• English
    • लॉगिन / रजिस्टर

    2021 स्कोडा ऑक्टाविया का प्रोडक्शन मॉडल हुआ तैयार, जल्द लॉन्च होगी ये कार

    प्रकाशित: अप्रैल 06, 2021 05:04 pm । सोनू

    1.9K Views
    • Write a कमेंट
    • नई ऑक्टाविया का सीरीज प्रोडक्शन औरंगाबाद फैक्ट्री में चल रहा है।
    • इसे अप्रैल 2021 में लॉन्च किया जाएगा।
    • इसे नया डिजाइन दिया गया है और इंटीरियर भी अपडेट हुआ है।
    • इसमें पैनोरमिक सनरूफ और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी जैसे फीचर दिए जा सकते हैं।
    • इसकी प्राइस 20 लाख रुपये के करीब रखी जा सकती है।

    2021 स्कोडा ऑक्टाविया का प्रोडक्शन मॉडल तैयार हो गया है। कंपनी ने इस कार को तैयार करना काफी पहले ही शुरू कर दिया था और अब इसकी पहली यूनिट पूरी तरह से बनकर तैयार हो गई है। भारत में इस स्कोडा कार को अप्रैल 2021 में लॉन्च किया जाएगा।

    स्कोडा इंडिया ने जानकारी दी है कि 2021 ऑक्टाविया को औरंगाबाद फैक्ट्री में तैयार किया जा रहा है। नई ऑक्टाविया का डिजाइन लेआउट पहले जैसा ही है, हालांकि कंपनी ने इसमें काफी सारे बदलाव भी किए हैं। इसमें सिंगल यूनिट हेडलैंप दिए गए है जो पहले से काफी पतले और स्टाइलिश नजर आ रहे हैं। कंपनी ने इसकी फ्रंट ग्रिल को भी अपडेट किया है। पीछे की तरफ ध्यान दें तो यहां स्पोर्टी होरिजोंटल टेल लैंप दिए गए हैं जो इसे काफी स्टाइलिश बनाते हैं।

    इसमें सुपर्ब सेडान वाला 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 190 पीएस की पावर और 320 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन के साथ इसमें केवल 7-स्पीड डीएसजी गियरबॉक्स दिया गया है। अनुमान लगाए जा रहे हैं कि कंपनी इसमें कारोक और कुशाक एसयूवी में मिलने वाला 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन भी शामिल कर सकती है, हालांकि इस बारे में अभी तक कंपनी की ओर से कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है।

    कंपनी ने इस अपकमिंग कार के केबिन को भी अपडेट किया है। इसके डैशबोर्ड पर बड़े डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और टचस्क्रीन सिस्टम को फिट किया गया है। इसमें टू-स्पोक डिजाइन वाला स्टीयरिंग व्हील दिया गया है जो स्कोडा की नई कारों में इन दिनों दिया जा रहा है। इसमें एसी वेंट को नीचे की तरफ सेंट्रल ट्यूनल के पास पोजिशन किया गया है। वहीं एम्बिएंट लाइटिंग को केबिन के चारों ओर कॉर्नर पर फिट किया गया है।

    इसमें कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, पैनोरमिक सनरूफ, वेंटिलेटेड सीट, सेमी ऑटो पार्किंग असिस्ट, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग, आठ एयरबैग और आइएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर जैसे फीचर दिए जा सकते हैं। 

    भारत में 2021 स्कोडा ऑक्टाविया की प्राइस 20 लाख से 25 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच रखी जा सकती है। सेगमेंट में इस कार के कंपेरिजन में फिलहाल हुंडई एलांट्रा है। टोयोटा कोरोला और होंडा सिविक भी इसके कंपेरिजन की गाड़ियां थी जो अब बंद हो चुकी हैं।

    यह भी पढ़ें : स्कोडा की नई सेडान कार होगी रैपिड से बड़ी और ज्यादा महंगी, होंडा सिटी को देगी टक्कर

    was this article helpful ?

    स्कोडा ऑक्टाविया पर अपना कमेंट लिखें

    और देखें on स्कोडा ऑक्टाविया

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    ट्रेंडिंग सेडान कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    *नई दिल्ली में एक्स-शोरूम प्राइस
    ×
    हमें आपके अनुभव को कस्टमाइज करने के लिए आपके शहर की आवश्यकता है