नई होंडा अमेज में मिल सकते हैं ये 5 नए फीचर, देखिए पूरी लिस्ट
प्रकाशित: नवंबर 05, 2024 03:55 pm । सोनू । होंडा अमेज
- 986 Views
- Write a कमेंट
नई होंडा अमेज में वायरलेस फोन चार्जर, और सनरूफ जैसे 5 नए फीचर दिए जा सकते हैं
हाल ही में नई होंडा अमेज का टीजर स्केच जारी किया गया है। माना जा रहा है कि इसके प्रोडक्शन मॉडल से 2024 समाप्त होने से पहले पर्दा उठ सकता है। यहां हमनें नई अमेज के उन 5 फीचर की लिस्ट तैयार की है जो इसे मौजूदा मॉडल से मुकाबले में आगे रखेगी:
बड़ी टचस्क्रीन
मौजूदा होंडा अमेज में 7-इंच टचस्क्रीन सिस्टम दिया गया है और इसके मुकाबले में मौजूद ज्यादातर कार में भी इसी साइज की टचस्क्रीन दी गई है, हालांकि हुंडई ऑरा में 8-इंच यूनिट मिलती है। हमारा मानना है कि नई अमेज कार में बड़ी डिस्प्ले (शायद सिटी की तरह 8-इंच स्क्रीन) दी जा सकती है।
सिंगल-पैन सनरूफ
इन दिनों कार में इस फीचर को सबसे ज्यादा अहमियत दी जा रही है और नई अमेज के साथ पहली बार इसमें एक सनरूफ फीचर शामिल हो सकता है। हमारा मानना है कि इसमें होंडा सिटी और एलिवेट की तरह सिंगल-पैन सनरूफ दिया जा सकता है।
वायरलेस फोन चार्जर
इन दिनों कार में वायरलेस फोन चार्जर की भी सबसे ज्यादा डिमांड है। इस फीचर के मिलने से कार के सेंटर कंसोल एरिया में फोन चार्जिंग केबल बिखरी हुई रहने की समस्या नहीं रहती है जो गियरशिफ्ट के दौरान कई बार परेशानी का कारण बनती है।
6 एयरबैग स्टैंडर्ड
जब होंडा ने नई सिटी सेडान और एलिवेट एसयूवी में 6 एयरबैग स्टैंडर्ड किए थे तब मौजूदा अमेज में यह फीचर शामिल नहीं किया गया था। अब हमारा मानना है कि होंडा नई अमेज के सभी वेरिएंट में 6 एयरबैग का फीचर दे सकती है।
सेमी-डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले
ज्यादातर नई कार में डिजिटल डिस्प्ले मिलने लगी है, और हमें उम्मीद है कि नई होंडा अमेज में भी डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले दी जा सकती है। हालांकि यह हुंडई ऑरा की तरह एक सेमी-डिजिटल यूनिट हो सकती है। मौजूदा अमेज की बात करें तो इसमें दो एनालॉग डायल्स के साथ सेंटर में एक छोटी कलर डिस्प्ले दी गई है।
यह भी पढ़ें: 2025 होंडा सिटी से ब्राजील में उठा पर्दा: इंडियन वर्जन से कितना अलग है इसका ये नया मॉडल, जानिए यहां
प्राइस और कंपेरिजन
2025 होंडा अमेज की कीमत 7.5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। इसका मुकाबला टाटा टिगोर, हुंडई ऑरा, और मारुति डिजायर से रहेगा।
यह भी देखें: होंडा अमेज ऑन रोड प्राइस
0 out ऑफ 0 found this helpful