2022 मारुति ऑल्टो के10 Vs रेनो क्विड VS मारुति एस प्रेसो VS वैगन आर VS सेलेरियो VS टियागो : प्राइस कम्पेरिज़न

प्रकाशित: अगस्त 19, 2022 06:28 pm । स्तुतिमारुति ऑल्टो के10

  • 4.6K Views
  • Write a कमेंट

नई मारुति ऑल्टो के10 भारत में लॉन्च हो गई है। इसकी प्राइस 4 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) से शुरू है। 2015 से ही इस हैचबैक कार का सीधा मुकाबला रेनो क्विड कार से है। इसके अलावा इसका कम्पेरिज़न मारुति एस-प्रेसो से भी है। ऑल्टो के10 कार टाटा टियागो, मारुति सेलेरियो और वैगन आर जैसी बड़ी कारों के मुकाबले एक अफोर्डेबल ऑप्शन है। 

प्राइस की तुलना करने से पहले नज़र डालते हैं इन हैचबैक कारों के स्पेसिफिकेशन्स पर :-  

स्पेसिफिकेशन

ऑल्टो के10 

क्विड 1-लीटर 

एस-प्रेसो 

वैगन आर

सेलेरियो 

टियागो 

इंजन 

1-लीटर 

0.8- लीटर / 1-लीटर 

1-लीटर 

1-लीटर / 1.2-लीटर 

1-लीटर 

1.2-लीटर 

पावर

67 पीएस 

54 पीएस  / 68 पीएस 

67 पीएस 

67 पीएस  / 90 पीएस 

67 पीएस 

86 पीएस 

टॉर्क

89 एनएम

72 एनएम/ 91 एनएम

89 एनएम

89 एनएम/ 113 एनएम

89 एनएम

113 एनएम

ट्रांसमिशन 

5-स्पीड एमटी / 5-स्पीड एएमटी

5-स्पीड एमटी / 5-स्पीड एएमटी

5-स्पीड एमटी / 5-स्पीड एएमटी

5-स्पीड एमटी / 5-स्पीड एएमटी

5-स्पीड एमटी / 5-स्पीड एएमटी

5-स्पीड एमटी / 5-स्पीड एएमटी

माइलेज

24.90 किमी/लीटर तक

22.25 किमी/लीटर तक

25.30 किमी/लीटर तक

25.19 किमी/लीटर तक

26.68 किमी/लीटर तक

20.09 किमी/लीटर तक

नोट : क्विड के 0.8-लीटर वेरिएंट के साथ एएमटी गियरबॉक्स नहीं दिया गया है। 

Maruti Suzuki S-Presso

अब नज़र डालते हैं नई ऑल्टो के10 और इसके मुकाबले में मौजूद कारों के मैनुअल वेरिएंट की कीमतों पर :- 

ऑल्टो के10 एमटी 

क्विड 1-लीटर 

एस-प्रेसो 

वैगन आर 

सेलेरियो 

टियागो 

स्टैंडर्ड -  4 लाख रुपए

-

स्टैंडर्ड - 4.25  लाख रुपए

-

-

-

एलएक्सआई - 4.82 लाख रुपए

आरएक्सएल - 4.74  लाख रुपए

एलएक्सआई - 4.95  लाख रुपए

-

-

-

वीएक्सआई - 5  लाख रुपए

आरएक्सएल (ओ) - 4.90  लाख रुपए

वीएक्सआई - 5.15  लाख रुपए

-

एलएक्सआई -5.25  लाख रुपए

-

वीएक्सआई+ - 5.34  लाख रुपए

आरएक्सटी - 5.34  लाख रुपए

वीएक्सआई+ - 5.49  लाख रुपए

एलएक्सआई - 5.48  लाख रुपए

-

एक्सई - 5.40  लाख रुपए

-

क्लाइंबर - 5.54  लाख रुपए

-

-

-

-

  • ऑल्टो के10 यहां सबसे अफोर्डेबल हैचबैक कार है, लेकिन इसके स्टैंडर्ड वेरिएंट में एसी और पावर स्टीयरिंग जैसे बेसिक फीचर्स भी नहीं दिए गए हैं। इसमें एसी और पावर स्टीयरिंग का अभाव है। वहीं, इसके एलएक्सआई वेरिएंट में एसी और पावर स्टीयरिंग फीचर मिलते हैं, लेकिन यह एकदम बेसिक लगते हैं। कीमत को लेकर इसका वीएक्सआई+ वेरिएंट टचस्क्रीन सिस्टम, एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले, व्हील कवर और फॉग लैंप्स जैसे फीचर्स के साथ अच्छा पैकेज साबित होता है। 

