2025 टाटा अल्ट्रोज फेसलिफ्ट में मारुति बलेनो के मुकाबले मिलेगा इन 7 फीचर का एडवांटेज, जानिए यहां
2025 टाटा अल्ट्रोज फेसलिफ्ट से भारत में पर्दा उठ चुका है। इस गाड़ी की डिजाइन पहले से एकदम नई है और इसमें कई सारे नए फीचर भी दिए गए हैं। मुकाबले में मौजूद मारुति बलेनो की तुलना में टाटा की इस नई हैचबैक कार में 7 नए फीचर दिए गए हैं जो इसे ऑन-रोड ज्यादा बेहतर ऑप्शन बना सकते हैं। तो चलिए जानते हैं इसके बारे में आगे :-
बड़ा इंफोटेनमेंट सिस्टम
टाटा अल्ट्रोज फेसलिफ्ट कार में 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है जो वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो को सपोर्ट करेगा। जबकि, मारुति बलेनो हैचबैक में वायरलेस कनेक्टिविटी के साथ स्मॉल 9-इंच यूनिट दी गई है। यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि अल्ट्रोज फेसलिफ्ट कार में 10.25-इंच स्क्रीन मिड-वेरिएंट क्रिएटिव से मिलेगी, जबकि इसके लोअर वेरिएंट में स्मॉल 7-इंच यूनिट दी गई है।
डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले
अल्ट्रोज फेसलिफ्ट न्यू मॉडल में फुल डिजिटल 10.25-इंच ड्राइवर डिस्प्ले दिया गया है जो ना केवल ट्रिप डाटा बल्कि नेविगेशन डायरेक्शन भी देगा। वहीं, बलेनो कार में एनालॉग डायल्स और कलर्ड मल्टी-इन्फॉर्मेशन डिस्प्ले (एमआईडी) के साथ इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है।
सनरूफ
2025 टाटा अल्ट्रोज गाड़ी में सिंगल-पेन सनरूफ दिया गया है, जो इसके बेस से ऊपर वाले प्योर वेरिएंट से मिलना शुरू होगा। जबकि, मारुति बलेनो के किसी भी वेरिएंट में सनरूफ नहीं दिया गया है। अल्ट्रोज का सनरूफ वॉइस असिस्ट फंक्शन को भी सपोर्ट करेगा, जिससे आप अपनी आवाज के जरिए इसे खोल और बंद कर सकेंगे।
यह भी पढ़ें : 2025 टाटा अल्ट्रोज फेसलिफ्ट में पुराने मॉडल के मुकाबले मिलेगा इन 5 फीचर का एडवांटेज, देखिए पूरी लिस्ट
वायरलेस फोन चार्जर
2025 टाटा अल्ट्रोज कार के टॉप वेरिएंट में फ्रंट रो पैसेंजर के लिए वायरलेस फोन चार्जर भी दिया गया है, जो मारुति बलेनो में नहीं मिलता है। लेकिन, मारुति बलेनो में अल्ट्रोज फेसलिफ्ट की तरह फ्रंट व रियर सीट पैसेंजर के लिए फास्ट-चार्जिंग टाइप-ए और टाइप-सी यूएसबी पोर्ट दिए गए हैं।
एम्बिएंट लाइटिंग
नई अल्ट्रोज फेसलिफ्ट कार में एम्बिएंट लाइटिंग फीचर दिया गया है। यह फीचर अल्ट्रोज के इंटीरियर को आकर्षक लुक देगा। जबकि, बलेनो में फ्रंट पैसेंजर के लिए फुटवेल लाइटिंग दी गई है।
एयर प्यूरीफायर
न्यू टाटा अल्ट्रोज कार में केबिन के अंदर एयर प्यूरीफायर दिया गया है जो बलेनो में नहीं मिलता है। एयर प्यूरीफायर गाड़ी में दिया जाने वाला सबसे ज्यादा काम का फीचर बन गया है खासकर उन लोगों के लिए जो खराब एयर क्वालिटी वाले शहरों में रहते हैं क्योंकि यह आपकी कार के केबिन के अंदर की हवा को बेहतर बनाने में मदद करता है।
छह एयरबैग्स (स्टैंडर्ड)
2025 टाटा अल्ट्रोज हैचबैक में छह एयरबैग्स स्टैंडर्ड दिए गए हैं, वहीं बलेनो गाड़ी में छह एयरबैग्स केवल टॉप वेरिएंट जेटा में मिलते हैं और इसके लोअर वेरिएंट में डुअल फ्रंट एयरबैग्स दिए गए हैं।
2025 अल्ट्रोज फेसलिफ्ट लॉन्च व संभावित कीमत
टाटा मोटर्स अपनी नई अल्ट्रोज कार को भारत में 22 मई 2025 को लॉन्च करेगी। इस हैचबैक कार की कीमत 7 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। फेसलिफ्ट अल्ट्रोज का मुकाबला मारुति बलेनो के अलावा टोयोटा ग्लैंजा और हुंडई आई20 जैसी प्रीमियम हैचबैक कार से रहेगा।