2022 मारुति बलेनो की वेरिएंट वाइज इमेज हुई लीक, 23 फरवरी को होगी लॉन्च
प्रकाशित: फरवरी 17, 2022 05:57 pm । सोनू । मारुति बलेनो
- 1.2K Views
- Write a कमेंट
2022 मारुति बलेनो की वेरिएंट वाइज इमेज लीक हुई है। इस प्रीमियम हैचबैक कार की बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी है। इच्छुक ग्राहक इसे 11,000 रुपये का टोकन अमाउंट देकर बुक करवा सकते हैं। इसकी बिक्री 23 फरवरी 2022 से शुरू होगी।
2022 बलेनो छह वेरिएंट्सः सिग्मा, डेल्टा, जेटा, जेटा (ओ), अल्फा और अल्फा (ओ) में मिलेगी। बेस मॉडल सिग्मा को छोड़कर इसके सभी वेरिएंट्स में मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स की चॉइस मिलेगी।
इन लीक हुई तस्वीरों के जरिये यहां हमने नई बलेनो कार के वेरिएंट वाइज फीचर का जिक्र किया है जो कुछ इस प्रकार हैंः-
सिग्मा
यह इसका बेस मॉडल है। लीक हुई फोटोज के अनुसार इस वेरिएंट में प्रोजेक्टर हेलोजन हेडलैंप्स, फेंडर माउंटेड इंडिकेटर्स, स्टील व्हील्स, नॉन बॉडी कलर डोर हैंडल, एलईडी टेललैंप्स और रियर विंडस्क्रीन वाइपर वाशर फीचर मिलेंगे।
इसके इंटीरियर में भी बेसिक फीचर दिए गए हैं जिनमें फ्लैट-बोटम स्टीयरिंग व्हील, एमआईडी के साथ ट्विन-पॉड एनालॉग क्लस्टर, ऑल पावर विंडो (ड्राइवर साइड ऑटो अप-डाउन), फ्रंट यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल और फोल्डेबल ओआरवीएम, सेंट्रल लॉकिंग और नया आईडल स्टार्ट-स्टॉप बटन शामिल है। इसमें फैक्ट्री फिटेड ऑडियो सिस्टम नहीं दिया गया है, हालांकि इसमें स्टीयरिंग माउंटेड फोन और वॉइस असिस्ट कंट्रोल जैसे फीचर जरूर दिए गए हैं। इसमें ऑटोमेटिक एसी और रियर डिफॉगर दिया गया है, जिसका मतलब ये है कि यह फीचर बेस वेरिएंट से ही मिलेंगे।
डेल्टा
डेल्टा वेरिएंट में व्हील कवर, ओआरवीएम माउंटेड टर्न इंडिकेटर्स, ग्रिल पर क्रोम फिनिश और बॉडी कलर डोर हैंडल दिए गए हैं। यह इसका सेकंड वेरिएंट है और इसमें फॉग लैंप्स नहीं दिए गए हैं।
इस वेरिएंट में एक टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है जो टीजर में जारी हुए 9 इंच यूनिट जैसा ही लग रहा है। इस वेरिएंट से एएमटी गियरबॉक्स (एजीएस) और हिल होल्ड असिस्ट व ईएसपी (इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम) जैसे फीचर मिलेंगे। इनके अलावा इसमें बेस वेरिएंट वाले फीचर से ज्यादा कुछ नहीं दिया गया है।
जेटा
जेटा वेरिएंट में 16 इंच सिल्वर फिनिश अलॉय व्हील और डीआरएल के साथ एलईडी हेडलैंप्स दिए गए हैं। मौजूदा बलेनो के इस वेरिएंट में अच्छे खासे फीचर्स मिलते हैं लेकिन नई बलेनो में इस वेरिएंट में भी बेसिक फॉग लैंप्स नहीं दिखे हैं।
इंटीरियर में कोई बदलाव नहीं हुआ है। इसमें वही 9 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। इसमें रियर एसी वेंट्स और 60ः40 रियर स्प्लिट सीट दी जा सकती है जिनकी झलक इन इमेज में नहीं दिखी है।
अल्फा
यह इसका टॉप मॉडल है। लीक हुई तस्वीरों में इस वेरिएंट में ड्यूल-टोन 16 इंच अलॉय व्हील, डोर हेंडल पर क्रोम फिनिश और एलईडी फॉग लैंप्स दिए गए हैं।
इसका इंटीरियर ज्यादा प्रीमियम है। इसमें नया 9 इंच स्मार्टप्ले प्रो प्लस टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, क्रूज कंट्रोल, स्टीयरिंग व्हील पर ब्रश्ड सिल्वर फिनिश और 360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर दिए गए हैं।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि नई बलेनो में छह एयरबैग, हेड्स-अप डिस्प्ले, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी (टेकोमीटर), एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी, आर्कमी ट्यून्ड साउंड सिस्टम, रियर एसी वेंट्स और रियर फास्ट चार्जर यूएसबी पोर्ट फीचर भी मिलेंगे। इनमें से कुछ फीचर टीजर इमेज में कंफर्म हो गए हैं जबकि बाकी फीचर की जानकारी लॉन्च के वक्त सामने आएगी।
यह भी पढ़ें : 2022 मारुति बलेनो के सेफ्टी फीचर्स की जानकारी हुई लीक
2022 मारुति बलेनो में 90पीएस 1.2 लीटर ड्यूलजेट पेट्रोल इंजन दिया जाएगा जिसके साथ 5-स्पीड मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स की चॉइस मिलेगी। प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट में इस कार का कंपेरिजन हुंडई आई20, टाटा अल्ट्रोज, होंडा जैज, फोक्सवैगन पोलो और टोयोटा ग्लैंजा से होगा।
यह भी देखें: मारुति बलेनो ऑन रोड प्राइस