  • रेनो क्विड की शुरूआती प्राइस ऑल्टो के एलएक्सआई वेरिएंट के लगभग बराबर है। इसके बेस वेरिएंट में ऑल्टो के10 एलएक्सआई वेरिएंट जैसे फीचर्स भी मिलते हैं। यह आपको तब मिल पाएंगे जब आपको क्विड एसयूवी जैसी क्रॉसओवर स्टाइलिंग चाहिए होगी या फिर ऑल्टो के जैसी माइलेज।  

  • लेकिन, क्विड में ऑल्टो से ज्यादा फीचर्स मिलते हैं जिनमें एलईडी टेल लैंप, रियर पावर विंडो,  रियर 12 वोल्ट सॉकेट, इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल ओआरवीएम्स और रियर पार्किंग कैमरा शामिल हैं। यह सभी फीचर्स क्विड में आरएक्सटी वेरिएंट से मिल पाते हैं जिसकी प्राइस ऑल्टो वीएक्सआई+ के बराबर है। ज्यादा बेहतर लुक्स के लिए आप क्विड क्लाइंबर पर अतिरिक्त 20,000 रुपए खर्च कर सकते हैं।  

  • मारुति एस-प्रेसो में ऑल्टो के10 के जैसे ही फीचर्स दिए गए हैं , लेकिन यह ज्यादा क्रॉसओवर और टॉल हैचबैक लुक के साथ आती है। इन दोनों मारुति कारों के बीच प्राइस में अंतर 13,000 रुपए से 25,000 रुपए का है। 

  • ऑल्टो के10 टॉप वीएक्सआई+ वेरिएंट वाली प्राइस पर आप वैगन आर, सेलेरियो और टियागो के बेस वेरिएंट को भी चुन सकते हैं। ये हैचबैक एक सेगमेंट ऊपर हैं और साइज़ में भी बड़ी हैं।

  • मारुति जल्द ही ऑल्टो के10 सीएनजी को भी लॉन्च करने वाली है। ऑल्टो के10 की सभी प्रतिद्व्न्दी कारों के साथ सीएनजी ऑप्शन दिया गया है।  

    Maruti Suzuki Celerio

ऑल्टो के10 एएमटी  

क्विड 1-लीटर 

एस-प्रेसो 

वैगन आर 

सेलेरियो 

टियागो

वीएक्सआई एएमटी - 5.50 लाख रुपए 

आरएक्सटी एएमटी  5.79 लाख रुपए

वीएक्सआई (ओ) एएमटी - 5.65 लाख रुपए

-

-

-

वीएक्सआई+ एएमटी - 5.84 लाख रुपए 

क्लाइंबर एएमटी - 5.99 लाख रुपए

वीएक्सआई (ओ)+ एएमटी - 5.99 लाख रुपए

-

-

-

-

-

-

वीएक्सआई एएमटी - 6.41 लाख रुपए

वीएक्सआई एएमटी -  6.24 लाख रुपए

एक्सटीए - 6.70 लाख रुपए

  • ऑल्टो का टॉप वेरिएंट वीएक्सआई एंट्री लेवल ऑटोमिक वेरिएंट है जो यहां सबसे ज्यादा अफोर्डेबल ऑप्शन है। ऑल्टो, क्विड और एस प्रेसो के ऑटोमिक वेरिएंट की कीमतें लगभग बराबर हैं।  

  • आप 40,000 रुपए से 80,000 रुपए खर्च करके वैगन आर, सेलेरियो और टियागो के ज्यादा फीचर लोडेड ऑटोमेटिक वेरिएंट भी चुन सकते हैं। 

निष्कर्ष : 

Maruti Suzuki Wagon R

नई ऑल्टो के10 की प्राइस रेनो क्विड और एस-प्रेसो के लगभग बराबर है। इन तीनों ही कारों में एक जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं, लेकिन क्विड में ज्यादा बेहतर कम्फर्ट फीचर्स मिल पाते हैं। यह एंट्री लेवल हैचबैक कारें हैं और इस प्राइस पर इनमें कई जरूरी फीचर्स भी मिलते हैं। लेकिन, ऑल्टो के10 के टॉप वेरिएंट के मुकाबले आप सेगमेंट से ऊपर वाली वैगन आर, टियागो और सेलेरियो को चुन सकते हैं। 

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

मारुति ऑल्टो के10 पर अपना कमेंट लिखें

1 कमेंट
1
S
samuel
Aug 21, 2022, 8:42:15 PM

What you fail to mention is the new K10 automatic uses AGS while all the others are AMT.

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply
    Read Full News

    explore similar कारें

    कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

    नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

    ट्रेंडिंगहैचबैक कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience