• English
  • Login / Register

2024 मारुति स्विफ्ट जेडएक्सआई वेरिएंट एनालिसिसः क्या इस वेरिएंट को लेना है पैसा वसूल डील?

प्रकाशित: मई 21, 2024 05:14 pm । सोनूमारुति स्विफ्ट

  • 175 Views
  • Write a कमेंट

यह न्यू स्विफ्ट का फीचर लोडेड और स्टाइलिश वेरिएंट है, और संभवतः सबसे बेस्ट चॉइस है

2024 Maruti Swift Zxi variant explained

2024 मारुति स्विफ्ट जेडएक्सआई वेरिएंट में स्विफ्ट वीएक्सआई (ओ) के मुकाबले कई प्रीमियम फीचर दिए गए हैं। इसमें कई अतिरिक्त कंफर्ट फीचर भी मिलते हैं और यह ज्यादा स्टाइलिश भी है। क्या इन अतिरिक्त फीचर के चलते 2024 स्विफ्ट टॉप मॉडल के लिए बजट बढ़ाने के बजाए इस वेरिएंट को लेना है फुल पैसा वसूल डील? जानेंगे आगेः

वेरिएंट

1.2-लीटर पेट्रोल मैनुअल

1.2-लीटर पेट्रोल एएमटी

जेडएक्सआई

8.30 लाख रुपये

8.80 लाख रुपये

जेडएक्सआई+

9 लाख रुपये

9.50 लाख रुपये

अंतर

70,000 रुपये

70,000 रुपये

स्विफ्ट जेडएक्सआई क्यों चुनें?

Maruti Swift Zxi side

वीएक्सआई (ओ) के मुकाबले 73,000 रुपये अतिरिक्त कीमत पर मारुति ने इसमें ऑटो एलईडी प्रोजेक्टर हेडलाइट, एलईडी डीआरएल, और 15-इंच अलॉय व्हील जैसे कई प्रीमियम डिजाइन एलिमेंट्स दिए हैं। इसके अलावा इसमें वायरलेस फोन चार्जिंग, रियर वेंट्स के साथ ऑटो एसी, और रियर वाइपर व वाशर जैसे फीचर भी मिलते हैं।

यहां देखिए इस वेरिएंट में क्या कुछ मिलता है खासः

 

एक्सटीरियर

इंटीरियर

कंफर्ट

इंफोटेनमेंट

सेफ्टी

हाइलाइट्स फीचर

  • ऑटो-एलईडी प्रोजेक्टर हेडलाइट

  • एलईडी डीआरएल

  • 15-इंच अलॉय व्हील

 

  • एडजस्टेबल रियर सीट हेडरेस्ट

  • 60ः40 स्प्लिट फोल्डिंग रियर सीट

  • रियर वेंट्स के साथ ऑटो एसी

  • वायरलेस फोन चार्जिंग

  • हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट

  • रियर टाइप-ए और टाइप-सी यूएसबी पोर्ट

  • 7-इंच टचस्क्रीन यूनिट

  • कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी

  • रियर वाइपर और वाशर

  • 6 एयरबैग

  • रियर डिफॉगर

अन्य फीचर

  • एलईडी टेल लाइट

  • बॉडी कलर ओआरवीएम, बंपर और डोर हैंडल

  • फेब्रिक अपहोल्स्ट्री

  • डे-नाइट आईआरवीएम (केवल एमटी)

  • रियर पार्सल ट्रे

  • बूट लैंप

  • इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल और फोल्डेबल ओआरवीएम

  • पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप

  • की-लेस एंट्री

  • वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले

  • 6-स्पीकर म्यूजिक सिस्टम

  • इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ईएसपी)

  • हिल होल्ड असिस्ट

  • आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर

जेज्ञएक्सआई प्लस वेरिएंट में मिलने वाले अतिरिक्त फीचर

  • 15-इंच ड्यूल-टोन अलॉय व्हील

  • एलईडी फ्रंट फॉग लैंप्स

  • लेदर-रेप्ड स्टीयरिंग व्हील

  • फ्रंट फुटवेल इल्लुमिनेशन

  • पावर फोल्डिंग ओआरवीएम

  • क्रूज कंट्रोल

  • कलर एमआईडी

  • 9-इंच टचस्क्रीन यूनिट

  • आर्कमी-ट्यून्ड साउंड सिस्टम

  • रिवर्स कैमरा

Maruti Swift Zxi 7-inch touchscreen

स्विफ्ट जेडएक्सआई को क्यों नहीं खरीदें?

हालांकि इस प्राइस में स्विफ्ट जेडएक्सआईएक्सआई में कई कंफर्ट फीचर मिलते हैं, लेकिन इसमें न्यू स्विफ्ट का पूरा प्रीमियम एक्सपीरियंस नहीं मिलता है, जिसका मारुति वादा करती है। स्विफ्ट के हाइलाइट फीचर जैसे बड़ी टचस्क्रीन, क्रूज कंट्रोल और रिवर्स कैमरा केवल टॉप मॉडल जेडएक्सआई प्लस में ही मिलते हैं। अगर आप स्विफ्ट को ड्यूल-टोन कलर में लेना चाहते हैं तो यह ऑप्शन भी केवल जेडएक्सआई प्लस वेरिएंट में ही दिया गया है।

वेरिएंट 

निष्कर्ष

एलएक्सआई

बेसिक फीचर्स ही दिए गए हैं इसमें लेकिन सेफ्टी पर रखा गया है ज्यादा फोकस। ज्यादा कंफर्ट फीचर्स और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के लिए वीएक्सआई वेरिएंट को चुनें। 

वीएक्सआई

न्यू स्विफ्ट का सबसे सही एंट्री लेवल वेरिएंट है ये। इसमें एएएटी गियरबॉक्स की चॉइस भी दी गई है।

वीएक्सआई (ऑप्शनल)

वीएक्सआई के मुकाबले कनेक्टेड कार फीचर के साथ कुछ एक्सट्रा फीचर्स के लिए चुना जा सकता है इसे, नहीं तो स्टाइलिश कार और बेहतर फीचर्स के लिए चुन सकते हैं इससे अगला जेडएक्सआई वेरिएंट।

जेडएक्सआई

वाजिब ज्यादा कीमत पर आने वाला ये वेरिएंट लेने की हम भी सलाह देंगे क्योंकि इसमें मिलेंगे ज्यादा टेक्नोलॉजी बेस्ड फीचर्स। स्विफ्ट का फुल प्रीमियम एक्सपीरियंस लेने के लिए स्किप कर सकते हैं ये वेरिएंट।

जेडएक्सआई+

न्यू स्विफ्ट का फुल प्रीमियम एक्सपीरियंस और ड्युअल टोन पेंट ऑप्शन के लिए चुन सकते हैं फुल फीचर लोडेड जेडएक्सआई+ वेरिएंट। 

सभी कीमत इंट्रोडक्ट्री, एक्स-शोरूम दिल्ली के अनुसार है।

यह भी देखेंः मारुति स्विफ्ट ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

मारुति स्विफ्ट पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience