महिंद्रा एक्सयूवी700 में मिलेगा ट्विन डिस्प्ले सेटअप और ड्राइविंग मोड्स,कंपनी ने नया टीजर किया जारी
महिंद्रा एक्सयूवी700 का एक नया टीजर सामने आया है जिसमें टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ड्राइव मोड और पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर्स शोकेस किए गए हैंं। हाल ही में महिंद्रा एक्सयूवी700 बिना कवर के स्पॉट की गई है।
नई एक्सयूवी700 में ब्लैक और क्रीम इंटीरियर थीम के साथ ट्विन डिस्प्ले सेटअप दिया गया है जिसमें एक स्क्रीन टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और एक स्क्रीन फुल डिजिटल इंस्टरुमेंट पैनल के लिए दी गई है। इस एसयूवी में थ्रॉटल और स्टीयरिंग रिस्पॉन्स को बदलने के लिए 4 ड्राइविंग मोड्स: ज़िप, जैप, ज़ूम और कस्टम दिए गए हैं।
इसके अलावा इसमें डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, सोनी का 3डी साउंड, वाईफाई कनेक्टिविटी, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, ड्राइव मोड और स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल जैसे फीचर्स भी नजर आए हैं। साथ ही इसमें हाई-बीम असिस्ट, फ्लश-फिटिंग डोर हैंडल और एक एयर फिल्टर भी नजर आए हैं।
वहीं महिंद्रा इसमें सेगमेंट फर्स्ट एडीएएस (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) भी देगी। इस टेक्नोलॉजी में इमरजेंसी ब्रेकिंग, लेन-कीप असिस्ट, ब्लाइंड-स्पॉट डिटेक्शन और अडैप्टिव क्रूज़ कंट्रोल जैसे फीचर्स मौजूद होंगे।
यह भी पढ़ें:महिंद्रा एक्सयूवी700 में मिलेगी एयर फिल्टर टेक्नोलॉजी,बैक्टीरिया और वायरस को रखेगी आपसे दूर
एक्सयूवी700 में थार वाले 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल और 2.2 लीटर डीजल इंजन ज्यादा पावर ट्यूनिंग के साथ दिए जाएंगे। दोनों इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स की चॉइस मिल सकती है। इसमें ऑल-व्हील-ड्राइव का ऑप्शन भी मिलेगा।
यह भी पढ़ें:अपकमिंग महिंद्रा एक्सयूवी700 और 2022 स्कॉर्पियो एसयूवी में मिलेगा नया इंफोटेनमेंट सिस्टम
भारत में महिंद्रा एक्सयूवी700 की प्राइस 16 लाख से 22 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच रखी जा सकती है। सेगमेंट में इसका कंपेरिजन एमजी हेक्टर प्लस, टाटा सफारी और हुंडई अल्कजार से रहेगा।
महिंद्रा एक्सयूवी700 पर अपना कमेंट लिखें
Launch in between 21-28 lakhs and make sure looks attract customers because in india looks matters the most like fortuner is king of its segment on the behaved of looks
Beautiful interiors & Engg...lousy exterior... Investment in Pininfarina wasted by Mahindra!