Login or Register for best CarDekho experience
Login

2022 मारुति बलेनो की बिक्री कल होगी शुरू, जानिए क्या कुछ मिलेगा इसमें ख़ास

प्रकाशित: फरवरी 22, 2022 11:28 am । स्तुतिमारुति बलेनो

मारुति अपनी फेसलिफ्टेड बलेनो को कल लॉन्च करने वाली है। इस हैचबैक कार में कई सारे स्टाइलिंग अपग्रेड्स दिए जाएंगे और यह अपडेटेड इंजन के साथ भी आएगी, लेकिन इसमें सबसे बड़ा बदलाव नए फीचर्स का देखने को मिलेगा। आप 2022 बलेनो से जुड़ी कई सारी अहम जानकारियां अब तक प्राप्त कर ही चुके होंगे, यदि आपने नई बलेनो में दिए जाने वाले फीचर्स की जानकारी मिस कर भी दी है तो आप यह पढ़ सकते हैं :-

इंजन व ट्रांसमिशन

2022 मारुति बलेनो में 1.2-लीटर डुअलजेट पेट्रोल इंजन दिया जाएगा जो 90 पीएस की पावर जनरेट करेगा। इसमें अब माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी नहीं मिलेगी, इसकी बजाए अब इसमें इंजन के साथ आइडल स्टार्ट-स्टॉप फीचर दिया जाएगा।

अब तक मारुति की यह कार केवल सीवीटी गियरबॉक्स के साथ ही आती थी। नई बलेनो में यह गियरबॉक्स अब 5-स्पीड एजीएस (एएमटी) से रिप्लेस किया जाएगा। इसके अलावा इस कार में इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन भी मिलेगा।

माइलेज

इस कार के मैनुअल और एएमटी वेरिएंट के माइलेज फिगर 22.35 किलोमीटर/लीटर और 22.94 किलोमीटर/लीटर होंगे। वहीं, इसके प्री-फेसलिफ्ट मैनुअल और सीवीटी मॉडल्स के माइलेज फिगर क्रमशः 23.87 किलोमीटर/लीटर और 19.56 किलोमीटर/लीटर हैं।

वेरिएंट

नई बलेनो कुल छह वेरिएंट सिग्मा, डेल्टा, ज़ेटा, ज़ेटा (ओ), अल्फा और अल्फा (ओ) में आएगी। इसके नए (ओ) या ऑप्शनल वेरिएंट की डिटेल लॉन्चिंग के बाद पता चल सकेगी।

एक्सटीरियर स्टाइलिंग

नई मारुति बलेनो में हनीकॉम्ब पैटर्न वाली ग्रिल, नई डिज़ाइन की एलईडी हेडलाइटें, नई एलईडी डीआरएल्स, नए डिज़ाइन के बंपर और फॉग लैंप हाउसिंग दी गई है। इसकी अपडेटेड साइड और रियर प्रोफाइल पर नए 16-इंच के अलॉय व्हील्स, नई एलईडी टेललाइटें, नए डिज़ाइन का बंपर और रिपोज़िशन रिफ्लेक्टर्स मिलते हैं।

इंटीरियर डिज़ाइन

इस गाड़ी का केबिन भी पहले से एकदम नया है। इसमें अब नई ब्लैक और डीप ब्लू कलर थीम मिलती है। इस अपकमिंग कार में नई ट्राई-लेयर डैशबोर्ड डिज़ाइन, स्विफ्ट वाला फ्लैट बॉटम स्टीयरिंग व्हील, नया क्लाइमेट कंट्रोल पैनल और नए डिज़ाइन का इंस्ट्रूमेंट पैनल भी दिया गया है।

नए फीचर्स

फेसलिफ्टेड मारुति बलेनो में कई सारे नए फीचर्स दिए जाएंगे जिनमें कई सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स भी शामिल होंगे। इस कार में हेडअप डिस्प्ले, 360 डिग्री कैमरा, एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले से लैस बड़ा 9-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, आर्केमि ट्यून्ड साउंड सिस्टम, सुजुकी कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी रिमोट ऑपरेशन के साथ, इंटीग्रेटेड एलेक्सा सपोर्ट, रेन सेंसिंग वाइपर, क्रूज़ कंट्रोल, रियर एसी वेंट्स और 60:40 स्प्लिट फोल्डिंग रियर सीट जैसे फीचर्स मिलेंगे।

सेफ्टी

बलेनो में कई सारे नए सेफ्टी फीचर्स भी दिए जाएंगे जिनमें छह एयरबैग्स, ईएसपी (इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम) और हिल असिस्ट शामिल होंगे। यह मारुति की पहली कार और सेगमेंट की दूसरी कार होगी जिसमें हुंडई आई20 के बाद छह एयरबैग्स मिलेंगे।

कलर ऑप्शंस

मारुति अपनी नई बलेनो कार को छह कलर ऑप्शंस नेक्सा ब्लू, पर्ल आर्कटिक व्हाइट, ओप्यूलेंट रेड, ग्रेंडियोर ग्रे, लक्स बेज और स्प्लेंडिड सिल्वर में पेश करेगी। इन सभी कलर ऑप्शंस में से ब्लू और व्हाइट एकदम नए हैं।

अनुमानित प्राइस व कम्पटीशन

नई बलेनो की प्राइस प्री-फेसलिफ्टेड मॉडल से ज्यादा रखी जाएगी। अनुमान है कि इसकी कीमत 6.5 लाख रुपए से 10 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) के बीच हो सकती है। सेगमेंट में इसका मुकाबला हुंडई आई20, टाटा अल्ट्रोज़, होंडा जैज़ और फोक्सवैगन पोलो से होगा। इसके रीबैज्ड वर्जन टोयोटा ग्लैंजा को भी नया अपडेट जल्द मिलने वाला है।

यह भी पढ़ें : क्या मारुति बलेनो 2022 का इंतजार करना रहेगा बेहतर या फिर मुकाबले में मौजूद दूसरी कारें है ज्यादा अच्छी, जानिए यहां

द्वारा प्रकाशित

स्तुति

  • 523 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

मारुति बलेनो पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंगहैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत