Login or Register for best CarDekho experience
Login

2024 मारुति डिजायर: सेडान कार के रियर सीट कंफर्ट को लेकर क्या है हमारी राय, जानिए यहां

संशोधित: नवंबर 26, 2024 03:26 pm | स्तुति | मारुति डिजायर

मारुति डिजायर कार में साइड पैसेंजर के लिए एडजस्टेबल हेडरेस्ट और दो कपहोल्डर के साथ सेंटर आर्मरेस्ट की सुविधा दी गई है, जिससे इसमें कम्फर्टेबल रियर सीट एक्सपीरियंस मिलता है

न्यू जनरेशन मारुति डिजायर भारत में लॉन्च हो चुकी है। इस गाड़ी की कीमत 6.79 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री एक्स-शोरूम पैन इंडिया) से शुरू होती है। चूंकि यह एक सेडान कार है, ऐसे में हमें उम्मीद है कि यह गाड़ी अच्छा रियर सीट कंफर्ट देती होगी, लेकिन क्या यह हमारी उम्मीदों पर खरा उतरती है? यह जानने के लिए हमनें डिजायर कार के साथ कुछ समय बिताया, जिससे हम यह पता लगा कि इसका रियर सीट कंफर्ट कैसा है।

A post shared by CarDekho India (@cardekhoindia)

क्या कुछ जानने को मिला?

टेस्ट के जरिए हमनें यह पता लगाया कि डिजायर कार की रियर सीट पर अच्छा नी-रूम स्पेस मिलता है और इसमें फ्रंट सीट के नीचे की तरफ पैरों को आराम देने के लिए अच्छा खासा स्पेस भी दिया गया है। इसका बैकरेस्ट एंगल ना ज्यादा उठा हुआ है और ना ही ज्यादा रिक्लाइनिंग है, जिससे यह गाड़ी लंबी दूरी के सफर में बेहद कम्फर्टेबल लगती है। लेकिन, स्लोपिंग रूफलाइन और सनरूफ फीचर शामिल होने के चलते इसमें पीछे वाली सीटों पर हेडरूम स्पेस अब थोड़ा कम मिलता है। इसमें रियर सीट पर छोटी हाइट वाले पैसेंजर आसानी से बैठ सकते हैं, जबकि 6 फीट या उससे ज्यादा हाइट वाले पैसेंजर को इसमें बैठने में थोड़ी परेशानी हो सकती है।

मारुति डिजायर में बड़ी विंडो और बेज इंटीरियर थीम दी गई है जिससे इसका केबिन काफी हवादार लगता है। हालांकि, इसमें दिए गए बड़े फ्रंट हेडरेस्ट पीछे वाले पैसेंजर के आगे का व्यू ब्लॉक करते हैं।

इसमें पीछे वाली सीट पर साइड पैसेंजर के लिए एडजस्टेबल हेडरेस्ट, कपहोल्डर के साथ सेंटर आर्मरेस्ट, ब्लोअर कंट्रोल के साथ एसी वेंट, स्मार्टफोन स्टोरेज एरिया, यूएसबी और टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट जैसे फीचर दिए गए हैं। सेफ्टी के लिए इसमें सभी पैसेंजर के लिए 3-पॉइंट सीटबेल्ट और आइएसोफिक्स चाइल्ड सीट एंकर दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें : सुजुकी सर्वो: वो कार जो कयासों के बावजूद भारत में क​भी नहीं हो पाई लॉन्च

अन्य फीचर

2024 मारुति डिजायर कार में 9-इंच टचस्क्रीन, एनालॉग ड्राइवर डिस्प्ले, वायरलेस फोन चार्जर और क्रूज़ कंट्रोल जैसे फीचर दिए गए हैं। इसमें सेगमेंट-फर्स्ट सिंगल पेन सनरूफ भी दिया गया है।

सुरक्षा के लिए इसमें 6 एयरबैग (स्टैंडर्ड), इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), हिल होल्ड असिस्ट और रियर पार्किंग सेंसर जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें 360-डिग्री कैमरा (सेगमेंट फर्स्ट), आइएसोफिक्स चाइल्ड सीट माउंट और सभी पैसेंजर के लिए 3-पॉइंट सीटबेल्ट भी दी गई है।

इंजन ऑप्शंस

2024 मारुति डिजायर में नई स्विफ्ट हैचबैक वाला 1.2-लीटर 3-सिलेंडर नेचुरल एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है। इस गाड़ी के साथ पेट्रोल + सीएनजी का ऑप्शन भी मिलता है। यहां देखें इसके इंजन की पूरी डिटेल:

इंजन

1.2-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन

1.2-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन + सीएनजी

पावर

82 पीएस

70 पीएस

टॉर्क

112 एनएम

102 एनएम

ट्रांसमिशन

5-स्पीड एमटी, 5-स्पीड एएमटी*

5-स्पीड एमटी

सर्टिफाइड माइलेज

24.79 किमी/लीटर (एमटी), 25.71 किमी/लीटर (एएमटी)

33.73 किलोमीटर/किलोग्राम

*एएमटी = ऑटोमेटेड मैनुअल ट्रांसमिशन

प्राइस व कंपेरिजन

नई मारुति डिजायर की कीमत 6.79 लाख रुपये से 10.14 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री एक्स-शोरूम पैन-इंडिया) के बीच रखी गई है। सेगमेंट में इसका मुकाबला हुंडई ऑरा और टाटा टिगॉर जैसी सब-4 मीटर सेडान कार से है। इसका कंपेरिजन 2024 होंडा अमेज से भी रहेगा जिसे 4 दिसंबर को लॉन्च किया जाएगा।

यह भी देखें : मारुति डिजायर ऑन रोड प्राइस

Share via

मारुति डिजायर पर अपना कमेंट लिखें

O
observer
Nov 26, 2024, 7:44:07 PM

agree that head room on rear seat is very short. If car bounces on speed breaker or pot holes, rear passengers are going to hurt their head. Head rest of front seats touches roof when seat is elevated

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

Enable notifications to stay updated with exclusive offers, car news, and more from CarDekho!

ट्रेंडिंग सेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
न्यू वैरिएंट
Rs.6.54 - 9.11 लाख*
फेसलिफ्ट
न्यू वैरिएंट
Rs.11.82 - 16.55 लाख*
न्यू वैरिएंट
Rs.6 - 9.50 लाख*
न्यू वैरिएंट
Rs.11.07 - 17.55 लाख*
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत