2022 मारुति विटारा ब्रेजा सनरूफ के साथ आई नजर, जल्द होगी लॉन्च
नई मारुति विटारा ब्रेजा में कई नए फीचर दिए जाएंगे।
नई मारुति विटारा ब्रेजा एक बार फिर कैमरे में कैद हुई है। इस बार इस अपकमिंग कार की साफ झलक देखने को मिली है जिससे इसके एक्सटीरियर और इंटीरियर की काफी जानकारी हमारे हाथ लगी है। नई विटारा ब्रेजा कार को भारत में अगले साल लॉन्च किया जाएगा।
कैमरे में कैद हुई विटारा ब्रेजा की फोटोज पर गौर करें तो इसे नया स्टाइल दिया गया है। फ्रंट में इसमें ब्लैक एलिमेंट्स के साथ नई क्रोम ग्रिल, नए बंपर, सिल्वर स्किड प्लेट और नई हेडलाइटें दी गई हैं। इसके बोनट का शेप भी मौजूदा मॉडल से थोड़ा अलग है।
साइड प्रोफाइल की झलक हमारे सामने नहीं आई है, लेकिन यह जरूर कहा जा सकता है कि इसमें नए अलॉय व्हील दिए जाएंगे। इसकी रियर प्रोफाइल में भी कई अहम बदलाव हुए हैं। यहां नए बंपर, शार्प और होरिजोंटल टेललैंप, दोनों साइड के टेललैंप के बीच ब्रेजा बैजिंग, नए शेप की बूट लिड और लोअर नंबर प्लेट दी गई है।
न्यू विटारा ब्रेजा के केबिन में भी कई बदलाव होंगे। कैमरे में कैद हुई फोटोज के अनुसार इसमें बड़ा फ्री-स्टेंडिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, नया स्टीयरिंग व्हील (स्विफ्ट जैसा), बड़ी एमआईडी के साथ नया ड्राइवर डिस्प्ले सेटअप और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर दिए जाएंगे। इसमें दो सबसे बड़े अपडेट हुए हैं जिनमें एक है इलेक्ट्रिक सनरूफ और दूसरा है पडल शिफ्टर्स।
इन सब अपडेट के अलावा 2022 मारुति विटारा ब्रेजा में वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और मल्टीपल एयरबैग जैसे फीचर भी मिल सकते हैं। इसके मौजूदा मॉडल में ऑटोमेटिक हेडलाइटें, एलईडी फॉग लैंप्स, हिल-होल्ड कंट्रोल और रेन-सेंसिंग ऑटो वाइपर जैसे फीचर दिए गए हैं जो नए मॉडल में भी दिए जा सकते हैं।
नई ब्रेजा को नए हियरटेक प्लेटफार्म पर तैयार किया जा सकता है जिससे इसमें पैसेंजर सेफ्टी भी पहले से ज्यादा पुख्ता हो सकती है।
हमारा मानना है कि कंपनी इसके इंजन में कोई बदलाव नहीं करेगी। इस बार इसमें फैक्ट्री-फिटेड सीएनजी किट का ऑप्शन दिया जा सकता है। नई ब्रेजा में मौजूदा मॉडल वाला 104पीएस 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन, माइल्ड-हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ दिया जा सकता है। वर्तमान में इस इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल और 4-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स की चॉइस मिलती है। अनुमान लगाए जा रहे हैं कि कंपनी नई ब्रेजा में पुराने 4-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ नई यूनिट दे सकती है।
यह भी पढ़ें: मारुति 2022 में उतारेगी ये 8 नए प्रोडक्ट्स, जानिए इनके बारे में सबकुछ
नई मारुति विटरा ब्रेजा की प्राइस मौजूदा मॉडल से थोड़ी ज्यादा होगी। वर्तमान में इस मारुति कार की कीमत 7.61 लाख से 11.19 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है। सेगमेंट में इस कार कार का कंपेरिजन पहले की तरह टोयोटा अर्बन क्रूजर, महिंद्रा एक्सयूी300, हुंडई वेन्यू, टाटा नेक्सन, फोर्ड इकोस्पोर्ट, रेनो काइगर, निसान मैग्नाइट और किया सोनेट से होगा।
यह भी देखें : मारुति विटारा ब्रेजा ऑन रोड प्राइस
मारुति ब्रेजा पर अपना कमेंट लिखें
what about electric cars from Maruti....It seems petrol engines are not worth buying....Obsolete techs...Why Maruti is still clinging on to age old combustion models?