है जिसमें ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन मिल सकता है। हालांकि, अंतरराष्ट्रीय मॉडल में इस इंजन को 130 पीएस पावर ट्यूनिंग के साथ भी दिया जाता है। अनुमान है कि कंपनी ज्यादा पावर ट्यूनिंग वाला यह इंजन भारतीय मॉडल में भी दे सकती है।
कीमत व मुकाबला
भारत में सिट्रोएन सी3 कॉम्पेक्ट एसयूवी की कीमत 9 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। इसका मुकाबला हुंडई क्रेटा, किया सेल्टोस, फोक्सवैगन टाइगन, स्कोडा कुशाक, मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा, टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर और एमजी एस्टर से होगा।