जानिए 2022 हुंडई वेन्यू से जुड़ी सात ख़ास बातें
फेसलिफ्ट हुंडई वेन्यू भारत में 16 जून को लॉन्च हो सकती है। इस अपडेटेड मॉडल में नई एक्सटीरियर व इंटीरियर स्टाइल समेत कई नए फीचर्स दिए जाएंगे। इसके इंजन स्पेसिफिकेशन में भी कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं। नई हुंडई वेन्यू को भारत में टेस्टिंग के दौरान कई बार देखा जा चुका है जिसके चलते इसमें किए जाने वाले कई सारे बदलाव (स्पोर्टी एन लाइन मॉडल समेत) भी सामने आ चुके हैं। बता दें कि भारत पहला ऐसा मार्केट है जहां फेसलिफ्ट वेन्यू को उतारा जाएगा। नई हुंडई वेन्यू में कौन-कौनसे सात नए बदलाव किए जा सकते हैं इसके बारे में हम जानेंगे यहां :-
एक्सटीरियर स्टाइल
जारी हुए तस्वीरों के अनुसार नई वेन्यू में कई सारे स्टाइल अपग्रेड देखने को मिलेंगे। यह गाड़ी अब भी बॉक्सी लेआउट में ही आएगी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में उपलब्ध हुंडई मॉडल्स की तरह ही वेन्यू में भी फेसलिफ्ट क्रेटा और ट्यूसॉन जैसी एसयूवी कारों से इंस्पायर्ड पैरामेट्रिक ज्वैल डिज़ाइन वाली ग्रिल दी जाएगी। इस गाड़ी में नए डिज़ाइन का फ्रंट बंपर दिया जाएगा, वहीं इसकी स्प्लिट हेडलैंप स्टाइलिंग में कोई बदलाव नहीं होगा।
साइड प्रोफाइल की बात करें तो अपडेटेड वेन्यू में नए स्पोर्टी अलॉय व्हील्स दिए जाएंगे। वहीं, रियर साइड पर इसमें नए डिज़ाइन की बूट लिड व बंपर और नई एलईडी कनेक्टेड टेललाइटें दी जाएंगी। इन सभी बदलावों के चलते इसकी रियर प्रोफाइल का लुक पहले से ज्यादा मॉडर्न नज़र आएगा।
इंटीरियर स्टाइल
इसके केबिन में भी कई हल्के-फुल्के बदलाव देखने को मिलेंगे। इस अपकमिंग कार में नई डिज़ाइन की अपहोल्स्ट्री दी जाएगी, साथ ही इसके केबिन पर नई कलर थीम भी देखने को मिल सकती है। अनुमान है कि इस गाड़ी का इंटीरियर लेआउट मौजूदा मॉडल से काफी हद तक मिलता जुलता हो सकता है।
नए फीचर्स
(रेफरेंस के लिए किआ सोनेट का बड़ा 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट)
हुंडई वेन्यू सबकॉम्पेक्ट एसयूवी सेगमेंट की सबसे फीचर लोडेड कार है। हालांकि, सोनेट और टाटा नेक्सन जैसी प्रतिद्वंदियों को कड़ी टक्कर देने के लिए इसमें और भी कई सारे एडवांस फीचर दिए जा सकते हैं। नई हुंडई वेन्यू में फ्रंट वेंटिलेटेड सीटें, बड़ा 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, प्रीमियम साउंड सिस्टम (शायद बोस कंपनी) और एलईडी लाइटिंग जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं।
नए सेफ्टी फीचर्स
पैसेंजर सेफ्टी के लिए इस अपकमिंग कार में 360 डिग्री कैमरा और चार एयरबैग्स (स्टैंडर्ड) दिए जा सकते हैं। बता दें कि सोनेट में भी चार एयरबैग्स स्टैंडर्ड मिलते हैं। इस अपकमिंग कार के लोअर वेरिएंट में भी कई सारे नए सेफ्टी फीचर्स दिए जा सकते हैं।
इंजन स्पेस्फिकेशंस
2022 हुंडई वेन्यू में मौजूदा मॉडल वाले पावरट्रेन ऑप्शंस मिलने जारी रह सकते हैं :-
-
1.2-लीटर पेट्रोल के साथ 5-स्पीड मैनुअल (83 पीएस)
-
1-लीटर टर्बो पेट्रोल (120 पीएस) के साथ 6-स्पीड मैनुअल, आईएमटी (क्लचलैस मैनुअल) और 7-स्पीड डीसीटी
-
1.5-लीटर डीजल इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल (100 पीएस)
हुंडई इसमें सोनेट की तरह ही डीजल ऑटोमेटिक का ऑप्शन भी शामिल कर सकती है। सोनेट में 1.5-लीटर डीजल इंजन के साथ 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है, लेकिन यह इंजन ज्यादा पावर ट्यूनिंग (115 पीएस) के साथ आता है।
एन लाइन वर्जन
फेसलिफ्ट वेन्यू के अलावा हुंडई इस एसयूवी के एन-लाइन वर्जन को भी टेस्ट कर रही है। यह भारत में आई20 के बाद आने वाला दूसरा एन लाइन मॉडल होगा। आई20 हैचबैक की तरह ही वेन्यू एन लाइन में भी स्पोर्टी ग्रिल और अलॉय, उभरे हुए बंपर और एक्सक्लूसिव कलर ऑप्शंस जैसे कई स्पोर्टी एक्सटीरियर स्टाइल एलिमेंट्स दिए जा सकते हैं। इसका एन लाइन मॉडल रेगुलर टर्बो पेट्रोल वेरिएंट्स (120 पीएस) जितनी ही पावर जनरेट करने में सक्षम हो सकता है, लेकिन इसके सस्पेंशन और स्टीयरिंग व्हील को ज्यादा एंगेजिंग ड्राइव के लिए अपडेट किया जा सकता है।
प्राइस
भारत में नई हुंडई वेन्यू की प्राइस मौजूदा मॉडल से ज्यादा रखी जाएगी। वर्तमान में हुंडई वेन्यू की कीमत 7.11 लाख रुपए से शुरू होकर 11.83 लाख रुपए (एक्स-शोरूम दिल्ली) तक जाती है। वहीं, इसके एन लाइन मॉडल की बात करें तो यह रेगुलर वेन्यू से 50,000 रुपए से लेकर एक लाख रुपए तक महंगा हो सकता है।
यह भी पढ़ें : 2022 हुंडई वेन्यू की अनऑफिशियल बुकिंग हुई शुरू, जल्द होगी लॉन्च