Login or Register for best CarDekho experience
Login

2024 मारुति स्विफ्ट vs हुंडई ग्रैंड आई10 निओस:स्पेसिफिकेशन कंपेरिजन

प्रकाशित: मई 13, 2024 12:58 pm । भानुमारुति स्विफ्ट

मारुति स्विफ्ट को हाल ही में जनरेशन अपडेट दिया गया है जिसका डिजाइन अपडेट हुआ है और साथ ही इसमें नए फीचर्स भी दिए गए हैं और ये पहले से सेफ भी हो चुकी है। इसका सीधा मुकाबला हुंडई ग्रैंड आई10 निओस से है जो सेगमेंट की एक और फीचर लोडेड कार है। हमनें साइज,पावरट्रेन और फीचर्स के मोर्चे पर दोनों कारों को कंपेयर किया है जिसके नतीजे इस प्रकार से है:

डायमेंशंस

डायमेंशंस

2024 मारुति स्विफ्ट

हुंडई ग्रैंड आई10 निओस

लंबाई

3860 मिलीमीटर

3815 मिलीमीटर

चौड़ाई

1735 मिलीमीटर

1680 मिलीमीटर

ऊंचाई

1520 मिलीमीटर

1520 मिलीमीटर

व्हीलबेस

2450 मिलीमीटर

2450 मिलीमीटर

  • हुंडई ग्रैंड आई10 निओस के मुकाबले 2024 स्विफ्ट 45 मिलीमीटर लंबी और 55 मिलीमीटर चौड़ी है जिससे इसमें ज्यादा केबिन स्पेस मिलेगा।
  • हालांकि दोनों हैचबैक कारों की उंचाई और व्हीलबेस एकसमान है।

पावरट्रेन ऑप्शंस

स्पेसिफिकेशन

2024 मारुति स्विफ्ट

हुंडई ग्रैंड आई10 निओस

इंजन

1.2-लीटर 3-सिलेंडर पेट्रोल

1.2-लीटर 4-सिलेंडर पेट्रोल

1.2-लीटर पेट्रोल + सीएनजी

पावर

82 पीएस

83 पीएस

69 पीएस

टॉर्क

112 एनएम

114 एनएम

95.2 एनएम

ट्रांसमिशन

5-स्पीड/5-स्पीड एएमटी

5-स्पीड/5-स्पीड एएमटी

5-स्पीड एमटी

  • न्यू जनरेशन स्विफ्ट में केवल पेट्रोल इंजन का ऑप्शन दिया गया है जबकि ग्रैंड आई10 निओस में पेट्रोल और सीएनजी दोनों तरह के पावरट्रेन की चॉइस दी गई है।
  • दोनों हैचबैक कारों का पावर और टॉर्क आउटपुट भी एक जैसा है जिनमें 5 स्पीड मैनुअल और 5 स्पीड एएमटी गियरबॉक्स की चॉइस दी गई है।

  • ग्रैंड आई10 निओस के सीएनजी वेरिएंट्स में केवल 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन की ही चॉइस दी गई है और इसका पावर आउटपुट भी कम है।
  • क्लेम्ड माइलेज फिगर की बात करें तो यहां 2024 स्विफ्ट इस मोर्चे पर काफी अच्छी है नया 3 सिलेंडर पेट्रोल इंजन एएमटी ऑप्शन के साथ 25 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज निकाल देता है।

फ़ीचर हाइलाइट्स

फीचर्स

2024 मारुति स्विफ्ट

हुंडई ग्रैंड आई10 निओस

एक्सटीरियर

  • एलईडी प्रोजेक्टर हेडलाइट्स

  • एलईडी डीआरएल

  • एलईडी टेललाइट्स

  • फ्रंट एलईडी फॉग लैंप

  • 15 इंच के अलॉय व्हील

  • रूफ एंटीना

  • हलोजन प्रोजेक्टर हेडलाइट्स

  • एलईडी डीआरएल

  • एलईडी टेललाइट्स

  • 15 इंच के अलॉय व्हील

  • शार्क फिन एंटीना

इंटीरियर

  • फुल ब्लैक डैशबोर्ड

  • फैब्रिक सीट अपहोल्स्ट्री

  • लैदर रैप्ड स्टीयरिंग व्हील

  • फ़ुटवेल लाइटिंग

  • डुअल-टोन डैशबोर्ड

  • फैब्रिक सीट अपहोल्स्ट्री

  • लैदर रैप्ड स्टीयरिंग व्हील

  • फ़ुटवेल लाइटिंग

कंंफर्ट फीचर्स

  • ऑटोमैटिक ए.सी

  • रियर एसी वेंट

  • वायरलेस चार्जर

  • इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल और ऑटो-फोल्डिंग ओआरवीएम

  • सभी सीटों के लिए एडजस्टेबल हेडरेस्ट

  • टाइप ए फ्रंट यूएसबी पोर्ट

  • टाइप ए और टाइप सी यूएसबी पोर्ट

  • स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल

  • टिल्ट एडजस्टेबल स्टीयरिंग व्हील

  • हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट

  • रियर वाइपर वॉशर

  • रियर डीफॉगर

  • डे/नाइट आईआरवीएम

  • क्रूज कंट्रोल

  • ऑटोमैटिक हेडलाइट्स

  • पुश बटन इंजन स्टार्ट/स्टॉप

  • ऑटोमैटिक ए.सी

  • रियर एसी वेंट

  • वायरलेस चार्जर

  • इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल और ऑटो-फोल्डिंग ओआरवीएम

  • टिल्ट एडजस्टेबल स्टीयरिंग व्हील

  • स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल

  • हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट

  • कूल्ड ग्लव बॉक्स

  • एडजस्टेबल रियर हेडरेस्ट

  • टाइप सी फास्ट चार्जर (फ्रंट)

  • रियर वाइपर वॉशर

  • रियर डीफॉगर

  • डे/नाइट आईआरवीएम

  • ऑटोमैटिक हेडलाइट्स

  • क्रूज कंट्रोल

  • पुश बटन इंजन स्टार्ट/स्टॉप

इंफोटेनमेंट

  • 9 इंच की टचस्क्रीन

  • वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले

  • 6-स्पीकर आर्कमिस साउंड सिस्टम

  • 8 इंच की टचस्क्रीन

  • एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले

  • फ्रंट एंड रियर स्पीकर

सुरक्षा

  • 6 एयरबैग

  • इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी)

  • हिल होल्ड असिस्ट

  • रियर पार्किंग कैमरा

  • रियर पार्किंग सेंसर

  • सभी सीटों के लिए 3-पॉइंट सीट बेल्ट

  • सभी सीटों के लिए सीट बेल्ट रिमाइंडर

  • ईबीडी के साथ एबीएस

  • 6 एयरबैग

  • इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी)

  • हिल होल्ड असिस्ट

  • रियर पार्किंग कैमरा

  • रियर पार्किंग सेंसर

  • सभी सीटों के लिए 3-पॉइंट सीट बेल्ट

  • सभी सीटों के लिए सीट बेल्ट रिमाइंडर

  • ईबीडी के साथ एबीएस

  • टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस)

  • वैसे तो दोनों ही हैचबैक कारें फीचर लोडेड है मगर 2024 स्विफ्ट में ज्यादा बड़ा 9 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है जो वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो एवं एपल कारप्ले कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है और इसमें ब्रांडेड आर्कमीज 6 स्पीकर साउंड सिस्टम भी दिया गया है।
  • 2024 स्विफ्ट में एलईडी हेडलाइट्स और एलईडी फॉगलैंप्स ​भी दिए गए हैं जो ग्रैंड आई10 निओस में मौजूद नहीं है।

  • दोनों ही हैचबैक कारों में ऑटोमैटिक एसी, रियर एसी वेंट, वायरलेस चार्जर और क्रूज़ कंट्रोल जैसे फीचर्स मौजूद है।
  • सेफ्टी के लिए न्यू जनरेशन स्विफ्ट और ग्रैंड आई10 निओस दोनों में ही 6 एयरबैग्स,इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल,हिल होल्ड असिस्ट और रियर पार्किंग कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

प्राइस रेंज

2024 मारुति स्विफ्ट

हुंडई ग्रैंड आई10 निओस

6.49 लाख रुपये से लेकर 9.65 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री)

5.92 लाख रुपये से लेकर 8.56 लाख रुपये

कीमत एक्सशोरूम के अनुसार

2024 स्विफ्ट कार के मुकाबले हुंडई ग्रैंड आई10 निओस के एंट्री लेवल और टॉप वेरिएंट्स की प्राइस ज्यादा अफोर्डेबल है।

निष्कर्ष

यदि ​आप साइज ​हैचबैक लेने की प्लानिंग कर रहे हैं तो हुंडई ग्रैंड आई10 निओस और मारुति स्विफ्ट दोनों ही अच्छी चॉइस साबित होंगी मगर निओस के मुकाबले स्विफ्ट में आपको एलईडी हेडलाइट्स, एलईडी फॉग लैंप, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले के साथ एक बड़ी टचस्क्रीन जैसे फीचर्स का एडवांटेज मिल जाएगा। हालांकि इन फीचर्स के एवज में आपको निओस कार के मुकाबले स्विफ्ट के लिए ज्यादा पैसे भी खर्च करने होंगे। मगर स्विफ्ट के साथ आपको मारुति के बड़े सर्विस नेटवर्क और कम रनिंग कॉस्ट का फायदा भी मिलेगा।

हालांकि अगर आप ये फीचर्स नहीं चाहते हैं और पैसों की बचत करना चाहते हैं तो फिर ग्रैंड आई10 निओस आपके लिए परफैक्ट रहेगी। इसके अलावा यदि आपको सीएनजी हैचबैक चाहिए तो यहां आपको ये चीज सिर्फ निओस में ही मिलेगी।

द्वारा प्रकाशित

भानु

  • 230 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

मारुति स्विफ्ट पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

हुंडई ग्रैंड आई10 निओस

पेट्रोल18 किमी/लीटर
सीएनजी27 किलोमीटर/ किलोग्राम
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक
View June ऑफर

मारुति स्विफ्ट

पेट्रोल24.8 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक
View June ऑफर

ट्रेंडिंगहैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत