2024 मारुति डिजायर से उठा पर्दा, 11 नवंबर को होगी लॉन्च
प्रकाशित: नवंबर 06, 2024 12:42 pm । स्तुति । मारुति डिजायर
- 1.2K Views
- Write a कमेंट
2024 मारुति डिजायर का एक्सटीरियर नई स्विफ्ट कार से एकदम अलग है, लेकिन इसमें स्विफ्ट हैचबैक जैसा केबिन लेआउट और इंजन ऑप्शंस दिए गए हैं
-
न्यू जनरेशन डिजायर की बुकिंग 11,000 रुपए के टोकन अमाउंट के साथ फिलहाल जारी है।
-
यह गाड़ी चार वेरिएंट : एलएक्सआई, वीएक्सआई, जेडएक्सआई और जेडएक्सआई प्लस में आएगी।
-
एक्सटीरियर में स्लीक एलईडी हेडलाइट, नए अलॉय व्हील्स और नई वाय-शेप्ड एलईडी टेललाइट दी गई है।
-
इसमें स्विफ्ट वाला डैशबोर्ड लेआउट दिया गया है, लेकिन इसके केबिन में अब ड्यूल-टोन ब्लैक और बेज कलर थीम मिलती है।
-
इस गाड़ी में 9-इंच टचस्क्रीन, वायरलेस फोन चार्जर और सिंगल-पेन सनरूफ (सेगमेंट फर्स्ट) जैसे फीचर दिए गए हैं।
-
पैसेंजर सेफ्टी के लिए इसमें 6 एयरबैग (स्टैंडर्ड), इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और 360-डिग्री कैमरा जैसे फीचर दिए गए हैं।
-
इसमें स्विफ्ट हैचबैक वाला 1.2-लीटर जेड सीरीज़ 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है।
-
यह गाड़ी सीएनजी वेरिएंट में भी आएगी जिसके साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलेगा।
-
2024 मारुति डिजायर की कीमत 6.70 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है।
न्यू जनरेशन मारुति डिजायर से भारत में पर्दा उठ गया है। इस गाड़ी को 11 नवंबर को लॉन्च किया जाएगा। इसकी डिजाइन पहले से एकदम नई है और इसमें स्विफ्ट इंस्पायर्ड केबिन लेआउट दिया गया है। इस सेडान कार में न्यू स्विफ्ट वाला नया जेड सीरीज पेट्रोल इंजन दिया गया है। नई मारुति डिजायर कार चार वेरिएंट : एलएक्सआई, वीएक्सआई, जेडएक्सआई और जेडएक्सआई प्लस में आएगी। 2024 मारुति डिजायर में क्या कुछ खास मिलेगा जानेंगे इसके बारे में आगे:
नई डिजाइन
2024 मारुति डिजायर की डिजाइन अब स्विफ्ट हैचबैक से काफी अलग नजर आती है। आगे की तरफ इसमें बड़ी ग्रिल मल्टीपल हॉरिजोंटल स्लेट्स के साथ दी गई है जो स्विफ्ट की क्रोम स्ट्रिप के साथ आने वाली हनीकॉम्ब पैटर्न ग्रिल से एकदम अलग है। फ्रंट पर इसमें स्लीक एलईडी हेडलाइट दी गई है जिस पर डीआरएल्स (डेटाइम रनिंग लाइट) को हॉरिजॉन्टल लेआउट में पोज़िशन किया गया है। इसमें दमदार लुक्स वाला फ्रंट बंपर दिया गया है जिस पर अब नए स्टाइल की फॉग लैंप हाउसिंग मिलती है।
हालांकि, इसकी साइड प्रोफाइल और विंडोलाइन अभी भी पुराने वर्जन जैसी ही लगती है। राइडिंग के लिए इसमें नई डिजाइन के 15-इंच ड्यूल-टोन अलॉय व्हील्स लगे हुए हैं। पीछे की तरफ इसमें वाय-शेप्ड एलईडी टेललाइट दी गई है जिसे क्रोम एलिमेंट से कनेक्ट किया गया है।
मारुति स्विफ्ट से इंस्पायर्ड केबिन
डिजायर न्यू मॉडल का एक्सटीरियर पहले से एकदम नया है, लेकिन इसका डैशबोर्ड लेआउट स्विफ्ट हैचबैक से अभी भी काफी हद तक मिलता जुलता लगता है। स्विफ्ट कार के ऑल-ब्लैक इंटीरियर की बजाए नई डिजायर के केबिन में ड्यूल-टोन ब्लैक और बेज कलर थीम दी गई है, साथ ही इसमें डैशबोर्ड पर कई वुडन इंसर्ट मिलते हैं। इसमें स्विफ्ट और बलेनो जैसा फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील दिया गया है।
यह भी पढ़ें: नई होंडा अमेज में मिल सकते हैं ये 5 नए फीचर, देखिए पूरी लिस्ट
फीचर व सेफ्टी
नई मारुति डिजायर कार में वायरलैस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले के साथ 9-इंच टचस्क्रीन, रियर वेंट के साथ ऑटो एसी, एनालॉग ड्राइवर डिस्प्ले, वायरलेस फोन चार्जर और क्रूज़ कंट्रोल जैसे फीचर दिए गए हैं। डिजायर भारत की पहली सबकॉम्पैक्ट सेडान कार है जिसमें सिंगल-पेन सनरूफ फीचर दिया गया है।
सेफ्टी के लिए इसमें 6 एयरबैग (स्टैंडर्ड), इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी) और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें 360-डिग्री कैमरा (सेगमेंट फर्स्ट) भी दिया गया है।
इंजन
2024 मारुति डिजायर में नई स्विफ्ट हैचबैक वाला नया 1.2-लीटर 3-सिलेंडर जेड सीरीज़ वाला पेट्रोल इंजन दिया गया है जिसके स्पेसिफिकेशन कुछ इस प्रकार है:
इंजन |
1.2-लीटर 3 सिलेंडर जेड सीरीज पेट्रोल इंजन |
1.2-लीटर 3 सिलेंडर जेड सीरीज पेट्रोल-सीएनजी |
पावर |
82 पीएस |
70 पीएस |
टॉर्क |
112 एनएम |
102 एनएम |
ट्रांसमिशन |
5-स्पीड एमटी, 5-स्पीड एएमटी |
5-स्पीड एमटी |
सर्टिफाइड माइलेज |
24.79 किमी/लीटर (एमटी), 25.71 किमी/लीटर (एएमटी) |
33.73 किमी/किलोग्राम |
प्राइस व कंपेरिजन
नई मारुति डिजायर सेडान की कीमत 6.70 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। इसका कंपेरिजन न्यू जनरेशन होंडा अमेज, टाटा टिगॉर और हुंडई ऑरा से रहेगा।
यह भी देखें: मारुति डिजायर ऑन रोड प्राइस
0 out ऑफ 0 found this helpful